मोबाइल से बैंक में खाता कैसे खोलें,Mobile Se Bank Account Kaise Khole: देश में डिजिटल क्रांति के बाद मोबाइल से लगभग सभी ऑनलाइन कार्य करना संभव है, जिसमें मोबाइल से बैंक अकाउंट खोलना भी शामिल है. यदि वक्त की कमी के कारण आप बैंक नहीं जा पा रहे हैं तो आपको यहां आसान तरीका बता रहे हैं जिसकी मदद से घर बैठे बैठे मोबाइल से बैंक अकाउंट खोल लेंगे.
मोबाइल की मदद से आप किसी भी बैंक में अपना खाता खोल सकते हैं. मोबाइल से खाता खोलना किफायती होने के साथ-साथ काफी आसान भी है. मोबाइल से अकाउंट खोलने के लिए आपके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन का होना जरूरी है. इनकी मदद के बिना आप अकाउंट नहीं खोल सकते हैं.
इस लेख में हम आपको मोबाइल से अकाउंट कैसे खोलें की जानकारी को विस्तार से देंगे. हम आपको कुछ ही स्टेप्स में मोबाइल से अकाउंट खोलना सिखा देंगे. आपको हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को सिलसिलेवार तरीके से फॉलो करना होगा.
आज देश के लगभग सभी प्रमुख बैंक मोबाइल से अकाउंट खोलने की सुविधा देते हैं और सभी बैंक्स की प्रक्रिया भी लगभग एक जैसी ही है. हम आपको यहां कुछ उदाहरण के तौर पर मोबाइल से बैंक अकाउंट खोलने की प्रक्रिया बताएंगे. हम यहां SBI बैंक में मोबाइल से अकाउंट खोलने का तरीका बता रहे हैं लेकिन आप इसी प्रकार अपने मनपसन्द बैंक में मोबाइल से अकाउंट खोल सकते हैं.
मोबाइल से बैंक अकाउंट कैसे खोलें(Mobile Phone Se Bank Account Kaise Khole)
यहां हम एसबीआई का उदाहरण देकर आप को समझा रहे हैं.
#1.प्ले स्टोर से योनो एप को डाउनलोड करें
सबसे पहले आपको मोबाइल के प्ले स्टोर में जाना होगा. प्ले स्टोर ओपन करते ही आपको पर सर्च बाढ़ दिखाई देगा इसमें आपको योनो(YONO) टाइप करना होगा. इसके बाद आपके सामने स्क्रीन में योनो को डाउनलोड करने का विकल्प दिखाई देगा. आपको ऐप को डाउनलोड कर लेना है.
#2. न्यू टू एसबीआई चुने
ऐप को इंस्टॉल करने के बाद आपके सामने योनो रजिस्ट्रेशन का पेज ओपन होगा. जिसमें आपको न्यू टू एसबीआई के विकल्प पर क्लिक करना है.
#3. ओपन सेविंग अकाउंट चुने
क्लिक करते ही नया पेज ओपन हो जाएगा. जिसमें आपके सामने कई विकल्प आ रहे होंगे. जिसमें से आपको ओपन सेविंग अकाउंट पर क्लिक करना होगा.
#4. विदाउट ब्रांच विजिट
इसके बाद आपको विदाउट ब्रांच विजिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. जो ऑप्शन बिना नजदीकी एसबीआई ब्रांच चाहे ही आपको घर से बैंक अकाउंट खोलने की सुविधा देता है.
#5-स्टार्ट ए न्यू एप्लीकेशन
उसके बाद आपको सम्मिट बटन पर क्लिक करना होगा और नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको स्टार्ट है न्यू एप्लीकेशन पर क्लिक करना है.
#6-टर्म्स एंड कंडीशन पर क्लिक करें
उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको टर्म्स एंड कंडीशन यानी नियम और शर्तों को मानते हुए क्लिक करना होगा.
#7-मोबाइल नंबर ऐड करें
नया पेज खुलेगा जिसमें आपको मोबाइल नंबर ऐड करना होगा और आपके मोबाइल फोन पर वेरीफाई करने के लिए ओटीपी भेजा जाएगा. इस ओटीपी को भी आपको डालना होगा और सबमिट पर क्लिक करना होगा.
#8-केवाईसी करें
उसके बाद आपको आधार कार्ड पैन कार्ड वोटर आईडी कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस में से किसी एक को चुनना होगा. यदि आप आधार कार्ड का चुनाव करते हैं तो आपका मोबाइल नंबर अपडेट होना चाहिए और आधार से चुनने पर आपका अकाउंट चुटकुलों में खुल सकता है.
बाकी की प्रक्रिया ऊपर जैसी ही है. और आप एक-एक करके स्टेप से आगे बढ़ते रहेंगे तो आपको सारी चीजें दिखाई देंगे.
अकाउंट खुलवाने के लिए अप्लाई पर क्लिक करें.
यदि आप हमारे द्वारा बैंक में खाता खुलवाना चाहते और ऊपर दिए गये स्टेप्स से बचना चाहते हैं तो हमारे Whatsapp Group को ज्वाइन करें. group Link ज्वाइन करते ही एडमिन को पर्सनल मेसेज करें..
अकाउंट खोलने के लिए अप्लाई पर क्लिक करें.
घर बैठे बैंक में खाता कैसे खोलें
यहां हम आपको देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक में खाता खोलना सिखा रहे हैं. इस तरीके से खाता खोलने के लिए आपको ज्यादा परेशान होने की ज़रूरत नहीं है. आप घर बैठे-बैठे विडियो कॉल के ज़रिये पीएनबी में खाते खोल सकते हैं.
बैंक ने ट्विटर पर घर-बैठे अकाउंट खोलने का लिंक शेयर किया है. आपको हम ट्विटर का लिंक भी दे रहे हैं.
आप चाहे हो ट्विटर के लिंक से ओपन कर सकते हैं वरना नीचे के स्टेप्स को फॉलो करें.
#1-अकाउंट खोलने के लिंक पर क्लिक करें
आपको हम PNB में खाता खोलने का ऑनलाइन लिंक दे रहे हैं. इस लिंक में क्लिक करते ही आप वेबसाइट के खाता खोलने वाले पेज में पहुंच जायेंगे. वहां आपको कई विकल्प दिखाई देंगे जिसमें आपको aPPY FOR SAVING ACCOUNT पर क्लिक करें.
ऊपर के स्टेप्स को उठाने के बाद आप नए पेज पर पहुंच जायेंगे जहां आपको कई प्रकार के खाते खोलने के विकल्प दिखाई देंगे. आपको वहां PNB Unnati Account के विकल्प पर क्लिक करना होगा जैसा की स्क्रीनशॉट दिखाया गया है.बेसिक सेविंग अकाउंट पर क्लिक करने के बाद आपको रेफेरल कोड पूचा जायेगा जिसमें आपको कुछ भी डालने की ज़रूरत नहीं है.
#3-मोबाइल नंबर और मेल आईडी वेरीफाई करें
आपको प्रोसीड पर क्लिक करने के बाद नये पेज पर ले जाया जायेगा जहां आपको मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी वेरीफाई करनी होगी. आपके मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जायेगा. आपको मोबाइल नंबर और मेल दोनों पर OTP भेजा जायेगा.
#4-अपनी बेसिक जानकारी भरें
इस स्टेप में आपको अपने बारे में बेसिक सी जानकारी भरनी है. आपको अपना नाम पता अन्य जानकारी को आधार कार्ड के अनुसार भरना है.
इसके बाद आपको अपनी क्षेत्र की नजदीकी ब्रांच को चुनना है. फिर आपको अपना एड्रेस भी मेंशन करना होगा.
इसके बाद की प्रोसेस आपको खुद ब खुल फॉलो करनी है.
अन्य बैंक में खाता खुलाने के लिंक
भारतीय स्टेट स्टेट बैंक | https://sbi.co.in/ |
HDFC Bank | https://www.hdfcbank.com/ |
पंजाब नेशनल बैंक | https://www.pnbindia.in/ |
बैंक ऑफ़ बड़ोदा | https://www.bankofbaroda.in/ |
मोबाइल से बैंक अकाउंट खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज
मोबाइल से बैंक अकाउंट खोलने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है जो कि निम्न प्रकार है.
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- वोटर आईडी कार्ड
- यदि आधार कार्ड से केवाईसी करते हैं तो आपका नंबर अपडेट होना जरूरी है.
- वीडियो के जरिए केवाईसी करने के लिए आपके पास सभी डाक्यूमेंट्स जैसे कि पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और वोटर आईडी कार्ड में से एक का होना जरूरी है, आपको इन्हें अपलोड करना होगा.
मोबाइल से खाता खोलने से जुड़े सवाल
क्या मैं बैंक में जाए बिना ऑनलाइन बैंक खाता खोल सकता हूं?
जी हां आप बिना बैंक जाए मोबाइल से ऑनलाइन बैंक खाता खोल सकते हैं. इसकी प्रक्रिया हमने लेख में स्टेप बाय स्टेप दी है.
मैं अपना खुद का बैंक खाता कैसे खोल सकता हूं?
आप मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और वोटर आईडी कार्ड की मदद से खुद का बैंक खाता खोल सकते हैं.
क्या आप फोन पर नया बैंक खाता खोल सकते हैं?
जी हां आप फोन पर नया खाता किसी भी बैंक में खोल सकते हैं इसकी प्रक्रिया हमने लेख में बताई है.
क्या हम बिना KYC के खाता खोल सकते हैं?
जी नहीं बिना केवाईसी के आप अपना खाता बैंक में नहीं खोल सकते हैं. आपको बैंक खाता खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज देने ही पड़ते हैं अन्यथा बैंक आपको खाता खोलने की अनुमति नहीं देता है.
बैंक खाता खोलने में कितना खर्च आता है?
भारत में बैंक खाता खोलने में कोई खर्च नहीं आता है. हां लेकिन बैंक अकाउंट मेंटेन करने के अलग-अलग बैंक कुछ चार्ज वसूलते हैं.
निष्कर्ष
हमने मोबाइल से बैंक में खाता कैसे खोलें,Mobile Se Account Kaise Khole की जानकारी को विस्तार से स्टेप बाय स्टेप देने की कोशिश की है. यदि लेख पढ़ने के बाद भी आपको खाता खोलने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं हम आपका खाता खुलवाने में मदद करेंगे.
आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं. यदि अच्छी लगी हो तो आप लेख को अपने परिवार और दोस्तों के साथ व्हाट्सएप पर शेयर करें.