एलआईसी में कितना जमा करने पर कितना मिलेगा, 4 प्लान्स का विश्लेषण

एलआईसी में कितना जमा करने पर कितना मिलेगा: आज के दौर में हर कोई अपनी सामर्थ्य के अनुसार कहीं ना कहीं निवेश करता ही है. जिन्हें निवेश के बारे में अच्छी जानकारी होने के साथ ही रिस्क लेने की क्षमता भी होती है वे लोग शेयर मार्केट या म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं. जिन्हें निवेश के मामले में थोड़ी कम जानकारी और वे सुरक्षित के साधनों का चुनाव करते हैं जिनमें f&d एलआईसी पीपीएफ और अन्य सरकारी योजनाएं शामिल हैं.

यदि आपने भी सुरक्षित निवेश के साधन एलआईसी को चुना है, तो आपके मन में भी स्वाभाविक तौर पर यह सवाल आया होगा, कि एलआईसी में कितना जमा करने पर कितना पैसा रिटर्न में मिलेगा. एलआईसी में कितना जमा करने पर कितना पैसा रिटर्न के तौर पर मिलेगा.

इस बात पर निर्भर करता है कि आपने LIC की किस स्कीम में कितना पैसा निवेश किया है. इस लेख हम आपको LIC में निवेश से जुड़ी सभी जानकारी देंगे जिसके माध्यम से आप समझ पाएंगे कि आपको किस योजना में कितना निवेश करने पर कितना रिटर्न मिलेगा. इसमें हम 3-4 योजनाओं की जानकारी देंगे.

एलआईसी में कितना जमा करने पर कितना मिलेगा

यदि आप LIC की ऐसी योजना के बारे में जानना चाहते हैं जिसमें आपके पैसे केवल 5 साल में दोगुना हो जाये तो आप हमारा लेख lic plan 5 years double money in hindi को पढ़ सकते हैं. हम एक-एक करके एलआईसी अलग-अलग योजनाओं की जानकारी आपको देंगे और बताएंगे कि इन योजनाओं में निवेश करने पर आपको कितना पैसा रिटर्न के तौर पर मिलेगा.

एलआईसी में कितना जमा करने पर कितना मिलेगा?

यहां हम एलआईसी के निम्नलिखित योजनाओं में कितना पैसा लगाने पर रिटर्न के तौर पर कितना मिलेगा. उसकी जानकारी दे रहे हैं.

#1-LIC Jeevan Labh Plan में कितना जमा करने पर कितना मिलेगा?

एलआईसी में कितना जमा करने पर कितना मिलेगा
LIC Jeevan Labh Plan में कितना जमा करने पर कितना मिलेगा?

यह के नॉन लिंक्ड, लिमिटेड प्रीमियम, विथ प्रॉफिट और Endowment Plan है. यह योजना 3 टर्म प्लान के साथ आती है जोकि 16,21 और 25 वर्ष हैं.

यदि कोई व्यक्ति दो लाख रूपये की बीमित राशि का चुनाव करता है और 25 साल वाला टर्म प्लान का चुनाव करता है तो उसे 16 साल तक निवेश करना होगा और 25 साल बाद पालिसी के परिपक्व होने पर उसे 540000 रूपये प्राप्त होंगे. इसके लिए धारक को 861 रूपये प्रति महीना निवेश करना हुआ होगा.

यदि कोई व्यक्ति LIC Jeevan Labh Plan का चुनाव करता है और एलआईसी जीवन लाभ प्लान में ₹861 प्रति माह जमा करता है तो 25 साल बाद पॉलिसी के परिपक्व होने पर उसे ₹540000 प्राप्त होंगे.

इसमें जीएसटी अलग से देना होगा जोकि दूसरे साल कम हो जाता है. यहाँ हमने 2 लाख रूपये की बीमित राशि का चुनाव इसलिए किया है क्योंकि यह न्यूनतम राशि है इसके कम के प्लान का चुनाव नहीं किया जा सकता है. यदि इस बीमित राशि को बढ़ाया जायेगा तो रिटर्न भी बढ़ जायेगा.

#2-LIC जीवन सुरभि पॉलिसी में कितना जमा करने पर कितना मिलेगा?

यह एलआईसी मनी बैक पॉलिसी है जिसमें आपको समय-समय कुछ पैसा मिलता रहता है. इसमें न्यूनतम बीमित राशि 50 हज़ार है यानि आप इससे कम का निवेश नहीं कर सकते हैं. 50 हज़ार रुपये की राशि को पूरा करने के लिए आपको अलग-अलग प्रीमियम चुकाने का विकल्प दिया जाता है. आप अपनी सुविधानुसार प्रीमियम चुकाने के लिए प्रति माह, ती माही और छ माही के विकल्प का चुनाव कर सकते हैं.

इस प्लान में कुल 50 हज़ार का जमा करने पर आपको 15 बाद कुल 76500 रूपये मिलेंगे. यह रकम अलग-अलग किस्तों में आपको प्राप्त होगी. इस प्लान में निवेश करने पर चौथे और आठवें साल में आपको 15000-15000 रुपये प्राप्त होंगे. 12वें साल में आपको 20 हज़ार रुपये प्राप्त होंगे. पालिसी के पूरे होने पर आपको 26500 रुपये प्राप्त होंगे.

50 हज़ार की बीमित राशि के लिए आपको प्रति माह सिर्फ 482 रुपये का प्रीमियम चुकाना होगा.

#3-LIC जीवन लक्ष्य पॉलिसी में कितना जमा करने पर कितना मिलेगा?

एलआईसी में कितना जमा करने पर कितना मिलेगा

इस योजना में यदि आप रोजाना 125 रूपये निवेश करते हैं तो आपको योजना के पूरा होने पर 27 लाख रूपये तक मिल सकते हैं.

यदि कोई व्यक्ति एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी में प्रतिदिन ₹125 जमा करता है तो पॉलिसी के पूरा होने पर उसे 2700000 रुपए मिल सकते हैं.

इस योजना का टर्म प्लान 13 से 25 साल के लिए होता है. यदि आप 25 साल का टर्म प्लान का चुनाव करते हैं तो प्रीमियम केवल 22 साल तक ही देना होता है. इसमें मिनिमम सम अश्योर्ड 1 लाख हो सकता है. एक लाख के सम अश्योर्ड के लिए आपको मासिक तौर पर केवल 914 रूपये का प्रीमियम चुकाना होगा. और 13 का टर्म प्लान का चुनाव करने पर आपको 153300 रुपये प्राप्त होंगे.

#4-LIC जीवन आनंद में कितना जमा करने पर कितना मिलेगा?

इस योजना का बेसिक सम अश्योर्ड 5 लाख रुपये का है. यदि इस योजना में आप रोजाना 45 रूपये लम्बी समय अवधि के लिए निवेश करते हैं तो आपको पालिसी के पूरा होने पर 25 लाख रुपये मिल सकते हैं.

निष्कर्ष

इस लेख में एलआईसी में कितना जमा करने पर कितना मिलेगा? के बारे में जानकारी दी गयी है. अभी हमने इसमें सिर्फ चार प्लांस को ही ऐड किया है यदि आप और प्लान्स के बारे में जानकारी चाहते हैं. तो आप कमेंट करें ह और प्लान्स का विश्लेषण करेंगे.

1 thought on “<strong>एलआईसी में कितना जमा करने पर कितना मिलेगा</strong>, 4 प्लान्स का विश्लेषण”

Leave a Comment