penny stock list 2022 in hindi(July), पेनी स्टॉक लिस्ट 2022
पिछले कुछ समय से शेयर मार्केट की हालत ठीक नहीं चल रही, शेयर मार्केट की बिकवाली के इस दौर में अभी भी कुछ स्टॉक ऐसे हैं जो निवेशकों को भारी मुनाफा दे रहे हैं। इन स्टॉक में निवेश करके निवेशक अच्छा खासा रिटर्न प्राप्त कर रहे हैं। जी हां! हम बात कर रहे हैं पेनी स्टॉक की, जो अपने निवेशकों को पिछले 1 महीने में काफी मुनाफा करा चुके हैं। आज हम आपको उन पेनी स्टॉक के बारे में बताएंगे जो निवेशकों को 100% से भी ज्यादा का रिटर्न दिला चुके हैं, वो भी मात्र 1 महीने के अंदर।
जुलाई 2022 में जबरदस्त रिटर्न देने वाले(penny stock list 2022 in hindi July)
नीचे पांच पेनी स्टॉक दिए गये हैं. इन स्टॉक ने जुलाई महीने में निवेशकों को बेहतर रिटर्न दिए हैं,
1.Kore Foods Ltd कंपनी के शेयर ने निवेशकों को दिया कमाल का रिटर्न
शेयर मार्केट की तरफ से मिल रही जानकारी के अनुसार एक महीने पूर्व 27 जून 2022 को BSE पर Kore Foods Ltd कंपनी के शेयर की कीमत थी 2.64 रुपये। एक महीने के अंदर ही इस कंपनी के शेयर में बहुत ज्यादा उछाल आया और 22 जुलाई को इस शेयर की कीमत बढ़कर 6.42 रुपये हो गई। यानी एक शेयर में हुआ 3.96 रुपए का इजाफा। इस शेयर ने एक महीने में ही अपने निवेशकों को दिया 143.18%का रिटर्न। जिन निवेशकों ने इस कंपनी के शेयर पर एक लाख रुपए का इंवेस्टमेंट किया होगा उनके शेयरों की कीमत बढ़कर अब 243,180 रुपए हो चुकी है।
2.Haria Apparels Ord Shs का शेयर बढ़ा 144.65%
27 जून 2022 को Haria Apparels Ord Shs कंपनी के शेयर की BSE पर कीमत थी 2.15 रुपये। महीने भर के अंदर ही इस शेयर ने 144.65% का रिटर्न दिया है। 22 जुलाई को इस शेयर की कीमत 3.11 रुपए बढ़ गई और ये 5.26 रुपये पर के स्तर पर पहुंच गया।
3.Regency Ceramics Ltd के निवेशक हुए लखपति
27 जून 2022 को Regency Ceramics Ltd के शेयर की कीमत BSE पर 2.40 रुपये थी। ताजा जानकारी के अनुसार इस शेयर की कीमत एक महीने में 102.08% बढ़ चुकी है और अब यही शेयर 4.85 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। यानी अगर इस शेयर में एक महीने पहले किसी निवेशक ने एक लाख का इनवेस्टमेंट किया होगा तो उसके शेयरों की कीमत अब होगी 202,080 रुपए।
4.जिन निवेशकों Dsj Keep Learning Ord में किया निवेश, हो चुके है मालामाल
27 जून 2022 को Dsj Keep Learning Ord कंपनी के शेयर का भाव BSE पर 1.73 रुपये था। मात्र एक महीने में इस शेयर की कीमत 4.22 रुपये हो चुकी है, यानि इस शेयर में 143.93% की वृद्धि हुई है। आपको बता दें कि एक महीने पूर्व किए गए लाख रुपए निवेश की कीमत इस समय 2,43,930 रूपये हो चुकी है।
5.Sturdy Industries Ltd के शेयर पहुंचे ऊंचाइयों पर
Sturdy Industries Ltd के शेयर की कीमत 27 जून 2022 को BSE पर 48 पैसे थी। वही 22 जुलाई को कंपनी के शेयर की कीमतों में वृद्धि हुई और ये 0.97 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। ऐसा मानना है कि इस शेयर ने निवेशकों को एक महीने के अंदर 102.08% का रिटर्न दिया है।