एसबीआई क्रेडिट कार्ड के जॉब इन्टरव्यू में पूछे जाते हैं ये सवाल |SBI credit card interview questions and answers in Hindi

दोस्तों यदि आप SBI क्रेडिट कार्ड के सेल्स डिपार्टमेंट में जॉब करने की तैयारी कर रहे हैं तो ये लेख आपके के लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकता है. इस लेख में Kreditkar.com की टीम आपको एसबीआई क्रेडिट कार्ड के जॉब इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवालों के बारे बताएगी, साथ ही लेख में आपको उनके जवाब भी दिए जायेंगे. हमारा ये लेख आपको इंटरव्यू पास करने के साथ ही बेहतर पैकेज दिलाने में भी मदद करेगा.

हमारी टीम ने SBI credit card interview questions and answers in Hindi लेख को SBI की इंटरव्यूअर की मदद से लिखा है. हमारे द्वारा बताये गये सवाल और उनके जवाब सत्यापन की हर कसौटी पर खड़ा मिलेंगे.

एसबीआई क्रेडिट कार्ड के जॉब इन्टरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब(SBI credit card interview questions and answers in Hindi)

SBI क्रेडिट कार्ड के जॉब इन्टरव्यू में पूछे जाने वाले सवालों की लिस्ट नीचे दी जा रही है. आपसे अनुरोध है इंटरव्यू से पहले इन सवालों और उनके जवाबों को अच्छे से समझ और याद कर लें.

1.अपने बारे में बताओं ?

इंटरव्यूअर आपको और आपके बैकग्राउंड के बारे में जानने के लिए इंटरव्यू की शुरुआत इसी प्रश्न के साथ करेगा. आप जवाब की शुरुआत कंपनी में वर्तमान स्थिति फिर अपने बैकग्राउंड के बारे संक्षिप्त सूचना के साथ कर सकते हैं. इसके बाद अपने बैकग्राउंड का सबसे महत्वपूर्ण और प्रासंगिक हाइलाइट प्रदान करें जो आपके बैकग्राउंड को सबसे योग्य बनाती हैं. यदि आप चाहे तो आप अपनी Hobbies, परिवार, व्यक्तिगत चीजों और अपने पशु प्रेम के बारे में बता सकते हैं. ऐसा कर आप अपनी बातचीत को इंटरव्यूअर के साथ अधिक यादगार और आकर्षक बना सकते हैं.

उदाहरण:वर्तमान में, मैं सेल्स एग्जीक्यूटिव के तौर पर तीन सदस्यों की टीम के साथ काम कर रहा हूँ. कंपनी में मेरे समय के दौरान, मुझे मेरे समय प्रबंधन कौशल, लेखन क्षमताओं और उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता के लिए पहचाना गया है.

2.क्रेडिट कार्ड क्या होता है ?

आप इस सवाल के जवाब के लिए आप इस लेख को पढ़ें https://kreditkar.com/credit-card-information-in-hindi/06/

3.क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में क्या अंतर है ?

जवाब:क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में मुख्य अंतर पैसे का उपयोग करने का तरीके का होता है. डेबिट कार्ड में राशि आपके बैंक खाते में जमा होती है और उसी से पैसा कटता है लेकिन क्रेडिट कार्ड में कार्डधारक को बैंक द्वारा उधार के तौर पर प्री अप्प्रूव लिमिट प्रदान की जाती है और इतने ही पैसे का इस्तेमाल ही कार्डधारक कर सकता है.

4.आपने पुरानी कंपनी क्यों छोड़ी ?

जवाब:इसका जवाब आपको काफी सोच समझकर देना होगा. आपको अपनी कंपनी की बुराई करने से बचना होगा साथ ही अपने बॉस के बारे में कुछ भी गलत बोलने से बचना होगा. इस सवाल के जवाब में आप, आपने क्या सीखा और आगे क्या सीखना चाह रहे हो उसके बारे में बता सकते हो.

उदाहरण:पिछली कंपनी में मुझे फाइनेंसियल और व्यक्तिगत ग्रोथ में कम दिख रही थी. साथ ही में नई चुनौतियों के साथ काम करना का आदि रहा हूँ. जिससे मझे हर रोज़ कुछ न कुछ नया सीखने को मिलता है. मुझे बेहतर और रोमांचक अवसर प्राप्त हुआ है आप ये जवाब भी दे सकते हैं.

यह वेबसाइट 2021 में कमल जोशी(Kamal Joshi) के द्वारा बनाई गई है. कमल जोशी पिछले 6 सालों में अलग-अलग मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके हैं. उन्होंने किसानों और फाइनेंस संबधित कई रिपोर्ट्स पर काम किया है साथ ही उनके द्वारा लिखे गए लेख विश्वसनीयता की हर कसौटी पर खरे उतरते हैं.

4 thoughts on “एसबीआई क्रेडिट कार्ड के जॉब इन्टरव्यू में पूछे जाते हैं ये सवाल |SBI credit card interview questions and answers in Hindi”

Leave a Comment