हल्द्वानी में विधायक, कमिश्नर और जिलाधिकारी ने किया वृक्षारोपण

हल्द्वानी: हल्द्वानी में हरेला पर्व के मौके पर वृक्षारोपण अभियान किया गया। नैनीताल रोड स्थित पार्क में कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत और जिलाधिकारी वंदना सिंह ने वृक्षारोपण किया। एक पेड़  मां के नाम अभियान में सभी लोगों ने पौधे लगाकर पर्यावरण को हरा-भरा रखने का संदेश दिया।

MLA, Commissioner and District Magistrate plant trees in Haldwani

इस दौरान लोगों को फलदार और छायादार वृक्ष भी वितरित किए गए साथ ही नगर निगम कर्मचारियों और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों ने कहा कि आज पर्यावरण को संरक्षण करने की सबसे ज्यादा जरूरत है, गर्मी और बरसात के मौसम में जिस तरह पर्यावरण असंतुलन इस बार देखने को मिला है उससे यह स्पष्ट है कि अब वृक्ष लगाकर ही पर्यावरण संतुलन किया जा सकता है।

यह वेबसाइट 2021 में कमल जोशी(Kamal Joshi) के द्वारा बनाई गई है. कमल जोशी पिछले 6 सालों में अलग-अलग मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके हैं. उन्होंने किसानों और फाइनेंस संबधित कई रिपोर्ट्स पर काम किया है साथ ही उनके द्वारा लिखे गए लेख विश्वसनीयता की हर कसौटी पर खरे उतरते हैं.

Leave a Comment