LIC Money Back Policy 15 Years In Hindi, एलआईसी मनी बैक पॉलिसी 15 साल, LIC सुरभि पालिसी
आज भी बाज़ार में निवेश के कई आप्शन होने के बावजूद लोगों का LIC पर अटूट भरोसा कयाम है. लोग इसे एक सिंपल और सुरक्षित निवेश के तौर पर देखते हैं. साथ ही इसमें एक छोटी राशि जमा करने के बाद एक बेहतर रिटर्न लोगों को मिल जाता हैं. इस लेख में भी हम आपको LIC की एक ऐसी ही पॉलिसी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपको मनी बैक की गारंटी तो मिलती ही साथी ही आपको एक समय अन्तराल में कुछ धन राशि रिटर्न के तौर पर मिल जाता है.
LIC Money Back Policy 15 Years in hindi का नाम सुरभि योजना है जिसमें आपको 12 साल तक प्रीमियम चुकाना होगा लेकिन बीमा कवर 15 वर्षों के लिए मिलेगा. दोस्तों यदि आप LIC ही निवेश करना चाहते हैं और पैसा डबल करना चाहते हैं तो आप 5 साल में पैसा डबल करने वाली 3 ज़बरदस्त स्कीम के बारे में जान सकते हैं.
इस लेख में जिनती भी जानकारी दी जा रही है वो LIC जीवन सुरभि के बारे में ही है. आप एलआईसी जीवन सुरभि पालिसी
एलआईसी मनी बैक जीवन सुरभि पॉलिसी 15 साल क्या है(LIC Money Back Policy 15 Years in Hindi Kya Hai)
एलआईसी मनी बैक पॉलिसी 15 साल का नाम एलआईसी जीवन सुरभि है. यह एक नॉन लिंक्ड मनी बैक पालिसी है. इस पालिसी का प्लान नंबर 106 है. इस योजना में आपको 12 साल तक प्रीमियम का भुगतान करना होगा लेकिन बीमा का कवर आपको 15 वर्षों के लिए प्राप्त होगा. इसमें एक नियमित समय अन्तराल में बीमित राशि का कुछ प्रतिशत मिलता रहता है. यदि पालिसी को लेने वाला व्यक्ति जीवित है तो उसे 4 और 8 साल के अन्तराल में बीमित राशि का 30 प्रतिशत मिलता है और 12 साल के अंत में बीमित राशि का 40% प्राप्त होता है. योजना के परिपक्व होने पर उसे बोनस भी प्राप्त होता है.
यदि इस पालिसी को लेने वाले व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसके नॉमिनी को बीमित राशि प्राप्त होगी जोकि हर 5 साल 50% की बढ़ोतरी के साथ प्राप्त होती है.
एलआईसी मनी बैक पॉलिसी 15 साल की विशेषताएं(LIC Money Back Policy 15 Years in Hindi Ki Vishtayen)
- इसमें नियमित समय अन्तराल में बीमित राशी का कुछ हिस्सा मिलता रहता है.
- आपको केवल 12 साल तक ही प्रीमियम जमा करना है जबकि बीमा 15 साल तक के लिए ऑफर किया जाता है.
- पॉलिसी मैच्युरिटी पर आपको बोनस दिया जाता है.
- तीन साल के प्रीमियम भुगतान के के बाद अतिरिक्त तीन साल का विस्तारित जोखिम कवर.
एलआईसी मनी बैक जीवन सुरभि पॉलिसी के लाभ (LIC Surbhi Policy Ke Labh)
यदि पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो उसे अलग-अलग तरीके से बीमित राशी प्राप्त होगी. इस पॉलिसी की अवधि 15 साल है यदि पॉलिसी धारक की मृत्यु 0 से 5 साल के भीतर होती है तो नॉमिनी को बीमित राशी ही दी जाएगी. यदि धारक की मौत 6 से 10 साल के बीच होती है तो बीमित रकम का डेढ़ गुना नॉमिनी को दिया जायेगा और यदि धारक की मृत्यु 11 से 15 वर्षों के बीच होती है तो बीमित रकम का 2 गुना नॉमिनी को दिया जाता है. आप इसे नीचे बॉक्स की मदद से समझ सकते हैं.
पॉलिसी की अवधि(15 वर्ष ) | मृत्यु लाभ |
0 से 5 साल | नॉमिनी को केवल बीमित राशि |
6 से 10 साल | बीमित रकम का डेढ़ गुना नॉमिनी |
11 से 15 साल | बीमित रकम का 2 गुना नॉमिनी |
आयकर लाभ: आपके करयुक्त तनख्वाह से हर वर्ष जीवन बीमा के Rs. 1,50,000 तक के प्रीमियम भुगतान पर आयकर की धारा 80C के तहत छूट दी जाती है। नॉमिनी को मिला हुआ मृत्यु लाभ भी आयकर की धारा 10(10D) के तहत करमुक्त होती है।
एलआईसी मनी बैक जीवन सुरभि पॉलिसी में नियम और शर्ते
- इसका पालिसी को लेने के लिए धारक की न्यूतम आयु 14 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 55 वर्ष होनी चाहिए.
- इसमें निवेश की न्यूतम राशि 50,000 रूपये है और अधिकतम राशी की कोई सीमा नहीं है.
- पालिसी की अविधि 15 वर्ष है और प्रीमियम जमा 12 वर्षों तक करना होगा.
क्या जीवन सुरभि पॉलिसी पर लोन लिया जा सकता है ?
जी हाँ आप जीवन सुरभि पॉलिसी पर लोन ले सकते हैं.
एलआईसी में कितने साल में पैसा डबल हो जाता है?
एलआईसी की ऐसी बहुत सी पालिसी हैं जिनमें पांच साल में भी पैसा डबल हुआ है और कई ऐसी पालिसी हैं जिनमें 35 साल में. ये आप पर निर्भर करता है कि आप कितना रिस्क ले सकते हैं.
क्या मैं 5 साल में अपना पैसा दोगुना कर सकता हूं?
जी हाँ आप 5 साल में अपना पैसा दोगुना कर सकते हैं. आप 5 साल में पैसा डबल करने वाली 3 ज़बरदस्त स्कीम लेख को पढ़ सकते हैं.