पैसों की समस्या से बचने के लिए आजकल पर्सनल लोन की डिमांड बढ़ गई है। लेकिन लोन पर लगने वाले ब्याज की वजह से बहुत से लोग लोन लेने में हिचकिचाते हैं। पर्सनल लोन लेना चाहते हैं और यह भी चाहते हैं कि लोन पर कम ब्याज लगे तो आज हम आपको एक ऐसे अकाउंट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए लोन लेने पर बैंकों की तरफ से केवल 1% ब्याज दर लगाई जा रही है। आइए जानते हैं ऐसे खाते के बारे में और लोन से संबंधित पूरी डिटेल.
अब सीनियर सिटीजन की होने जा रही है बल्ले-बल्ले, ये स्मॉल बैंक दे रहे हैं FD पर 8.15% तक का ब्याज
किस खाते पर दिया जा रहा है लोन?
हम बात कर रहे हैं PPF अकाउंट की,जो कि किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में खुलवाया जा सकता है। सरकार की तरफ से अकाउंट की गारंटी दी जा रही है। PPF अकाउंट में जमा धनराशि पर लोन मुहैया कराया जाता है।
चाहिए भारी भरकम ब्याज दरें, तो कराएं इन बैंकों में FD
क्या कहना है एक्सपर्ट का?
मणिकर्ण सिंघल, जो कि चीफ फाइनेंशियल प्लानर है, के अनुसार, पीपीएफ अकाउंट में जितनी रकम जमा होती है उसमें केवल 1% ब्याज देना होता है। खाते में जमा रकम के अनुसार ही लोन मिलेगा और उस पर 1% का ब्याज लगेगा। वहीं अन्य बैंक और वित्तीय संस्थान आपकी आय को देखते हुए लोन मुहैया कराते हैं।
हर महीने सीधे महिलाओं के अकाउंट में आएगी मोटी रकम, जान लीजिए क्या है स्कीम
सबसे कम ब्याज रेट होने के कारण काफी पॉपुलर है पीपीएफ अकाउंट
पीपीएफ अकाउंट से जो लोन लिया जाता है उस पर लगने वाला ब्याज, किसी भी अन्य लोन की अपेक्षा सबसे कम होता है। पीपीएफ खाते में जितनी रकम होती है उसके अकॉर्डिंग आप आसानी से लोन ले सकते हैं और मात्र 1% की ब्याज दर के साथ उसे अदा भी कर सकते हैं।
Alert! पछतावे से बचना हो तो, जरूर जान लें PM किसान योजना के बारे में यह महत्वपूर्ण खबर
क्या है नियम और शर्तें?
अगर आप भी पीपीएफ अकाउंट के जरिए लोन लेना चाहते हैं तो कुछ नियम और शर्तों का आपको पालन करना होगा जैसे कि:
- आपका पीपीएफ अकाउंट कम से कम 3 वर्ष पुराना होना चाहिए।
- खाते के 3 साल से 6 साल के बीच ही लोन लिया जा सकता है। उदाहरण के लिए अगर आप ने वर्ष 2017 में अपना पीपीएफ अकाउंट खुलवाया है तो वह वर्ष 2019 से लेकर वर्ष 2022 तक ही आप लोन ले सकते हैं।
- खाते में जितनी धनराशि होगी उसका 25% ही लोन मिलेगा। इसकी कैलकुलेशन खाता खुलवाने के 2 साल बाद जमा रकम के आधार पर की जाती है। तीसरे वर्ष 31 मार्च तक जितनी भी जमा रकम होगी उसके आधार पर कैलकुलेशन की जाती है। आप लोन तीसरे वर्ष की अप्रैल महीने से किसी भी महीने ले सकते हैं।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की टॉप 3 धमाकेदार स्कीम, निवेशकों को मिला दुगुने से ज्यादा का रिटर्न
क्या है ब्याज चुकाने की कैलकुलेशन?
मान लीजिए आपको पीपीएफ खाते पर आठ फ़ीसदी का लोन मिल रहा है, तो आपको लिए गए लोन पर 9 फ़ीसदी का ब्याज चुकाना होगा यानि आपकी पीपीएफ अकाउंट में सेविंग पर मिलने वाले ब्याज की तुलना में 1 फ़ीसदी ज्यादा ब्याज ही चुकाना होगा।