अतिआत्मविश्वास या बढ़ती उम्र है वजह… सांसद देवेंद्र सिंह भोले का एक बयान जिससे नाराज है बीजेपी नेतृत्व

भारतीय जनता पार्टी एक अनुशासित पार्टी मानी जाती है। यहां शीर्ष नेतृत्व के हर आदेश को कार्यकर्ता से लेकर मंत्री विधायक और सांसद तक बिना कुछ सोचे समझे मानते हैं। वहीं अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने एक ऐसा बयान दे दिया है जिससे पार्टी शीर्ष नेतृत्व खफा माना जा रहा है।

MP Devendra Singh

दरअसल उन्होंने कुछ दिन पहले एक बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव का टिकट तो उनकी जेब में है। वह चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरफ से तैयार हैं।
बीजेपी सूत्रों के मुताबिक सांसद का यह बयान पार्टी नेतृत्व तक पहुंच गया है। बताया जा रहा है शीर्ष नेतृत्व ने सांसद के बयान को काफी गंभीरता से लिया है क्योंकि अभी तक किसी का भी टिकट कंफर्म नहीं हुआ और इसके बाद भी किसी सांसद का यह कह देना कि मेरी जेब में टिकट है मैं चुनाव के लिए तैयार हूं। पार्टी इसे अनुसासनहीनता मान रही है। पार्टी से जुड़े लोगों का कहना है कि सांसद के ऐसे बयान से बाकी लोगों के लिए झटका है। ऐसे समय में जब पार्टी 370 सीटें जीतने के लिए एडी चोटी का जोर लगाए है ऐसे समय इस तरह का बयान को सही नहीं माना जा रहा है।
स्थानीय नेताओं का कहना है कि सांसद का यह बयान ऐसे ही नहीं आया है। या तो यह अति आत्मविश्वास में डूबे है या फिर यह सांसद की बढ़ती उम्र का तकाजा है। क्योंकि सांसद देवेंद्र सिंह भोले लगभग 70 साल के हो चुके हैं। हालांकि इस बायन के अगले दिन सांसद ने कहा कि उन्हें मोदी और योगी का आर्शीवाद प्राप्त है, अब सवाल उठता है कि पार्टी के हर कार्यकर्ता को शीर्ष नेतृत्व उतना ही मानता है जितना सांसद और विधायकों को। ऐसे में उनका यह बयान उनके बड़बोलेपन को दिखाता है।

यह कहा था सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने:


कानपुर देहात में दिशा की बैठक में शामिल होने माती स्थित कलेक्ट्रेट सांसदपहुंचे थे। बैठक में शामिल होने के बाद वह बाहर निकले तो पत्रकारों से बात की। सांसद देवेंद्र सिंह भोले का जो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है उसमें वह कह रहे हैं कि लोकसभा का टिकट उनकी जेब में पड़ा है। चुनाव के लिए तो वह हमेशा ही तैयार रहे हैं। बूथ स्तर पर उनकी तैयारी मजबूत है। उन्होंने यहां तक कह दिया था कि वोटिंग हो जाए तो भी उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। सांसद के इस बयान के बाद टिकट को लेकर सपना देख रहे अन्य उम्मीदवारों में खलबली मच गई।

Leave a Comment