LIC पॉलिसी पर लोन लेने से पहले जाने ब्याज दरेंǀ LIC Policy Loan Interest Rate 2022 Hindi

LIC Policy Loan Interest Rate Hindiǀ एलआईसी पॉलिसी लोन ब्याज दर हिंदी

LIC पॉलिसी लोन क्या है ( LIC Policy Policy Loan Interest Rate 2022 Hindi)

जीवन बीमा निगम (LIC) भारत की सबसे बड़ी प्रतिष्ठित बीमा कंपनी है, जिसका दायरा शहरों से लेकर गांवों तक फैला हुआ है। एलआईसी (LIC) अपने पॉलिसीधारकों (Policy Holders) को लोन सुविधा सहित कई सुविधाएं प्रदान करता है।

अगर आपके पास एलआईसी की पॉलिसी (LIC Policy) है तो आप आसानी से लोन ले सकते हैं। आपकी एलआईसी पॉलिसी (LIC Policy) पर आपको कितना लोन मिलेगा यह आपकी आय प्रोफ़ाइल पर निर्भर करता है। बता दें, अन्य बैंकों के मुकाबले एलआईसी के पर्सनल लोन का ब्याज काफी कम है। फिलहाल इसकी ब्याज दर 9 फीसदी से शुरू होती है और कर्ज की अवधि 5 साल तक की होती है।

लोन की राशि पॉलिसी के सरेंडर मूल्य पर निर्भर करती है और इसे 90% तक प्राप्त किया जा सकता है। मान लीजिए अगर आपकी पॉलिसी की सरेंडर वैल्यू 5 लाख रुपये है तो आपको इस पर 4.5 लाख तक का लोन मिल सकता है।

इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यदि आप लोन अवधि से पहले भुगतान करते हैं, तो शुल्क शून्य है। इसका मतलब यह है कि अगर कोई लेनदार निर्धारित अवधि से पहले लोन राशि चुकाना चाहता है, तो उसे कोई अलग शुल्क नहीं देना होगा।

कितने प्रतिशत ब्याज पर मिलता है लोन (Lic policy loan interest rate in hindi)

लोन पर ब्याज 9 प्रतिशत से शुरू होता है। हालांकि, एलआईसी लोन पर ब्याज दर क्या होगी, यह पूरी तरह से आवेदक के क्रेडिट प्रोफाइल पर निर्भर करती है।

इस प्रोफाइल में, लेनदार की आय, वह किस प्रकार का रोजगार करता है, लोन की राशि क्या होगी और लोन की अवधि मायने रखती है।

लोन की दर इन सभी कारकों पर निर्भर करती है।

कैसे लगाई जाती है ब्याज दर (How Interest rate is applicable hindi)

लोन पर ब्याज दर की गणना फ्लैट दर या फ्लैट बैलेंस पद्धति का उपयोग करके की जाती है। इसमें लोन की मूल राशि पर ब्याज लिया जाता है।

दूसरी ओर, शेष राशि घटाने की विधि का उपयोग किया जाता है जिसमें लोन की बकाया राशि पर ब्याज लगाया जाता है। इस पद्धति में, जैसे-जैसे लेनदार लोन की राशि चुकाता है, जैसे-जैसे उसकी मूल राशि घटती जाती है, शेष लोन राशि पर ब्याज अर्जित होता है।

मान लीजिए आपने 5 लाख का कर्ज लिया और धीरे-धीरे उसे चुकाकर 2 लाख कर दिया तो उस 2 लाख पर ही ब्याज लगेगा।लोन लेने वाले व्यक्ति को कम करने की विधि से लाभ मिलता है।

कितनी होगी ईएमआई (LIC Policy loan interest rate in hindi)

हम ईएमआई (एलआईसी लोन इंटरेस्ट रेट) की गणना इस आधार पर कर सकते हैं-

अगर किसी व्यक्ति ने 9% की दर से 1 लाख रुपये का कर्ज लिया है और कार्यकाल 1 साल के लिए तय किया गया है, तो 8,745 रुपये की ईएमआई लागू होगी।

2 साल के लिए लिया जाता है तो 4,568 रुपये की ईएमआई होगी।

3 साल के लिए लिया जाता है तो 3,180 रुपये की ईएमआई होगी।

4 साल के लिए लिया जाता है तो 2,489 रुपये की ईएमआई होगी।

5 साल के लिए लिया जाता है, तो 2,076 की ईएमआई होगी।

इसी तरह अगर आपने 5 लाख का लोन लिया है तो 1 साल के लोन पर 44,191 रुपये की ईएमआई होगी।

2 साल के लोन पर 23,304 की ईएमआई होगी।

3 साल के लोन पर 18,472 रुपये की ईएमआई होगी।

लोन कैसे लें (LIC policy interestr rate in hindi )

लोन लेने के लिए आप एलआईसी की वेबसाइट पर जा सकते हैं।

आप इस वेबसाइट https://licindia.in/Home/Policy-Loan-Options पर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इस लिंक के माध्यम से फॉर्म भरें और मांगी गई जानकारी दर्ज करें। ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद इसे डाउनलोड कर लें।

इस फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें और साइन करने के बाद इसे स्कैन करके एलआईसी की वेबसाइट पर अपलोड कर दें। ऐसा करने के बाद लोन आवेदन पूरा हो जाएगा।

इसके बाद, एलआईसी आपके आवेदन को सत्यापित करेगा और लोन जारी करने की प्रक्रिया शुरू करेगा।

प्रक्रिया पूरी होने के बाद, लोन राशि आपके बैंक खाते में ऑनलाइन स्थानांतरित कर दी जाएगी।

यह वेबसाइट 2021 में कमल जोशी(Kamal Joshi) के द्वारा बनाई गई है. कमल जोशी पिछले 6 सालों में अलग-अलग मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके हैं. उन्होंने किसानों और फाइनेंस संबधित कई रिपोर्ट्स पर काम किया है साथ ही उनके द्वारा लिखे गए लेख विश्वसनीयता की हर कसौटी पर खरे उतरते हैं.

Leave a Comment