5 स्टेप्स में घर बैठे-बैठे फ़ोन पे से अकाउंट नंबर पता करें|Phone Pe Se Account Number Kaise Nikale

फोनपे से अकाउंट नंबर कैसे पता करें,Phone Pe Se Account Number Kaise Nikale: भारत में डिजिटल क्रांति के बाद फाइनेंसियल एप का इस्तेमाल तेज़ी से बढ़ा है. इन एप्स में फोन पे सबसे ऊपर है. इस एप की मदद से एक खाते से दूसरे खाते में पैसे भेजने के साथ-साथ रिचार्ज और निवेश जैसे कई अन्य महत्वपूर्ण काम किये जा सकते हैं.

प्लेस्टोर पर यह एप टॉप फ्री फाइनेंसियल एप्स में पहले स्थान पर है. इस एप के ज्यादा यूजर्स होने के साथ ही लोगों के एप से जुड़े कई सवाल भी होते हैं. ऐसे ही एक सवाल का जवाब हम इस लेख में देने जा रहे हैं. वैसे तो फोन पे से अकाउंट नंबर निकालना काफी आसान काम है, लेकिन जानकारी के आभाव के कारण लोग फोन पे से अकाउंट नंबर नहीं निकाल पाते हैं.

Phone Pe Se Account Number Kaise Nikale

इस लेख में हम आपको स्टेप बाय स्टेप और स्क्रीनशॉट की मदद से फोन पे से अकाउंट नंबर निकालना सिखायेंगे. आप स्क्रीनशॉट में बताये गये निर्देशों का अच्छे से फॉलो करें और 5 मिनट से भी कम वक़्त में फोन पे से अकाउंट नंबर निकालें.

फोनपे से अकाउंट नंबर कैसे पता करें(Phone Pe Se Account Number Kaise Nikale)

यहां हम फाइनल स्टेज में पहुंच गये हैं. हम आपको सिलसिलेवार तरीके से फोन पे से अकाउंट नंबर निकलना सिखायेंगे.

#1-फोन पे ऐप को प्लेस्टोर से डाउनलोड करें

यह स्टेप उन लोगों के लिए है जिनके मोबाइल में फोनपे ऐप डाउनलोड और इंस्टाल नहीं है. इसके लिए आपको प्लेस्टोर पर जाना होगा और इसके बाद आपको ऐप डाउनलोड फिर इंस्टाल करना है.

#2-मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करें

इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करने के लिए नंबर इंटर करना है. फिर आपके मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के लिए आपके फ़ोन पर OTP भेजा जायेगा. आपको OTP को इंटर करना है. अब आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हो जायेगा.

#3-To Bank पर क्लिक करें

अब आप एप के होम पेज पर पहुंच जायेंगे जहां आपको To Bank/UPI ID के विकल्प पर क्लिक करना है. इसके बाद नया पेज खुल जायेगा.

#4-अकाउंट नंबर का चुनाव करें

ऊपर के स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपको अकाउंट नंबर का चुनाव करना है. आपको जिस भी किसी का अकाउंट नंबर जानना है. उसके सामने के तीन डॉट्स पर क्लिक करना है.

#5-तीन डॉट्स पर क्लिक करें

आपको तीन डॉट्स पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कई आप्शन आएंगे जिसमें आपको एडिट पर क्लिक करना है. जहां को आपको अकाउंट नंबर दिखाई देगा.

निष्कर्ष

इस लेख में हमने फोनपे से अकाउंट नंबर कैसे पता करें,Phone Pe Se Account Number Kaise Nikale की जानकारी को विस्तार से देने की कोशिश की है. यदि लेख पढने के बाद भी आपको किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आप हमे कमेंट करें.