जानें क्रेडिट कार्ड से जुड़े वो सवाल, जिनके जवाब गूगल के पास भी नहीं है| Credit Card Se Jude Salwal

दोस्तों, हमसे अधिकतर लोगों के पास क्रेडिट कार्ड होने के बावजूद भी उससे जुड़े कई सवाल होते हैं. उन सवालों का जवाब जानने के लिए हम गूगल का सहारा लेते हैं. लेकिन कई बार हमें जवाब नहीं मिलते हैं. इस लेख में kreditkar.com की टीम आपको ऐसे ही सवालों के जवाब देने की कोशिश करेगी जिसके जवाब गूगल के पास भी नहीं है.

क्रेडिट कार्ड कहां-कहां यूज कर सकते हैं ?

क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन और ऑफ़लाइन शॉपिंग, तेल भरवाने, बिल जमा करने, बीमा जमा करने और रिचार्ज करने में उपयोग कर सकते हैं.

क्रेडिट कार्ड की पेमेंट की EMI बनवाने के लिए क्या मेल करें?

क्रेडिट कार्ड की पेमेंट को EMI में कन्वर्ट करने के लिए मेल करने की आवश्यकता नहीं होती है. आप क्रेडिट कार्ड की ऐप या कस्टमर केयर में कॉल कर के EMI में कन्वर्ट कर सकते हैं.

क्या सोवेरियन गोल्ड बॉन्ड के क्रेडिट कार्ड से ले सकते हैं?

नहीं, आप सोवेरियन गोल्ड बॉन्ड को क्रेडिट कार्ड की मदद से नहीं खरीद सकते हैं. सोवेरियन गोल्ड बॉन्ड खरीदने के लिए आपके बैंक खाते में पैसे होना जरुरी है.

एक बैंक के दो क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं ?

जी हाँ, आप एक बैंक के कई कार्ड ले सकते हैं बशर्त अपने पहले कार्ड की पूरी लिमिट ख़त्म न करी हो साथ ही आपने सभी पेमेंट लेट न की हो.

हमने अपना क्रेडिट कार्ड कहाँ कहाँ इस्तेमाल किया है कैसे पता करे?

आप क्रेडिट कार्ड की ऐप या नेट बैंकिंग के जरिये इसका पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको transection history चेक करनी होगी. साथ ही आप SMS द्वारा भी इसके बारे में बैंक से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

क्या हमारे क्रेडिट कार्ड की ट्रांजेक्शन हमारे बैंक की पासबुक में दिखती है? 

जी नहीं, क्रेडिट कार्ड की कोई ट्रांजेक्शन बैंक की पासबुक में नहीं दिखती है. यदि आपने अपने बैंक खाते से क्रेडिट कार्ड की राशि जमा करी है तो वो ज़रूर आपकी पासबुक में दिखाई देगी.

क्रेडिट कार्ड से पेट्रोल कैसे खरीदें?

क्रेडिट कार्ड से पेट्रोल खरीदना बहुत आसान है. यह प्रक्रिया बिल्कुल AMT कार्ड जैसी ही है. आपको किसी भी पेट्रोल पंप में जाकर अपना कार्ड देना होगा और जितनी भी राशि का तेल भरवाना है. वह राशि कार्ड मशीन में कार्ड डालने के बाद भरनी होगी.

कई सारे क्रेडिट कार्ड को एक एप्लीकेशन के माध्यम से रखने का तरीका

आप कई सारे क्रेडिट कार्ड को Cred app की मदद से एक साथ रख सकते हैं. इस एप की मदद से सभी क्रेडिट कार्ड की जानकरी एक साथ मिल जाएगी. साथ ही एप आपको अन्य चीजों के बारे में भी अपडेट देती रहेगी.

यह वेबसाइट 2021 में कमल जोशी(Kamal Joshi) के द्वारा बनाई गई है. कमल जोशी पिछले 6 सालों में अलग-अलग मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके हैं. उन्होंने किसानों और फाइनेंस संबधित कई रिपोर्ट्स पर काम किया है साथ ही उनके द्वारा लिखे गए लेख विश्वसनीयता की हर कसौटी पर खरे उतरते हैं.

Leave a Comment