Rupay Card In France: भारत के बैंकिंग सिस्टम ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है. भारत का Rupay कार्ड अब फ़्रांस में भी बेरोक टोक चलेगा. अब भारतीय फ़्रांस में UPI और Rupay कार्ड से लेनदेन कर पायंगे. इसके लिए एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NPCIL) का फ्रांसीसी भुगतान सेवा कंपनी लाइरा नेटवर्क के साथ समझौता हुआ है. केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी जानकारी दी.
वैश्विक स्तर पर बढ़ रही देशी रुपे कार्ड की धमक
भारतीय रुपे कार्ड तेजी से ग्लोबल हो रहा है. अब फ्रांस ने भी भारतीय रुपे कार्ड को अपने देश में मान्यता दे दी है. फ्रांस से पहले चार अन्य देशों में रुपे कार्ड से लेनदेन शुरू हो चुका है. जिसमें सिंगापुर, भूटान, नेपाल और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) जैसे देश शामिल हैं. NPCIL अमेरिका की डिस्कवर फाइनेंशियल सर्विसेज के साथ भी रुपे कार्ड को मान्यता दिलाने पर विचार कर रहा है.
Rupay Card भारत का पहला घरेलू डेबिट और क्रेडिट कार्ड पेमेंट नेटवर्क है. इसका उपयोग ऑनलाइन पेमेंट से लेकर ATM मशीन और POS मशीन सहित अन्य स्थानों पर किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें:बिना कुछ किये क्रेडिट कार्ड से चालाकी से कमायें हज़ारों रुपये
वीजा और मास्टरकार्ड ने किया था विरोध
अन्तर्राष्ट्रीय बाज़ार में रुपे कार्ड की बढ़ती धमक को देखते हुए VISA और Mastercard पेमेंट सिस्टम इसका विरोध भी कर चुके हैं. मास्टरकार्ड और वीजा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया था कि पीएम मोदी देशभक्ति के बहाने रुपे कार्ड को प्रमोट कर रहे हैं. पीएम मोदी जब से प्रधानमंत्री बनें हैं वो हर मंच पर देशी चीजों को प्रमोट करते आये हैं. उन्होंने कई अन्तर्राष्ट्रीय मंचों पर भारतीय रुपे कार्ड और यूपीआई का जिक्र किया है.
ये भी पढ़ें: यदि आपके पास है ₹50 का ये नोट आप भी चुटकियों में कमा सकते हैं लाखों रूपये, जानें पूरा प्रोसेस
रुपे कार्ड क्या है(Rupay Card Kya Hai)
रुपे कार्ड एक भारतीय पेमेंट सिस्टम है जिसे भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ने बनाया है. यह वीसा और मास्टर कार्ड की तरह ही काम करता है. इसे साल 2014 में वित्त मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया था. अन्तर्राष्ट्रीय वीसा और मास्टर कार्ड देशी रुपे कार्ड को अपना प्रतियोगी मानते हैं. रुपे कार्ड भारतीय रूपये और पेमेंट शब्दों से मिलकर बना है. इसमें लगभग 1,45,270 एटीएम और लगभग 8,75,000 पॉइंट ऑफ़ सेल के टर्मिनल स्वीकार किये जाते हैं.
ये भी पढ़ें: लोन के लिए नहीं करनी पड़ेगी मस्कत, एक मिस कॉल पर मिलेगा 14 लाख का लोन
कितने प्रकार होते हैं रूपये कार्ड(Rupay Card Ke Types)
रुपे 15 प्रकार के अलग-अलग कार्ड ज़ारी करता है जिसमें तीन क्रेडिट कार्ड, छह डेबिट कार्ड, एक ग्लोबल कार्ड, चार प्रीपेड कार्ड और एक कांटेक्टलेस कार्ड शामिल हैं. क्रेडिट और डेबिट कार्ड के अलावा रुपे कार्ड चार तरह के प्रीपेड कार्ड भी देता है. जिनमें गिफ्ट कार्ड, पेरोल कार्ड, स्टूडेंट कार्ड, वर्चुअल कार्ड हैं.
ये भी पढ़ें: यदि आपके पास है 5 रूपये का ये नोट आप भी मिनटों में कमा सकते हैं 10 लाख रुपये, जानें पूरा प्रोसेस