आईसीआईसीआई मेक माय ट्रिप प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड के फायदे| ICICI MakeMyTrip Platinum Credit Card Benefits in Hindi

दोस्तों, हम में से कई ऐसे लोग हैं जिन्हें जिन्दगी का आनंद ही नई-नई जगहों को एक्स्प्लोर करने में मिलता है. इसके लिए उन्हें बहुत सारे पैसों की ज़रूरत पड़ती है. इस लेख में kareditkar.com की टीम आपको पैसे की ज़रूरत को पूरा करने का समाधान बतायेगी. यदि आप घुमकड़िया कीड़े हैं तो आपको ICICI MakeMyTrip Platinum Credit Card Benefits in Hindi लेख फायदेमंद साबित होने वाला है.

इस कार्ड के माध्यम से यात्रा की टिकट बुक करने में डिस्काउंट तो मिलेगा ही साथ ही रिवॉर्ड पॉइंट आपकी यात्रा को और सुखद बना देंगे.

मेक माय ट्रिप आईसीआईसीआई बैंक प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड ( MakeMyTrip ICICI Bank Platinum Credit Card)

जैसा की इस क्रेडिट कार्ड का नाम है MakeMyTrip, उससे यह तो समझ में आ ही जाता है कि इस क्रेडिट का इस्तेमाल ट्रिप्स मतलब घूमने के लिए किया जाता है. flights, trains और bus की tickets से लेकर किसी भी जगह के hotels की बुकिंग्स के लिए इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल होता है जिससे आपको कई फायदे मिल सकते है. आइये आगे जानते है इस क्रेडिट कार्ड से आपको क्या लाभ मिल सकते है.

मेक माय ट्रिप आईसीआईसीआई बैंक प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड के फायदे(MakeMyTrip ICICI Bank Platinum Credit Card Benefits in Hindi)

आज हर एक बैंक अपने क्रेडिट कार्ड के साथ अपने उपभोक्ताओं कई तरीके के लाभ भी प्रदान करता है वैसे ही आईसीआईसीआई बैंक के मेक माय ट्रिप क्रेडिट के इस्तेमाल पर आपको क्या-क्या फायदे मिल सकते है इसके बारे में हम आपको बताएंगे.

Welcome Gift : यह क्रेडिट कार्ड आपको कई सुविधाए प्रदान करता है, जैसे ही बैंक द्वारा आपको यह क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा वैसे ही आपको 500 रूपए का My Cash मिलता है जिसका इस्तेमाल आप अपने मेक माय ट्रिप App के जरिये कभी भी कर सकते है. My Cash के साथ ही आपको 3000 रूपए का holiday voucher भी मिलता है जो कि Lemon Tree Hotel में आप इस्तेमाल कर सकते है.

Airport पर Lounge की सुविधा : इस क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से आप एयरपोर्ट पर फ्री lounge की सुविधा का लाभ भी सकते है, जब भी आप Domestic Flight की टिकेट कराएंगे तब आप इस सुविधा का लाभ उठा सकते है, का लाभ आप 3 महीने में सिर्फ एक बार ही ले सकते है वो भी जब आप 5000 से ज्यादा खर्च करते है.

Railway स्टेशन पर फ्री Lounge की सुविधा : आप इस क्रेडिट कार्ड के जरिये रेलवे स्टेशन पर फ्री लाउन्ज की सुविधा का आनंद ले सकते है, यह सुविधा का लाभ भी आप 3 महीने एक बार ही ले सकते है.

1500 रूपए तक का Cash Reward : आप जब भी इस क्रेडिट कार्ड के जरिये अपनी पहली flight की ticket की बुकिंग करेंगे जिसकी कीमत 7000 रूपए से ज्यादा होगी तो आपको उस टिकेट पर 1500 रूपए तक की छूट मिलेगी.

Hotel बुकिंग पर 1500 रूपए तक का Cashback : इस क्रेडिट कार्ड के जरिये आप जब पहली बार होटल की बुकिंग करेंगे को आपको निश्चित रूप से 1500 रूपए तक का कैशबैक मिलेगा और साथ ही आगे भी कभी आप अगर आप इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल होटल की बुकिंग के लिए करेंगे तब भी आपको कई सारे लाभ मिलेंगे.

मेक माय ट्रिप आईसीआईसीआई बैंक प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट्स(MakeMyTrip ICICI Bank Platinum Credit Card Reward Points)

इस क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट को जानने से पहले यह जानना जरुरी है कि इसमें जो रिवॉर्ड है वो आपके मेक माय ट्रिप app में My Cash में आता है और हर 200 रूपए के खर्च में आपको रिवॉर्ड की प्राप्ति होती है.

• इस क्रेडिट कार्ड के जरिये मेक माय ट्रिप के इलावा कही और खर्च करते है तो आपको हर 200 रूपए के खर्च में ₹1 का रिवॉर्ड मिलता है. यह खर्च आप अपने देश में करते है तब आपको यह रिवॉर्ड मिलता है.

• जब भी आप इस क्रेडिट कार्ड के जरिये मेक माय ट्रिप के इलावा कही और खर्च करते है तो आपको हर 200 रूपए के खर्च में ₹1.25 का रिवॉर्ड मिलता है. यह खर्च आप अपने देश के बहार करते है तब आपको यह रिवॉर्ड मिलता है.

• इस क्रेडिट कार्ड के जरिये मेक माय ट्रिप के माध्यम से flight की टिकेट बुक करते है तो हर 200 रूपए के खर्च में आपको ₹2 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते है.

• इस क्रेडिट कार्ड के जरिये मेक माय ट्रिप के माध्यम से hotel की बुकिंग करते है तो आपको ₹3 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते है.

मेक माय ट्रिप आईसीआईसीआई बैंक प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड फीस और शुल्क(MakeMyTrip ICICI Bank Platinum Credit Card Fees And Charges)

• क्रेडिट कार्ड का joining शुल्क 500 रूपए + GST है.

• एक बार आपने यह कार्ड ले लिया फिर आपको कभी भी किसी प्रकार का वार्षिक शुल्क या फिर रिन्युअल फीस नहीं देनी होगी लेकिन अगर extra या फिर additional कार्ड चाहते है तो आपको 250 रूपए देने होते है.

और पढ़ें

जानें क्रेडिट कार्ड के बारे में सब कुछ

मिल रहे हैं अमेज़न कूपन, ट्रिप वाउचर समेत अन्य कई लाभ, SBI के इस क्रेडिट कार्ड के बारे में जानें

यह वेबसाइट 2021 में कमल जोशी(Kamal Joshi) के द्वारा बनाई गई है. कमल जोशी पिछले 6 सालों में अलग-अलग मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके हैं. उन्होंने किसानों और फाइनेंस संबधित कई रिपोर्ट्स पर काम किया है साथ ही उनके द्वारा लिखे गए लेख विश्वसनीयता की हर कसौटी पर खरे उतरते हैं.

Leave a Comment