पंजाब नेशनल बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले, PNB Ka Statement Kaise Nikale: हमें अपने अनचाहे खर्चों पर नज़र रखने के लिए बैंक स्टेटमेंट की ज़रूरत पड़ती है. बैंक स्टेटमेंट की मदद से हम खाते से होने वाली सभी लेनदेन पर नजर रख सकते हैं साथ ही किसी प्रकार के फ्रॉड की जानकारी भी हासिल कर सकते हैं.
कई बार हमें बैंक स्टेटमेंट की जरूरत ऑफिस या अन्य कार्यों के लिए भी होती है. आज के दौर में बैंक स्टेटमेंट निकालना ना केवल आसान है बल्कि काफी किफायती भी है.पहले के समय में बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए बैंकों के चक्कर कटाने पड़ते थे लेकिन आज के डिजिटल युग में बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करना बहुत आसान हो गया है.
आज आप घर बैठें-बैठें लगभग सभी बैंकों की बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते हैं. बैंक स्टेटमेंट आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से निकाल सकते हैं.

पीएनबी भी अपने खाताधारकों को बैंक स्टेटमेंट निकालने के कई विकल्प देता है. आप अपनी सहूलियत के अनुसार पीएनबी की बैंक स्टेटमेंट ऑनलाइन और ऑफलाइन निकाल सकते हैं. आपको हम स्टेटमेंट प्राप्त करने के सभी तरीकों की जानकारी सिलसिलेवार तरीके से देंगे. आप हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके चुटकियों में स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं.
पंजाब नेशनल बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले (PNB Ka Statement Kaise Nikale)
PNB Ka Statement Kaise Nikale का जवाब आपको हम नीचे एक-एक करके दे रहे हैं. हमारे तरीकों को पढ़ने के बाद आपको गूगल पर punjab national bank statement kaise nikale सर्च नहीं करना पड़ेगा. हम कुल 5 तरीकों से आपको पीएनबी बैंक की स्टेटमेंट निकालना सिखाएंगे या 5 तरीके बताएंगे इनसे आप स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं.
#1-मिस्ड कॉल से पीएनबी बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करें (Miss Call Se PNB Ka Statement Nikale)
पीएनबी की बैंक स्टेटमेंट निकालने का पहला ऑफलाइन तरीका है. इस तरीके से स्टेटमेंट निकालने के लिए आपके पास स्मार्टफोन होने की जरूरत नहीं है. आप नॉर्मल मोबाइल फोन से भी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं. स्टेटमेंट निकालने पर आपको आपके पिछले कुछ ट्रांजैक्शन की ही जानकारी प्राप्त होगी. आसान होने के साथ किफायती भी है.
आप मिस्ड कॉल करके भी PNB Bank Ki Statement निकाल सकते हैं. मिस्ड कॉल के जरिये आप Bank Balance और PNB Bank Ki Mini Statement भी निकाल सकते हैं.
इसके लिए आपको इनके ऑफिसियल नंबर पर मिस्ड कॉल करना होता है. मिस्ड कॉल से बैंक बैलेंस देखने के लिए आपको अपने बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर से इन नंबर 1800 180 2223 OR 0120-2303090 पर मिस्ड कॉल करना है. इसके बाद कुछ समय बाद आपको एक SMS मिलेगा उसमें आपको बैंक स्टेटमेंट की जानकारी दी गयी होगी.
#2-एसएमएस से पीएनबी की स्टेटमेंट प्राप्त करें ( SMS Se PNB Ka Statement Nikale)
इस तरीके से स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए आपको स्मार्टफोन की जरूरत नहीं है. आप सामान्य फोन की मदद से भी पीएनबी की स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं. S.m.s. के जरिए स्टेटमेंट प्राप्त करने पर आपको पिछले कुछ ट्रांजैक्शन की जानकारी प्राप्त होती है.
अगर आप व्यक्तिगत कारणों से कॉल नहीं करना नहीं चाहते हैं, तो आप एसएमएस(SMS) से भी अपने पीएनबी बैंक अकाउंट की स्टेटमेंट निकाल सकते है.
इसके लिए आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट के साथ लिंक होना चाहिए। एसएमएस से पीएनबी की स्टेटमेंट(PNB Ki Statement) निकालने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से “STMT <space> <A/c No.> लिखकर 5607040 नंबर पर एक एसएमएस करना है. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से एक एसएमएस आएगा। जिसमें आपके बैंक खर्चों की जानकारी होगी.
#3-मोबाइल बैंकिंग से पीएनबी बैंक स्टेटमेंट निकाले ( Mobile Banking Se PNB Ka Statemnt Kaise Nikale)
यह पीएनबी बैंक की स्टेटमेंट निकालने का ऑनलाइन तरीका है इस तरीके से स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए आपके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट का होना जरूरी है. आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके बैंक स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं.
- सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से PNB m Passbook ऐप को इनस्टॉल करना है।
- इसके बाद इसमें रजिस्ट्रेशन करना है।
- इसके बाद आपको अपने अकाउंट में M Pin डालकर लॉगिन करना है।
- लॉगिन होने के बाद आपको Savings/Current अकाउंट पर क्लिक करना है।
- अगर आप मिनी स्टेटमेंट निकालना चाहते है तो आपको Mini Statement पर क्लिक करना है लेकिन अगर आप विस्तृत स्टेटमेंट निकालना चाहते है तो आपको तिथि चुनकर Detailed Statement पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने आपकी स्टेटमेंट आ जाएगी। अगर आपने मिनी स्टेटमेंट पर क्लिक किया है तो आपको पिछली 10 स्टेटमेंट देखने को मिलेगी। और अगर आपने तिथि चुनकर विस्तृत विवरण पर क्लिक किया है तो आपको आपकी सम्पूर्ण स्टेटमेंट देखने को मिलेगी।
- अगर आप इस स्टेटमेंट को डाउनलोड करना चाहते है तो आपको डाउनलोड के बटन पर क्लिक करना है और अगर आप इस स्टेटमेंट को अपनी ईमेल पर पाना चाहते है तो आपको ईमेल के बटन पर क्लिक करना है। इससे यह स्टेटमेंट आपके ईमेल पर आ जाएगी।
#4-इंटरनेट बैंकिंग से पीएनबी की स्टेटमेंट निकालें
पीएनबी स्टेटमेंट निकालने का दूसरा ऑनलाइन तरीका है. इस तरीके से स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे बैठे भी पंजाब नेशनल बैंक की स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं.
- इसके लिए सबसे पहले आपको बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा.
- इसके बाद आपको रिटेल इंटरनेट बैंकिंग पर क्लिक करना होगा.
- रिटेल इंटरनेट बैंकिंग पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा. जहां पर आपको अपनी यूजर आईडी को डालना होगा.
- उसके बाद आपको कंटिन्यू वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- उसके बाद आपको पासवर्ड और कैप्चा डालना होगा और लॉग इन करना होगा.
- उसके बाद आप वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाएंगे.
- वेबसाइट के होम पेज पर साइट में आपको अकाउंट स्टेटमेंट का ऑप्शन दिखाई देगा. जैसा कि स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है.
- इसके बाद फिर से एक नया पेज ओपन होगा, जहां पर आपको अपना अकाउंट सेलेक्ट करना होगा.
- और जो नीचे बॉक्स होंगे और मैं आपको कब से कब तक की स्टेटमेंट चाहिए उस डेट को सेलेक्ट करना होगा.
- इसके बाद आपको सर्च क्यों ऑप्शन पर क्लिक करना है आप चाहे तो स्टेटमेंट को डाउनलोड भी कर सकते हैं.
#5-बैंक में एप्लीकेशन देकर पंजाब नेशनल बैंक की स्टेटमेंट प्राप्त करें
पंजाब नेशनल बैंक की स्टेटमेंट एप्लीकेशन से प्राप्त करने के लिए आपको पहले एप्लीकेशन लिखनी पड़ेगी. बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन आपको बैंक के कर्मचारी को देनी होगी. एप्लीकेशन में आपको मेंशन करना होगा कब से कब तक की आपको स्टेटमेंट चाहिए. जो तरीका ऑफलाइन होने के साथ-साथ थोड़ा लंबा भी है. इसमें आपको बैंक जाने की जरूरत होती है आप घर बैठे बैठे स्टेटमेंट प्राप्त नहीं कर सकते.
पीएनबी इंटरनेट बैंकिंग के लिए कौन सा ऐप है
अन्य बैंकों की तरह पंजाब नेशनल बैंक भी अपने ग्राहकों को अनेक प्रकार की सुविधाएं प्रदान करता है. बैंक में ग्राहकों की बैंकिंग से जुड़ी सहूलियत देने के लिए कुछ कुछ समय पहले मोबाइल बैंकिंग और ऐप को लांच किया था. पीएनबी इंटरनेट बैंकिंग के लिए बैंक की ऑफिशल ऐप PNB m Passbook है.
पीएनबी नेट बैंकिंग में यूजर आईडी और पासवर्ड क्या है?
पीएनबी में नेट बैंकिंग में यूजर आईडी और पासवर्ड एक प्रकार से एक यूनिक आईडेंटिटी होती है जिसकी मदद से कोई ग्राहक बैंक से संबंधित कार्य कर सकता है. User-id बैंकों द्वारा क्रिएट की जाती है और पासवर्ड को आप अपने तरीके से बदल भी सकते हैं. जब भी आप अपने पीएनबी खाते में इंटरनेट बैंकिंग एक्टिवेट कर आते हैं तब बैंक आपको आपकी यूजर आईडी और टेंपरेरी पासवर्ड प्रदान करता है. जिसे आप नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग की सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं.
पंजाब नेशनल बैंक की स्टेटमेंट से जुड़े सवाल
मैं नेट बैंकिंग के बिना अपना पीएनबी बैंक स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड कर सकता हूं?
आप बिना नेट बैंकिंग के पीएनबी की स्टेटमेंट मिस कॉल और एसएमएस सुविधा के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं या डाउनलोड कर सकते हैं. आप बैंक जाकर भी अपनी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं साथ ही आप नजदीक के पीएनबी एटीएम जाकर भी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं.
मैं पीएनबी में मोबाइल बैंकिंग कैसे सक्रिय कर सकता हूं?
पीएनबी में मोबाइल बैंकिंग पहली बार सक्रिय करने के लिए आप को बैंक जाना होगा. बैंक में जाकर आपको फॉर्म भरना होगा.
पीएनबी इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन कैसे करें?
पीएनबी इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन करने के लिए आपको पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको रिटेल यूजर पर क्लिक करना होगा. उसके बाद आपको यूजर आईडी डालनी होगी. बाकी प्रोसेस हमने लेख में बताई है आप फॉलो कर सकते हैं.
निष्कर्ष
इस लेख में हमने पंजाब नेशनल बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले,PNB Ka Statement Kaise Nikale जानकारी को डिटेल डिटेल में देने की कोशिश की है. इस लेख को पढ़ने के बाद आपको गूगल पर punjab national bank statement kaise nikale और pnb bank ka statement kaise nikale जैसे सवाल सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यदि इस लेख को पढ़ने के बाद भी आपके मन में कोई डाउट है या किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप हमें कमेंट करके अपने सवाल पूछ सकते हैं. यदि आपको अच्छा लगा हो तो आप इसलिए को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते हैं.