यूनियन बैंक की स्टेटमेंट कैसे निकालें(5 तरीके)|Union Bank Ki Statement Kaise Nikale

यूनियन बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले, Union Bank Ki Statement Kaise Nikale: आज के दौर में किसी भी बैंक की स्टेटमेंट निकालने के कई तरीके हैं. आज आप घर बैठे-बैठे किसी भी बैंक की स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं. आपको बैंक की लंबी-लंबी लाइनों में खड़े होने की कोई जरूरत नहीं है. बशर्तें आपके पास मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप होना चाहिए उसमें इंटरनेट का होना ज़रूरी है यदि इंटरनेट न भी हो SMS भेजने के लिए बैलेंस तो होना ही चाहिए.

इस लेख में हम आपको यूनियन बैंक की स्टेटमेंट निकालने के ऐसे 5 सबसे आसान और स्मार्ट तरीके बताएंगे. हम आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्रकार से यूनियन बैंक की स्टेटमेंट निकालना सिखाएंगे साथ ही यह भी बताएंगे कि स्टेटमेंट के पीडीएफ को कैसे ओपन कर सकते हैं.

Union Bank Ki Statement Kaise Nikale
Union Bank Ki Statement Kaise Nikale

यदि आप यूनियन बैंक के ग्राहक हैं और आपको स्टेटमेंट प्राप्त करने में दिक्कत हो रही है, तो आप हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर के चुटकियों में स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं. कई लोग union bank ka statement kaise nikale, union bank of india statement kaise nikale ये भी गूगल पर सर्च करते हैं और उसका जवाब सेम ही है.

अनुक्रम दिखाएं

यूनियन बैंक की स्टेटमेंट कैसे निकालें(Union Bank Ki Statement Kaise Nikale)

हम एक-एक करके आपको यूनियन बैंक की स्टेटमेंट निकालने के तरीके बताने जा रहे हैं. हमारे द्वारा बताए गए तरीके सुरक्षित होने के साथ-साथ आसान भी हैं.

#1-एसएमएस से यूनियन बैंक की स्टेटमेंट निकालें

यह तरीका आसान होने के साथ ही काफी सुरक्षित भी है. इस तरीके से स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए आपके पास मोबाइल फोन का होना जरूरी है. फिर वह स्मार्टफोन हो या सामान्य फोन आपका काम हो जायेगा साथ ही आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते में रजिस्टर्ड होना जरूरी है.

एसएमएस द्वारा स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए आपको अपने मोबाइल खीर मैसेज बॉक्स में टाइप करना होगा UMNS<space><Account number> और आपको 09223008486 नंबर पर मैसेज भेजना है. मैसेज भेजने के कुछ ही मिनटों के भीतर आपके इनबॉक्स में एक मैसेज रिप्लाई के तौर पर आयेगा, जिसमें आपके पिछले कुछ ट्रांजैक्शन की स्टेटमेंट होगी.

#2-टोल फ्री नंबर के जरिए यूनियन बैंक की स्टेटमेंट प्राप्त करें

यूनियन बैंक में खाताधारकों को टोल फ्री नंबर के जरिए बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने की सुविधा भी देता है. आप टोल फ्री नंबर पर कॉल करके भी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं. आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 1800222244 या 18002082244 पर कॉल करनी होगी. कॉल के दौरान ही आपको पिछले कुछ ट्रांजैक्शन की जानकारी हासिल हो जाएगी.

#3-मोबाइल बैंकिंग से यूनियन बैंक की स्टेटमेंट निकालें

यह यूनियन बैंक की स्टेटमेंट निकालने का ऑनलाइन तरीका है. इसके जरिए आप कुछ ही मिनटों के भीतर अपनी बैंक की स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं. इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपके मोबाइल फोन में इंटरनेट का होना अति आवश्यक है.

  • मोबाइल बैंकिंग से यूनियन बैंक की स्टेटमेंट निकालने के लिए आपको अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से U-Mobile ऐप को इनस्टॉल करना होगा.
  • फिर U-Mobile ऐप में आपको mpin डालकर लॉगिन करना होगा.
  • लॉगइन करने के बाद आपके सामने डैशबोर्ड खुल जाएगा.
  • अब आपको Account Section में जाना होगा.
  • अब आपको अपने अकाउंट नंबर पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपको statement के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपके सामने आपके अकाउंट की स्टेटमेंट आ जाएगी.

#4-इंटरनेट बैंकिंग से स्टेटमेंट निकालें

इंटरनेट बैंकिंग के जरिए स्टेटमेंट प्राप्त करने का दूसरा सबसे आसान और स्मार्ट तरीका है. उसके लिए आपके मोबाइल फोन या लैपटॉप में इंटरनेट का होना जरूरी है.

  • इंटरनेट बैंकिंग से यूनियन बैंक की स्टेटमेंट निकालने के लिए आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में कोई भी ब्राउज़र खोलना होगा.
  • फिर सर्च बॉक्स में यूनियन बैंक लिखकर सर्च करना है और फिर यूनियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
  • इसके बाद आपको यूनियन बैंक की इंटरनेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करना है.
  • यूनियन बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन के बाद आपको अपने अकाउंट में लॉगिन करना है.
  • इसके बाद आपका नेट बैंकिंग डैशबोर्ड खुल जाएगा.
  • अब आपको Accounts के सेक्शन पर जाना है.
  • इसके बाद Balance & Transaction Info पर अपना कर्सर लेकर जाना है और Operative Accounts पर क्लिक करना है.
  • अब आपको अपने अकाउंट नंबर पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपके अकाउंट की सारी डिटेल आ जाएगी.
  • अब आपको View Statement पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद तिथि चुनकर सर्च पर क्लिक करना है और फिर आपके अकाउंट की स्टेटमेंट आ जाएगी.

#5-यूनियन बैंक जाकर स्टेटमेंट प्राप्त करें

यह प्रक्रिया थोड़ी लंबी है. इस प्रक्रिया में आपको आपके नजदीकी यूनियन बैंक जाना होगा यूनियन बैंक जाकर आपको एक एप्लीकेशन लिखनी होगी और उस एप्लीकेशन को आपको बैंक कर्मचारी को सौंपना होगा. स्टेटमेंट निकालने की एप्लीकेशन में आपको कुछ चीजें मेंशन करनी होंगी. जूता जी जैसे कि आपको कब से कब तक की स्टेटमेंट चाहिए.

यूनियन बैंक स्टेटमेंट पासवर्ड

यूनियन बैंक के अधिकतर खाताधारक बैंक स्टेटमेंट के पीडीएफ को खोल ना पाने जैसी परेशानी का सामना करते हैं. वह ऑनलाइन तरीके से यूनियन बैंक के स्टेटमेंट को निकाल लेते हैं लेकिन पीडीएफ के पासवर्ड को नहीं प्राप्त कर पाते है. यूनियन बैंक की स्टेटमेंट की पीडीएफ का पासवर्ड आपके नाम के शुरू के चार अक्षर और डेट ऑफ बर्थ का मिश्रण होता है.

इसे एक उदाहरण से समझने की कोशिश करते हैं माना आपका नाम कमल है और आप की डेट ऑफ बर्थ 12 अगस्त 1994 है तो आपका पासवर्ड होगा kAMAL1205. आपके नाम से शुरू के चार अक्षर कैपिटल लेटर में होने चाहिए.

यूनियन बैंक बैलेंस चेक नंबर

यूनियन बैंक में बैलेंस चेक करना काफी आसान है. आप नंबर पर मिस कॉल और मेसेज के ज़रिये मिनटों में बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं. आप 09223008586 नंबर पर मिस कॉल कर के जरिये यूनियन बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं.

यूनियन बैंक की स्टेटमेंट से जुड़े सवाल

यूनियन बैंक ऑनलाइन बैंक स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें?

हमने यूनियन बैंक की स्टेटमेंट ऑनलाइन निकालने का तरीका स्टेप बाय स्टेप बताया है आप हमारे लेख को अच्छे से पढ़ें आपको इसकी जानकारी हो जाएगी.

यूनियन बैंक पीडीएफ स्टेटमेंट कैसे खोलें?

यूनियन बैंक की पीडीएफ स्टेटमेंट खोलना बहुत आसान है. पीडीएफ खोलने के लिए आपको पासवर्ड डालना होगा. पासवर्ड आपके नाम के शुरु के चार अक्षर कैपिटल लेटर में होंगे और आप की डेट ऑफ बर्थ होगी. हमने लिख में उदाहरण के साथ समझाया है आप लेख को पढ़ सकते हैं.

मैं अपना यूनियन बैंक स्टेटमेंट पासवर्ड कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

आपको यूनियन बैंक स्टेटमेंट का पासवर्ड प्राप्त करने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है. यह आपके नाम के शुरु के चार अक्षर कैपिटल लेटर और आप की डेट ऑफ बर्थ का मिश्रण होता है.

पासवर्ड प्रोटेक्टेड यूनियन बैंक स्टेटमेंट कैसे खोलें?

पासवर्ड प्रोटेक्टेड यूनियन बैंक स्टेटमेंट को खोलने के लिए आपको अपने नाम के शुरू के चार अक्षर कैपिटल लेटर और डेट ऑफ बर्थ के मिश्रण को पासवर्ड के तौर पर यूज करना होगा. इसके बाद आपका पासवर्ड प्रोटेक्टेड यूनियन बैंक स्टेटमेंट खुल जाएगा. चाहे तो आप लेख में बताएंगे स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं और आसानी से खोल सकते.

निष्कर्ष

इस लेख में हमने Union Bank Ki Statement Kaise Nikale,union bank ka statement kaise nikale और यूनियन बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले साथ ही union bank of india ka statement kaise nikale के तरीकों की जानकारी दीजिए. यदि आपको हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स फॉलो करने के बाद भी स्टेटमेंट प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप हमें कमेंट कर कर अपने सवाल और परेशानी भेज सकते हैं. यदि आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ शेयर करें.

यह वेबसाइट 2021 में कमल जोशी(Kamal Joshi) के द्वारा बनाई गई है. कमल जोशी पिछले 6 सालों में अलग-अलग मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके हैं. उन्होंने किसानों और फाइनेंस संबधित कई रिपोर्ट्स पर काम किया है साथ ही उनके द्वारा लिखे गए लेख विश्वसनीयता की हर कसौटी पर खरे उतरते हैं.

5 thoughts on “यूनियन बैंक की स्टेटमेंट कैसे निकालें(5 तरीके)|Union Bank Ki Statement Kaise Nikale”

Leave a Comment