दोस्तों पेट्रोल और डीजल की कीमत को लेकर देशभर में हाहाकार मचा है। कीमत 100 रुपये के आस-पास है, लेकिन आप चाहें तो सालभर में 50 लीटर पेट्रोल बिल्कुल मुफ्त में ले सकते हैं। यह एचडीएफसी इंडियन ऑयल क्रेडिट कार्ड (HDFC Indian Oil Credit Card benefits in hindi) के जरिए पेमेंट करने पर संभव है। एचडीएफसी बैंक ने इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के साथ मिलकर एक क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है।
इस क्रेडिट कार्ड की मदद से आप सालभर में 50 लीटर फ्यूल मुफ्त में हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा इस कार्ड का इस्तेमाल करके आप हर दिन ग्रॉसरी और बिल पेमेंट में आकर्षक छूट भी पा सकते हैं। तो चलिए देखते हैं एचडीएफसी इंडियन ऑयल क्रेडिट कार्ड क्या हैं और इसके फायदे क्या–क्या हैं(HDFC Indian Oil Credit Card Benefits in Hindi) दोस्तों आज हम आप सभी लोगो को इस क्रेडिट कार्ड के बारे में विस्तार पूर्वक बताएंगे।
एचडीएफसी इंडियन ऑयल क्रेडिट कार्ड क्या है ?
एचडीएफसी और इंडियन ऑयल ने सितंबर 2019 में एक सह-ब्रांडेड फ्यूल क्रेडिट कार्ड यानि HDFC Indian Oil Credit Card लॉन्च किया। यह क्रेडिट कार्ड नॉन मेट्रो शहरों और कस्बों के लिए लॉन्च किया गया है। और इसे Visa और Rupay वेरिएंट में पेश किया जाता है। इस कार्ड का उपयोग करके, आप सभी प्रकार के खर्चो पर फ्यूल पॉइंट्स प्राप्त कर सकते हैं। इंडियन ऑयल के सहयोग से लॉन्च किया गया यह HDFC क्रेडिट कार्ड फ्यूल खर्च पर अधिक बचत करने के लिए सबसे अच्छे क्रेडिट कार्डों में से एक है।
आप इस कार्ड से सालाना 50 लीटर तक मुफ्त फ्यूल कमा सकते हैं। इसके अतिरिक्त, आप अपने फ्यूल खर्च पर फ्यूल सरचार्ज छूट का भी लाभ उठा सकते हैं। इंडियन ऑयल एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए 27000 से ज्यादा IOCL आउटलेट्स पर ‘फ्यूल पॉइंट्स’ हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा अन्य खर्चों जैसे ग्रॉसरी, बिल पेमेंट, यूटिलिटी, शॉपिंग आदि पर भी फ्यूल पॉइंट कमाए जा सकते हैं। इसका मतलब है कि सालाना 50 लीटर तक का फ्यूल फ्री इन पॉइंट्स के दम पर फ्री में हासिल किया जा सकता है।
एचडीएफसी इंडियन ऑयल क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या–क्या हैं(HDFC Indian Oil Credit Card benefits in hindi)
कार्डधारक कुल खर्च किए गए पैसे का 5 फीसदी आईओसीएल कार्ड से हासिल कर सकते हैं। पहले छह महीनों में प्रति माह आपको अधिकतम 250 फ्यूल अंक तक मिलेंगे। इसके बाद अगले छह महीनों में प्रति माह अधिकतम 150 फ्यूल अंक दिए जाएंगे।
· कार्डधारकों को ग्रॉसरी खरीदारी और बिल पेमेंट पर 5 फीसदी फ्यूल पॉइंट्स मिल सकते हैं। मगर हर कैटेगरी पर प्रति माह अधिकतम 100 फ्यूल अंक ही मिलेंगे। साथ ही लेन-देन न्यूनतम 150 रु की होनी चाहिए।
· कार्डधारकों को 1 प्रतिशत फ्यूल सरचार्ज छूट भी मिलेगी। आपको इस तरह अधिकतम 250 रुपये प्रति स्टेटमेंट साइकिल की छूट मिलेगी।
· नुकसान या धोखाधड़ी के ट्रांजेक्शन की तुरंत रिपोर्ट करने पर जीरो लॉस्ट कार्ड लायबिलिटी कवर की पेशकश की जाती है।
· कार्ड नेट बैंकिंग के माध्यम से फ्यूल पॉइंट्स का सुविधाजनक कन्वर्शन प्रदान करता है।
· पहले 90 दिनों में 20,000 रुपये और उससे अधिक खर्च करें और प्रथम वर्ष की मेम्बरशिप फीस से छूट प्राप्त करें।
· पिछले वर्ष में 50,000 रुपये और उससे अधिक खर्च पर आपके कार्ड की रिन्यूअल फीस माफ़ कर दी जाती है।
· आपके ईंधन ट्रांजेक्शन पर 1% सरचार्ज छूट (अधिकतम 250 रुपये प्रति स्टेटमेंट साइकिल)। यह 400 रुपये के न्यूनतम ट्रांजेक्शन मूल्य पर लागू होता है।
· इस क्रेडिट कार्ड से प्राप्त फ्यूल पॉइंट्स जमा होने की तारीख से दो साल के लिए वैलिड होते हैं।
· इस क्रेडिट कार्ड को खरीदने की तारीख से 50 दिनों तक की ब्याज मुक्त क्रेडिट अवधि प्राप्त करें।
· इंडियनऑयल के आउटलेट पर फ्यूल पॉइंट के रूप में आपके खर्च का 5% (पहले 6 महीनों में प्रति माह अधिकतम 250 फ्यूल पॉइंट, कार्ड जारी होने के 6 महीने बाद अधिकतम 150 फ्यूल पॉइंट) प्राप्त करें।
· किराना और बिल पेमेंट पर फ्यूल पॉइंट के रूप में आपके खर्च का 5% (प्रत्येक श्रेणी पर प्रति माह अधिकतम 100 फ्यूल पॉइंट) प्राप्त करें।
· अन्य सभी खरीदारियों पर खर्च किए गए प्रत्येक 150 रुपये के लिए 1 ईंधन पॉइंट प्राप्त करें।
इस क्रेडिट कार्ड से तेल भरवाने पर जेब खाली होने की बजाय भरेगी
जानें क्रेडिट कार्ड से जुड़े वो सवाल, जिनके जवाब गूगल के पास भी नहीं है
क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने से पहले जान लें नियम
मिल रहे हैं अमेज़न कूपन, ट्रिप वाउचर समेत अन्य कई लाभ, SBI के इस क्रेडिट कार्ड के बारे में जानें
एचडीएफसी इंडियन ऑयल क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं क्या है(What are the features of HDFC Indian Oil Credit Card)
- सालाना 50 लीटर तक मुफ्त ईंधन प्राप्त कर सकते हैं।
- इंडियनऑयल आउटलेट्स पर अपने खर्च का 5% फ्यूल पॉइंट के रूप में प्राप्त करें (पहले 6 महीनों में प्रति माह अधिकतम 250 फ्यूल पॉइंट, कार्ड जारी होने के 6 महीने बाद अधिकतम 150 फ्यूल पॉइंट)
- किराने का सामान और बिल भुगतान पर अपने खर्च का 5% फ्यूल पॉइंट के रूप में प्राप्त करें। (प्रत्येक श्रेणी पर प्रति माह अधिकतम 100 फ्यूल पॉइंट)
- अन्य सभी खरीदारी पर खर्च किए गए प्रत्येक ₹150 पर 1 फ्यूल पॉइंट प्राप्त करें।
एचडीएफसी इंडियन ऑयल क्रेडिट कार्ड लेने के लिए कौन–कौन आवेदन कर सकता है?
- आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
- आवेदन कर्ता की आयु कम से कम 21वर्ष की होनी चाहिए।
- आवेदन कर्ता की आयु 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- आवेदन कर्ता की आय का एक रेगुलर सोर्स होना चाहिए।
- आवेदन कर्ता की न्यूनतम सैलेरी 12000 रु होनी चाहिए।
- आवेदन कर्ता का पिछला क्रेडिट स्कोर और क्रेडिट इतिहास अच्छा होना चाहिए। इसके अतिरिक्त उसे पते, पहचान और आय का प्रमाणपत्र देना पड़ता है।
एचडीएफसी इंडियन ऑयल क्रेडिट कार्ड लेने के लिए कौन–कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी
- प्रूफ ऑफ़ आइडेंटिटी (PAN Card, Aadhar Card, Driver’s License, Passport) इनमे से कोई एक आपको देना पड़ेगा।
- प्रूफ ऑफ़ एड्रेस (Aadhar Card, Driver’s License, Passport) इनमे से कोई एक आपको देना पड़ेगा।
- प्रूफ ऑफ़ इनकम (Latest Salary Slip, Last 3 Months Bank Statement) इनमे से कोई एक आपको देना पड़ेगा।
निष्कर्ष
दोस्तों अब आप समझ चुके होंगे कि एचडीएफसी इंडियन ऑयल क्रेडिट कार्ड क्या है और HDFC Indian Oil Credit Card benefits in हैं.
अगर यह पोस्ट आपके लिए महत्वपूर्ण रही हो और इसे आपको जरूर मदद मिली होगी अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया है तो उसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और फिर भी आपको कोई समस्या आती है तो हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।
1 thought on “इस क्रेडिट कार्ड पर मिल रहा है 50 लीटर मुफ्त पेट्रोल|HDFC Indian Oil Credit Card Benefits in Hindi”