इस तरीके से लिखें टीवी न्यूज़ स्क्रिप्ट, दर्शक टीवी स्क्रीन से चिपके रहने के लिए हो जायेंगे मजबूर | How To Write News Script In Hindi

News Script In Hindi,tv news script in hindi,tv news script format in hindi,news package script in hindi,news package in hindi

हम सभी के घरों में रोजाना न्यूज़ देखी जाती है. न्यूज़ देखने और सुनने में काफी आकर्षक होती है. इसके पीछे स्क्रिप्ट राइटर की मेहनत होती है. स्क्रिप्ट राइटर दर्शकों को टीवी स्क्रीन से जोड़ें रहने के लिए ऐसे चमत्कारी शब्दों का प्रयोग करता है, जो दर्शकों के जहेन में एक अलग छाप छोड़ जाते हैं.

उन शब्दों से दर्शक के मन में अलग-अलग भाव उमड़ते हैं. साथ ही दर्शक उन शब्दों से जुड़ा हुआ भी महसूस करते हैं.

साथ ही टीवी न्यूज़ पैकेज की मदद से टीवी एंकर को ख़बर पढ़ने में भी आसानी होती है. न्यूज़ प्रोडूसर जब स्क्रिप्ट लिखता है तो उसी के अनुसार विडियो एडिटर भी विडियो को एडिट करता है. टीवी स्क्रिप्ट में हर बात का ध्यान रखा जाता है साथ उसमें ही हर निर्देश लिखे हुए होते हैं. उसी के अनुसार ही वॉईस ओवर भी किया जाता है.

देखा जाये तो न्यूज़ स्क्रिप्ट एक तरीके से कई लोगों को निर्देश देना का काम भी करती है. जिसकी मदद से एक सफल न्यूज़ पैकेज बनाया जाता है. इस लेख में आपको Tv News Script Sample Pdf In Hindi download करने का आप्शन भी दिया जायेगा.

यदि आपको किसी भी प्रकार की न्यूज़ स्क्रिप्ट की ज़रूरत हो तो आप व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन कर सकते हैं.

या हमारे फेसबुक पेज को लाइक कर सकते हैं साथ ही आप सवाल भी मैसेज कर सकते हैं

ये भी पढ़ें-इस तरीके से स्वास्थ्य बीमा करें पिच, चुटकियों में खरीदने को तैयार हो जायेंगे लोग

न्यूज़ स्क्रिप्ट क्या होता है(What is News Script In Hindi)

How To Write News Script In Hindi
How To Write News Script In Hindi

न्यूज़ स्क्रिप्ट एक तरीके का खांका होता है जिसमें किसी न्यूज़ पैकेज(news package script in hindi) के अन्दर की सभी चीज़े लिखें जाती हैं. न्यूज़ स्क्रिप्ट की मदद से ही एंकर ख़बरें पढ़ते हैं, विडियो एडिटर ख़बरें काटते, वाईस ओवर और ग्राफ़िक तैयार किये जाते हैं. न्यूज़ प्रोडूसर न्यूज़ स्क्रिप्ट लिखने का काम करता है. वह खबरों के हर एंगल को न्यूज़ पैकेज में डालने की कोशिश करता है.

नीचे न्यूज़ स्क्रिप्ट के दो फॉर्मेट दिए गए हैं यदि आपको अन्य फॉर्मेट चाहिए तो आप हम से फेसबुक ग्रुप या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं.

ये भी पढ़ें-ग्रुप हेल्थ इन्सुरेंस स्क्रिप्ट

न्यूज़ स्क्रिप्ट फोर्मेट(news script format in hindi)

न्यूज़ स्क्रिप्ट का पहला फॉर्मेट

VO: केंद्रीय विधि और क़ानून मंत्री किरन रिजिजू के नेतृत्व में 25 सदस्यी भारतीय प्रतिनिधि मंडल मंगोलिया में है, जहां भारत ने करीब 29 सालों के बाद भगवान बुद्ध के कपिलवस्तु अवशेष पहुंचाएं हैं, जो 14 जून से 11 दिनों तक मंगोलिया की राजधानी उलनबतोर में दर्शनों के लिए रहेंगे। ऐसे में बुधवार का दिन भारतीय प्रतिनिधिमंडल और मंगोलिया में रह रहे भारतीयों और भारतीय मूल के लोगों के लिए और ख़ास हो गया। बुधवार को मंगोलिया में मौजूद भारतीयों को एक हिस्सा एकजूट हुआ, भारतीय प्रतिनिधिमंडल से मिलने के लिए। जिसने दोनों देशों के बीच लोगों से लोगों के संपर्क को और पुख्ता कर दिया। अपने संबोधन के दौरान केंद्रीय मंत्री ने उम्मीद जताई कि जल्दी ही भारत और मंगोलिया के बीच सीधी हवाई सेवा शुरु होगी।

Byte: किरन रिजिजू, केंद्रीय मंत्री, भारत सरकार
Byte: एम. पी. सिंह, भारतीय राजदूत, मंगोलिया

VO: इस कम्युनिटि रिसेप्शन में जहां मंगोलिया में सक्रिय भारतीयों के कई समूहों के प्रतिनिधि मौजूद रहें तो साथ ही कुछ विशेष मेहमान थे भारतीय फौजी। ये भारतीय थल सेना के जवान हिस्सा हैं मंगोलिया में चल रहे खान क्वेस्ट बहुदेशिक शांति सेना अभ्यास का। 16 देशों का ये शांति सैन्य अभ्यास 14 दिनों का है, जहां भारतीय सैन्य बलों की एक प्रमुख भूमिका है।

WALTHROUGH ON LADDAKH SCOUTS

VO- 2000 साल पुराने संस्कृतिक आध्यात्मिक संबंधों के साथ साथ आधुनिक समय में भारत और मंगोलिया कई स्तरों पर सहयोग को आगे बढ़ा रहे हैं। आज चाहे ऊर्जा का क्षेत्र हो या साइबर सुरक्षा, डिजिटल इनोवेश प्रशिक्षण, सैन्य बलों का प्रशिक्षण हो, खनिज उत्खनन हो या नवीकरणीय ऊर्जा का क्षेत्र, कई भारतीय पेशेवर आज मंगोलिया की धरती पर सक्रिय हैं और
दोनों देशों के आपसी सामंजस्य और अटूट भरोसे का नमूना बनकर उभरा है।

BYTE: ब्रिगेडियर श्रीधर शर्मा, जेएसडब्लूय, भारत

VO: इस मौके को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के कई रंगों ने बेहद अनोखा बना दिया। जो भारतीय और मंगोलियाई कला संस्कृति के गुलदस्ते की तरह था। मंगोलियाई बच्चों के भरतनाट्यम के प्रदर्शन ने आयोजन में जैसे चार चांद लगा दिए।

(AMBIANCE)

VO: लद्दाख स्काउट के जवानों बने अपनी संगीत की लहरियों से हर एक के सीने में जोश भर दिया।

(AMBIANCE)

VO: वहीं, इस आयोजन का मुख्य आकर्षण बन गए जाने माने गायक और मंगोलिया के सांस्कृतिक राजदूत मोहित चौहान, जो भारतीय प्रतिनिधि मंडल का हिस्सा भी हैं।

(AMBIANCE)

VO: आज भारत खनिज, कोयला और इस्पात के क्षेत्र में मंगोलियाई कंपनियों के साथ और अधिक भागीदारी बढ़ाने पर आगे बढ़ रहा है, और अब ये आंकड़ों में भी दिख रहा है। भारत और मंगोलिया के बीच वर्ष 2020 में 35.34 मिलियन डॉलर का द्विपक्षीय व्यापार हुआ था, जबकि वर्ष 2021 में यह 63.8 मिलियन डॉलर था। मंगोलिया द्वारा आयोजित ‘खान क्वेस्ट’ (Khaan Quest) नामक एक वार्षिक बहुदेशिक संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास में भारत भी सक्रिय रूप से हिस्सा लेता रहा है तो वहीं, द्विपक्षीय युद्ध अभ्यास नोमेडिक एलिफेंट भी सैन्य सहयोग का प्रमुख आयाम बनकर उभरा है।

Closing PTC.

न्यूज़ फॉर्मेट का दूसरा सैंपल

मुंगेर श्रवण कुमार वीओः 18.07.22
सावन के महीने में बुजर्ग माता-पिता ने देवघर जाने की इच्छा जताई तो जहानाबाद के चंदन कुमार अपने माता पिता के सपने को पूरा करने के लिए उन्हें कंधे पर लेकर निकल पड़े बाबा की नगरी। अब इस हाईटेक युग के श्रवण कुमार को देखकर सुल्तानगंज कांवरिया पथ पर चलने वाला हर कांवरिया जहां उनकी प्रशंसा कर रहा है…वहीं हर कोई इस दृष्य को मोबईल में कैद करता नजर आ रहा है…पेश है एक रिपोर्ट
वीओ-1
सुल्तानगंज में श्रावणी मेला की शुरुआत होते ही कांवरिया पथ केसरिया रंग से पट चुका है। हर तरफ हर हर गंगे बम भोले के जयकारे सुनाई पड़ रहे हैं।….लेकिन इन सबके बीच सबकी निगाहें चंदन प्रसाद के कांवर पर जाकर रूक जाती हैं। जो जहानाबाद से बाबानगरी देवघर की यात्रा पर अपने माता-पिता को कंधे पर बिठाकर निकल पड़े हैं। इस काम में चंदन का बराबरी से साथ दे रही हैं उनकी पत्नी रानी।

बाईट- चंदन कुमार
रानी,चंदन की पत्नी

वीओ-2
चंदन अपने कंधे पर एक लंबी बहंगी लेकर चल रहे हैं और उनके साथ इस बहंगी को दूसरे छोर से उनकी पत्नी रानी देवी ने थामा हुआ है. इस बहंगी के दोनों छोर पर दो टोकरी टांगा गया है। जिसमें सामने वाले पर चंदन के पिता तो पीछे वाली टोकरी पर उनकी मां बैठी रहती हैं. चंदन और उनकी पत्नी रानी बाबाधाम तक की पूरी यात्रा पैदल ही तय करने वाले हैं. वहीं बेटे बहू की अदम्य इच्छा और सेवा भाव को देखकर चंदन के माता पिता भी काफी अभिभूत हैं।
बाईट- मीना देवी, चंदन की मां, जगरनाथ ,चंदन के पिता

फाइनल वीओ-
यूं तो कांवरिया पथ पर चलने वाले हर भक्त की एक ही इच्छा होती है कैसे उनका सफर जल्द पूरा हो उन्हें भोले बाबा के दर्शन हो …लेकिन जहानाबाद के रहने वाले चंदन और उनके परिवार पर जिसकी भी नजर पड़ती है वो वहीं थोड़ी देर के लिए रूक जाता है. चाहे कांवरिये हो या फिर पुलिसकर्मी, सभी इस काम में चंदन की मदद करते हैं और कलयुग के श्रवण कुमार की तारीफ भी.
मुंगेर से प्रशांत कुमार के साथ ब्यूरो रिपोर्ट, दूरदर्शन समाचार,पटना

Leave a Comment