कोटक महिंद्रा बैंक सरकारी है या प्राइवेट |Kotak Bank Sarkari Hai Ya Private

कोटक महिंद्रा बैंक सरकारी है या प्राइवेट,Kotak Bank Sarkari Hai Ya Private:हम सभी ने कोटक महिंद्रा बैंक का नाम सुना है. लेकिन अधिकतर लोग इस बैंक के बारे में बहुत कुछ नहीं जानते हैं. लोग अक्सर इस बैंक के बारे में गूगल पर सवाल करते हैं ये बैंक सरकारी है या प्राइवेट(kotak mahindra bank sarkari hai ya private). इस लेख में हम आपको बतायेंगे आखिर कोटक बैंक है क्या ?. साथ ही इस लेख में बैंक के द्वारा दी जाने वाली अतिरिक्त सर्विसेज के बारे में भी ज्ञान देंगे.

ये भी पढ़ें:घर बैठें-बैठें कोटक महिंद्रा बैंक की स्टेटमेंट निकालने के 4 सबसे आसान तरीके, Kotak Mahindra Bank Ka Statement Kaise Nikale

कोटक महिंद्रा बैंक सरकारी है या प्राइवेट(Kotak Mahindra Bank Sarkari Hai Ya Private)

kotak mahindra bank sarkari hai ya private
Kotak Bank Sarkari Hai Ya Private

कोटक महिंद्रा बैंक देश के प्रमुख प्राइवेट बैंक्स में से एक है. यह बैंकिंग सर्विसेज देने के अतिरिक्त बीमा, डीमेट अकाउंट और इन्वेस्ट सेक्टर में भी मौजूद है. यदि कोटक महिंद्रा बैंक की विश्वसनीयता की बात करें तो इस बैंक ने देश की जनता के बीच एक अच्छी शाख बनाई हुई है. यह बैंक खुद को अपडेट करने के मामले में भी काफी आगे है फिर वो चाहे ऑनलाइन खाता खोलना हो या इंटरनेट बैंकिंग. सभी में इस बैंक ने बेहतरीन सर्विस को लोगों के बीच पहुँचाया है. यह बैंक कितना बड़ा है इसका अनुमान इसमें काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या से लगाया जा सकता है. इस बैंक इस वक़्त 70 हज़ार ज्यादा लोग काम कर रहे हैं.

कोटक महिंद्रा बैंक की स्थापना कब हुई थी (Kotak Mahindra Bank Ki Sthapana Kab Hui)

कोटक महिंद्रा बैंक की स्थापना साल 1985 में हुई थी. इस बैंक के संस्थापन उदय कोटक हैं. इनके परिवार का पारंपरिक व्यवसाय कपास का था लेकिन उन्होंने उसे छोड़ बैंकिंग क्षेत्र में हाथ अजमाया और आज देश सफलतम बैंकर में से एक हैं. इनका पूरा नाम उदय सुरेश कोटक हैं. ये कई बार देश के 10 सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में आ चुके हैं.

कौन है उदय कोटक ?

उदय कोटक एक सफल बैंकर ही नहीं देश के अरबपतियों लिस्ट में भी शुमार हैं. कोटक बैंक को जमीन से आसमान तक ले जाने का श्रेय इन्हें ही जाता है. उदय कोटक एक भारतीय बैंकर, कार्यकारी महाप्रबंधक और कोटक महिंद्रा बैंक के प्रबंध निदेशक हैं. पिछले 37 सालों में कोटक बैंक ने कई उतार चड़ाव देखे हैं लेकिन उदय ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. वो लगातार कामयाबी के झंडे गाड़ते रहे हैं. अपने शुरुवाती दिनों में उदय के एक सफल क्रिकेटर बनना चाहते थे लेकिन एक बॉल ने इनका यह सपना हमेशा के लिए तोड़ दिया. दरअसल कोटक को बचपन में क्रिकेट खेलने के दौरान चोट लग गयी थी. जब वो बल्लेबाजी कर रहे थे एक बॉल उनके बेट पर न लगकर उनके सर पर लग गयी. तब से उन्होंने क्रिकेटर बनने का सपना छोड़ दिया.

कोटक महिंद्रा बैंक कैसा बैंक है(Kotak Mahindra Bank Kaisa Hai)

कोटक बैंक देश का तीसरा सबसे बड़ा प्राइवेट हैं. इसका नंबर HDFC और ICICI के बाद आता है. यह सुविधाएँ देने के मामले में एक बेहतरीन बैंक हैं. यदि सुरक्षा के लिहाज से देखा जाये तो बैंक की पूंजी लगातार बढ़ रही है.

कोटक बैंक की कितनी ब्रांच हैं ?

कोटक बैंक की 1600 से ज़्यादा ब्रांच हैं.

कोटक बैंक का मुख्यालय कहाँ है ?

बैंक का मुख्यालय मुंबई, महारास्ट्र में है.

कोटक बैंक में खाता खोला जा सकता है ?

जी हाँ कोटक बैंक में ऑनलाइन खाता खोला जा सकता है.

Kotak Mahindra Bank Kya Hai

कोटक महिंद्रा बैंक एक प्राइवेट बैंक है. पूंजी और ब्रांच के लिहाज से यह देश तीसरा सबसे बड़ा बैंक है.

निष्कर्ष

दोस्तों यह लेख kotak mahindra bank sarkari hai ya private के बारे विस्कृत जानकारी देता है. आपको यह लेख कैसा लगा कमेंट कर के ज़रूर बताएं.