RBL Platinum Maxima Credit Card के लाभ, पात्रता और विशेषताएं

पढ़ने का समय 6 मिनट

RBL Platinum Maxima Credit Card Benefits In hindi| RBL प्लैटिनम मैक्सिमा क्रेडिट कार्ड के लाभ

RBL Platinum Maxima Credit Card ke fayade

दोस्तों, आज हम बात करने जा रहे हैं RBL बैंक के Platinum Maxima Credit Card के बारें में, RBL बैंक भारत के प्रमूख बैंको में से एक बैंक है। RBL बैंक अपने ग्राहकों को कई तरह की सुविधा प्रदान करता है जिसमें से एक सुविधा क्रेडिट कार्ड की भी है।

ऐसे तो RBL बैंक के कई क्रेडिट कार्ड बाज़ार में उपलब्ध है लेकिन आज हम उसके Platinum Maxima Credit Card के बारें में बतायेंगे। इस कार्ड में कई तरह के ऑफर उपलब्ध हैं, जो ग्राहकों को काफी पसंद आता है तो आइये इन ऑफर के बारे में विस्तार से जानें।

आरबीएल प्लैटिनम मैक्सिमा क्रेडिट कार्ड क्या है(What is RBL Platinum Maxima Credit Card in hindi)

RBL Platinum Maxima क्रेडिट कार्ड उन लोगों के लिए सबसे उपयुक्त है जो अक्सर यात्रा करते हैं और फिल्में देखते हैं। इस कार्ड का उपयोग करके खरीदारी, भोजन, फिल्में और बहुत जगहों पर विभिन्न लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा खरीदारी पर रिवॉर्ड प्वॉइंट भी मिलते है।

आरबीएल Rप्लैटिनम मैक्सिमा क्रेडिट कार्ड के लाभ (RBL Platinum Maxima Credit Card Benefits In hindi)

<img fetchpriority=
RBL Platinum Maxima Credit Card

वेलकम बेनिफिट्स

कार्ड जारी होने के 30 दिन के अंदर एक ट्रांजैक्शन करने और एनुअल फीस देने के बाद कार्ड होल्डर को वेलकम गिफ्ट के रूप में 8 हजार रिवॉर्ड प्वाइंट मिलते हैं।

रिवॉर्ड प्वॉइंट के लाभ

  • खर्च किए गए हर 100 रुपये पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं।
  • भोजन, उपयोगिताओं, मनोरंजन और फ्यूल सरचार्ज के लिए 5 गुना अधिक रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं।
  • कार्ड पर खरीदारी के लिए खर्च की गई राशि 2 लाख रुपये या उससे अधिक हो, तो बोनस के रूप में 10000 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं।
  • खरीदारी के लिए कार्ड पर खर्च की गई राशि 4 लाख रुपये या उससे अधिक होने पर 10000 रिवॉर्ड पॉइंट का अतिरिक्त बोनस मिलते हैं।

RBL Platinum Maxima क्रेडिट कार्ड के शुल्क और चार्ज(RBL Credit card charges in Hindi)

जोइनिंग/रिन्यूअल शुल्क2,000 रुपये + GST
विदेशी मुद्रा लेनदेन 3.5%
ब्याज दर 3.99%
नकद निकासी शुल्कनिकाली गई राशि का 2.5% या न्यूनतम 500 रूपये
कार्ड री-इशू शुल्क100 रुपये
RBL Credit Card Charges In Hindi

RBL प्लैटिनम मैक्सिमा क्रेडिट कार्ड के लाभ(RBL Platinum Maxima Credit Card Benefits in hindi)

RBL Platinum Maxima Credit Card ke fayade

भोजन, मनोरंजन, उपयोगिता बिल भुगतान, ईंधन और अंतरराष्ट्रीय खरीद पर खर्च किए गए प्रत्येक 100 रुपये के लिए 10 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं।

एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस

भारत के सभी प्रमुख हवाई अड्डों पर कार्ड के जरिए साल में 8 बार डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस मिलता है, हालांकि एक तिमाही में अधिकतम 2 बार लाउंज एक्सेस ही ले  सकते हैं।

मूवी के लाभ

इस कार्ड के जरिए हर महीने BookMyShow के जरिए दो टिकट खरीदने पर अधिकतम 200 रुपये का डिस्काउंट मिलता है।

जीरो लॉस्ट कार्ड लायबिलिटी

क्रेडिट कार्ड के खोने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में तुरंत इसकी सूचना कॉल सेंटर में देने पर क्रेडिट कार्ड पर किए गए किसी भी धोखाधड़ी लेनदेन पर कस्टमर की कोई देयता नहीं होती।

आरबीएल (RBL) प्लैटिनम मैक्सिमा क्रेडिट कार्ड की पात्रता

  • यह कार्ड भारतीय नागरिकों के लिए उपलब्ध है।
  • आयु 18 वर्ष से कम और 60 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।
  • आय का साधन होना चाहिए।

आरबीएल (RBL) प्लैटिनम मैक्सिमा क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें(How to apply for RBL Platinum Maxima Credit Card in Hindi)

  • आपको RBL बैंक की वेबसाइट पर जाना है।(https://www.rblbank.com/)
  • इसके बाद आपको Personal Banking बटन पर क्लिक करना है।
  • वहां पर आपको Credit Cards बटन पर क्लिक करना है।
  • यहाँ आपको Apply Now दिखेगा जहाँ आपको क्लिक करना है।
  • यहाँ पर आपको Credit Cards की लिस्ट मिलेगी जिस में आपको Platinum Maxima दिखेगा इस पर क्लिक करना है। यहाँ पर आपको Apply Now पर क्लिक करना है।
  • यहाँ आपको ऑनलाइन फॉर्म भरना है जिसमे आपको अपनी बेसिक जानकारी देनी है।
  • इसके बाद आपकी एप्लीकेशन को रिव्यु किया जायेगा।
  • इसके बाद RBL के कस्टमर केयर के तरफ से आपको 3-15 दिनों के बीच एक कॉल आएगा।
  • अगर आप कार्ड के लिए उपयुक्त हुए तो आपका कार्ड एप्रूव्ड कर दिया जाएगा।·  इसके बाद आपको 10 से 15 दिन के अंदर कार्ड आपके घर पर मिल जाएगा।

आरबीएल (RBL) प्लैटिनम मैक्सिमा क्रेडिट कार्ड के लिए जरुरी दस्तावेज़

पहचान प्रमाण – पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र मे से कोई एक।

एड्रेस प्रूफ – आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी मे से कोई एक।

आय प्रमाण दस्तावेज – वेतन पर्ची, आईटी रिटर्न मे से कोई एक,बैंक स्टेटमेंट,पासपोर्ट के आकार की तस्वीर

अन्य लेख पढ़ें

SBI FBB क्रेडिट कार्ड पर मिल रहे हैं गिफ्ट वाउचर समेत ढ़ेरों ऑफर

इन स्टेप्स को फॉलो कर चुटकियों में बंद कराये एसबीआई क्रेडिट कार्ड

SBI Prime Credit Card की पात्रता, फायदें और विशेषतायें

यह वेबसाइट 2021 में कमल जोशी(Kamal Joshi) के द्वारा बनाई गई है. कमल जोशी पिछले 6 सालों में अलग-अलग मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके हैं. उन्होंने किसानों और फाइनेंस संबधित कई रिपोर्ट्स पर काम किया है साथ ही उनके द्वारा लिखे गए लेख विश्वसनीयता की हर कसौटी पर खरे उतरते हैं.

Leave a Comment