अब सीनियर सिटीजन की होने जा रही है बल्ले-बल्ले, ये स्मॉल बैंक दे रहे हैं FD पर 8.15% तक का ब्याज

हम सभी जानते हैं कि रिजर्व बैंक की तरफ से जब से डेकोरेट बढ़ाए गए हैं, तब से एफडी पर बैंकों ने ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की है।  सीनियर सिटीजन के लिए तीन स्मॉल बैंक लेकर आई है विशेष FD प्लान। इन बैंको का नाम है जना स्मॉल फाइनेंस बैंक (Jana Small Finance Bank),सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank) और उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank)।  इन तीनों बैंकों ने दो करोड़ रुपए से कम की जमा पर 8 फ़ीसदी की ब्याज दर निर्धारित की है। आइए जानते हैं तीनों बैंकों की एफडी स्कीम के बारे में विस्तार से

क्या हैं जना स्मॉल फाइनेंस बैंक की एफडी ब्याज दरें

Now senior citizens are going to be bat-bat, these small banks are giving up to 8.15% interest on FD
  • जना स्मॉल फाइनेंस बैंक ने सीनियर सिटीजन के लिए एफडी की विशेष ब्याज दरें लागू की है 7 से 14 दिन पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए एफबी की दरें हैं 3.30% वहीं अन्य लोगों के लिए यह दरें हैं 2.50%।
  • 15 से 60 दिन के लिए एफडी ब्याज दरें अन्य लोगों के लिए 3% की है वहीं सीनियर सिटीजन के लिए 3.80%।
  • 61 दिन से 90 दिन की एफडी कराने पर ये बैंक नॉर्मल लोगो को 3.75 फीसदी की ब्याज दरें प्रदान कर रहा है, बात करें वरिष्ठ नागरिकों की तो उनके लिए ब्याज दरें होंगी  4.55 फीसदी।
  • 91 दिन से 180 दिन की एफडी करने पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज ब्याज दरें होंगी 5.30 फीसदी।
  • अगर कोई वरिष्ठ नागरिक इस बैंक में 181 दिन से 364 दिन की एफडी कराता है तो उसकी एफडी पर 6.30 फीसदी ब्याज दरें लगेंगी।
  • इसी तरह से समय के हिसाब से ब्याज दरों में बढ़ोतरी होती रहेगी और वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष बढ़ोत्तरी होगी, अगर कोई वरिष्ठ नागरिक 5 वर्षीय एफडी कराता है, तो उसे 8.15 फ़ीसदी के हिसाब से ब्याज दर मिलेगा।

हर महीने सीधे महिलाओं के अकाउंट में आएगी मोटी रकम, जान लीजिए क्या है स्कीम

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक में सीनियर सिटीजन को दी जा रही है विशेष एफडी दरें

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक में अगर कोई वरिष्ठ नागरिक 6 महीने की FD कराता है तो उसे 5.25 फ़ीसदी की ब्याज दर मिलेगी और अगर 1 साल की एफडी कराता है तो उसे 7 फ़ीसदी की ब्याज दर दी जाएगी। इसी तरह से अगर कोई वरिष्ठ नागरिक इस बैंक में 5 साल की अवधि की FD कराता है, तो उसे 7.25 फ़ीसदी एफडी ब्याज दर प्रदान की जाएगी, और अगर कोई 10 वर्ष से ज्यादा अवधि की FD कराता है तो उसे 6.50% की एफडी ब्याज दर प्रदान की जाएगी।

Alert! पछतावे से बचना हो तो, जरूर जान लें PM किसान योजना के बारे में यह महत्वपूर्ण खबर

ये हैं उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक में वरिष्ठ नागरिकों के लिए एफडी ब्याज दरें

1 साल की अवधि के लिए वरिष्ठ नागरिकों को 7.20 फीसदी की एफडी ब्याज दर दी जाएगी। वही 2 साल पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए इस बैंक में 7.60 फ़ीसदी की एफडी ब्याज दर दी जा रही है। अगर कोई वरिष्ठ नागरिक इस बैंक में 5 वर्ष के लिए FD कराता है तो उसे 7.70% ब्याज दरें मुहैया कराई जाएंगी। और 10 वर्ष तक एफडी कराने पर वरिष्ठ नागरिकों को 6.50 फ़ीसदी का ब्याज दर मिलेगा।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की टॉप 3 धमाकेदार स्कीम, निवेशकों को मिला दुगुने से ज्यादा का रिटर्न

Leave a Comment