account number se passbook kaise nikale,अकाउंट नंबर से पासबुक कैसे निकाले: देश में डिजिटल क्रांति आने के बाद अधिकतर काम घर बैठे बैठे और मोबाइल से ही संभव हो गए हैं. आज देश का लगभग हर बैंक मोबाइल से पासबुक और बैंक संबंधी अन्य कार्य करने की सुविधा घर बैठे बैठे देता है.
आज हमें पासबुक निकालने और देखने के लिए बैंकों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. हम घर बैठे बैठे भी पासबुक के लिए अप्लाई कर सकते हैं और पासबुक डाउनलोड भी कर सकते हैं.
पासबुक में हम अपने पिछले ट्रांजैक्शंस का ब्यौरा देखते हैं. जो हमें मोबाइल से डाउनलोड की गई पासबुक में भी आसानी से दिखाई देता है. साथ ही मोबाइल से पासबुक निकालने की प्रक्रिया काफी आसान होने के साथ-साथ काफी किफायती भी है. अकाउंट नंबर से पासबुक निकालने के ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीका बता रहे हैं.

मोबाइल से पासबुक निकालने से हमारा काफी समय बचता है और हम मिनटों में बैंक पासबुक को प्राप्त कर सकते हैं. इस लेख में हम आपको मोबाइल नंबर से बैंक पासबुक निकालने के तरीकों की जानकारी देंगे.
अकाउंट नंबर से पासबुक कैसे निकाले(Account Number Se Passbook Kaise Nikale)
यह तरीका ऑफलाइन है. इस तरीके से अकाउंट नंबर से पासबुक निकालने के लिए आपको बैंक जाना होगा. यह तरीका पारम्परिक होने के साथ ही सबसे प्रमाणित भी है. इस तरीके से पासबुक निकालने में फ्रॉड होने की गुंजाइश होना ज़रूरी है.
#1-अपने बैंक की नजदी की शाखा जायें
आपका खाता जिस भी बैंक में है आपको उस बैंक की नजदीकी शाखा जाना होगा. वहां जाकर आपको बैंक कर्मचारी से पासबुक निकालने वाला फॉर्म मांगन होगा. यदि आप फॉर्म के ज़रिये पासबुक नहीं चाहते हैं तो आप एप्लीकेशन के ज़रिये पासबुक निकालवा सकते हैं.
#2-अकाउंट नंबर और अन्य जानकारी भरें
इसके बाद आपको अपना अकाउंट नंबर और अन्य व्यक्तिगत जानकारी को भरना होगा. आपको अपना नाम, पता जैसी अन्य जानकारी को आधार कार्ड या जैसा पहले भरा हुआ था उसी के अनुसार भरना होगा. फिर आपको फॉर्म में अपने हस्ताक्षर भरने के होंगे.
#3-फॉर्म को जमा करें
उपरोक्त सभी जानकारी को सही से भरने के बाद आपको फॉर्म को बैंक में जमा करना होगा. इस दौरान आप बैंक कर्मचारी से पासबुक कब तक मिल जाएगी ये भी पूछ लेना होगा.
पासबुक कैसे चेक करें मोबाइल से
मोबाइल नंबर से पासबुक चेक की प्रक्रिया काफी आसान है. मोबाइल नंबर से पासबुक निकालने के लिए आपके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन का होना काफी जरूरी है. लगभग सभी बैंक मोबाइल नंबर से पासबुक निकालने की सुविधा अपने ग्राहकों को देते हैं. हम यहां एक बैंक का उदाहरण देकर आपको पासबुक निकालने की प्रक्रिया को समझा रहे हैं आप इसी तरह एसबीआई, पीएनबी, बीओबी, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक की पासबुक मोबाइल से निकाल सकते हैं.
#1-प्ले स्टोर से ऑफिशियल ऐप को डाउनलोड करें
लगभग हर बैंक की प्ले स्टोर पर बैंकिंग संबंधी ऐप मौजूद है. आपका जिस भी बैंक में खाता है आप उसकी ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें.

#2-मोबाइल नंबर से यूजर आईडी और पासवर्ड बनाएं
यदि आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर्ड है और आपने इंटरनेट बैंकिंग अपने खाते में एक्टिवेट कराई है. तो आप मोबाइल नंबर के जरिए रजिस्टर्ड कर सकते हैं. यदि आपके पास यूजर आईडी और पासवर्ड ऑलरेडी है और आप पासवर्ड और यूजर आईडी भूल चुके हैं तो मोबाइल नंबर के माध्यम से आप उन्हें दोबारा प्राप्त कर सकते हैं.
#3-लॉगिन करें
उसके बाद आपको ऐप में यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से या एमपिन की मदद से लॉगिन करना होगा. लॉगइन करते ही आपका होम पेज खुल जाएगा.

#4-अकाउंट आइकन पर क्लिक करें
अप के होम पेज पर आपको कई सारे विकल्प दिखाई देंगे. इसमें आपको अकाउंट के विकल्प पर क्लिक करना होगा. अकाउंट के विकल्प पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन हो जाएगा. जिसमें आपके एरो के बटन पर क्लिक करना होगा.

#5-पासबुक डाउनलोड करें
अब आपकी इस पेज पर आपको आपके पिछले डेढ़ सौ ट्रांजैक्शन की जानकारी तो मिल ही जाएगी. साथी आपको ऊपर पासबुक का आइकन भी दिखाई देगा. आपको उस आइकन पर क्लिक करके पासबुक को डाउनलोड कर लेना है. और यह पासबुक आपके मोबाइल नंबर पर डाउनलोड हो जाएगी. क्योंकि यह पीडीएफ फॉर्मेट में होती है तो इसे खोलने के लिए आपको पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी.

मोबाइल नंबर से पासबुक निकालने से संबंधित सवाल
मैं अपनी एसबीआई पासबुक ऑनलाइन कैसे चेक कर सकता हूं?
आप अपनी पासबुक एसबीआई में 2 तरीकों से चेक कर सकते हैं. पहला ऐप योनो की मदद से और दूसरा आप इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन पासबुक चेक कर सकते हैं.
क्या मुझे बैंक पासबुक ऑनलाइन मिल सकती है?
जी हां आप ऑनलाइन पासबुक के लिए अप्लाई भी कर सकते हैं और आप चाहे तो फिजिकल पासबुक की तरह ही एमपासबुक को ऑनलाइन निकाल भी सकते हैं.
निष्कर्ष
इस लेख में हमने अकाउंट नंबर से पासबुक कैसे निकाले, Account Number Se Passbook Kaise Nikale की जानकारी को विस्तार से देने की कोशिश की है. यदि हमारे द्वारा बताए गए तरीकों से आप पासबुक निकालने में असमर्थ हैं तो आप हमें मैसेज कर सकते हैं या कमेंट पर सवाल पूछ सकते हैं. हम आपको आपके बैंक की पासबुक निकालने की जानकारी देंगे.