SBI Simply Save Credit Card Benefits in Hindi:दोस्तों, हमें अक्सर क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए कॉल्स आते रहते हैं. बैंक द्वारा हमें कई तरह से क्रेडिट कार्ड्स के विकल्प पेश किये जाते हैं. हम जानकारी के अभाव के कारण उनके सुझाए कार्ड को ही बनवा लेते हैं. जिसका हमें कई तरीक़े से खामियाजा भुगतना पड़ता है. इस लेख के माध्यम से हम आपको SBI Simply SAVE Credit Card Benefits in Hindi के बारे बतायेंगे.
आप इस कार्ड के लाभ और विशेषताएं आसान भाषा जान सकें. साथ ही अपनी ज़रूरत के अनुसार क्रेडिट कार्ड का चुनाव करें.आपसे अनुरोध है कि SBI Simply SAVE Credit Card Benefits in Hindi के बारे में सम्पूर्ण जानकारी के लिए लेख को अंत तक पढ़ें.
लेख में आपको सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड क्या है, इसके क्या लाभ हैं, इसका उपयोग कहां किया जा सकता है और कार्ड की विशेषताएं बताई गयी हैं.
एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड क्या है(What Is SBI Simply Click Credit)
यह SBI की तरफ से दिया जाने वाले एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड में से एक है. यह कार्ड वीजा और मास्टर कार्ड के पेमेंट नेटवर्क के साथ आता है. यह क्रेडिट कार्ड ऑफलाइन लेनदेन करने वाले लोगों को ध्यान में रखर बनाया गया है. यह कार्ड कम लिमिट के साथ किफायती वार्षिक शुल्क के साथ आता है.
SBI सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड के फायदें(Simply Save SBI Card Benefits In Hindi)
क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को अलग-अलग ऑफर्स के माध्यम से लाभ देता है जोकि नीचे दिए गये हैं.
#1-वेलकम बेनिफिट
एसबीआई की तरफ से उपभोक्ता को वेलकम बेनिफिट दिया जाता है, जिसमें कार्ड बनने के पहले 60 दिनों के भीतर उपभोक्ता को 2000 रूपये खर्च करने पर 2,000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट दिए जाते हैं. ये ऑफर कैश विड्रॉल और मनी ट्रान्सफर करने पर अमान्य होगा. पहले ATM विड्रॉल पर बैंक द्वारा 100 रुपये का कैशबैक दिया जाता है, लेकिन पभोक्ता को यह ट्रांजेक्शन कार्ड मिलने के 30 दिन के भीतर करनी होती है.
#2-ज्यादा रिवॉर्ड पॉइंट्स
क्रेडिट कार्ड उपभोक्ताओं को रिवॉर्ड पॉइंट्स के माध्यम से भी कई बेनेफिट्स देता है.बैंक द्वारा क्रेडिट कार्ड के जरिये डाइनिंग, मूवी, डिपार्टमेंटल स्टोर और किराना स्टोर्स पर प्रति 100 रुपये का भुगतान करने पर 10X रिवॉर्ड पॉइंट दिए जाते हैं. क्रेडिट कार्ड होल्डर को इन स्थानों पर क्रडिट कार्ड से भुगतान करने पर 2.5% कैशबैक भी दिया जा सकता है. इसके अलावा अन्य जगह पर प्रति 100 रूपये खर्च करने पर उपभोक्ता को 1 रिवॉर्ड पॉइंट दिया जाता है.
#3-फ्यूल सरचार्ज माफ़(SBI Simply Save Credit Card Fuel Surcharge)
एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड के ज़रिये फ्यूल का भुगतान करने पर भी लाभ दिया जाता है. भारत के किसी भी पेट्रोल पम्प से ईंधन भरवाने पर 1% ईंधन सरचार्ज की छूट दी जाती है. क्रेडिट कार्ड उपभोक्ता को इस ऑफर का लाभ लेने के लिए पेट्रोल पंप पर क्रेडिट कार्ड के ज़रिये 500-3000 रूपये की लेनदेन करनी होगी. हालांकि एक स्टेटमेंट साइकल में अधिकतम 100 रुपये की छूट का लाभ उठाया जा सकता है. इस तरीक़े से कार्ड होल्डर सालाना 1200 रूपये की बचत प्राप्त कर सकता है. कार्ड होल्डर को महीनेभर में अधिकतम 10 हज़ार का पेट्रोल भरवाने और उसका भुगतान क्रेडिट कार्ड से करने पर अभिकतम 100 रूपये सरचार्ज की छूट मिलेगी. इसके लिए कार्ड होल्डर चाहे महीने भर 10,000 रूपये का तेल भरवाए या एक दिन में उसे केवल 100 रूपये सरचार्ज की छूट मिलेगी.
एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं(SBI Simply Click Credit Card Feature)
#1-संपर्क रहित ट्रांजैक्शन
एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड में आपको संपर्क रहित ट्रांजैक्शन की सुविधा मिलती है यानि आपको अपने रोजाना के छोटे-मोटे लेनदेन के लिए बार-बार क्रेडिट कार्ड का पिन डालने की ज़रूरत नहीं है. आपको इस क्रेडिट कार्ड को सिर्फ POS मशीन पर टच करना होगा और आपके बिल का भुगतान हो जायेगा. इससे आपका काफी वक़्त बचेगा.
#2-दुनियाभर में ट्रांजैक्शन
एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड से आप दुनियाभर 2.4 करोड़ से ज्यादा आउटलेट पर शॉपिंग कर सकते हैं. यदि सिर्फ भारत की बात करें तो आप 3 लाख से ज्यादा आउटलेट पर इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये आउटलेट वीजा और मास्टर कार्ड को स्वीकार करने योग्य होने चाहिए.
#3-ऐड ऑन कार्ड की सुविधा
इस कार्ड की मदद से आप परिवार के किसी भी सदस्य का ऐड ऑन कार्ड बना सकते हैं यानि आप अपने ही कार्ड की लिमिट को शेयर करते हुए अपने बच्चों, माँ-बाप और पति/पत्नी का क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं. लेकिन आप जिस किसी भी कार्ड बनवाते हैं उनकी उम्र 18 साल से ऊपर होनी ज़रूरी है.
#4-दुनियाभर के 10 लाख से ज्यादा ATM से निकाल सकते हैं कैश
इस कार्ड की मदद से आप दुनियाभर में कैश निकालना. यह कार्ड देश और दुनिया के 10 लाख से ज्यादा ATM पर इस्तेमाल किया जा सकता है. ये सभी ATM वीजा और मास्टर कार्ड को स्वीकार करने योग्य होने चाहिए.
#5- पैसे ट्रांसफर की गयी राशि को बदल सकते हैं आसान EMI में
इस कार्ड की मदद से आप दूसरे क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि को चुका सकते हैं और उस ट्रान्सफर की गयी राशि को आप EMI में बदल सकते हैं.
एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड का वार्षिक शुल्क(SBI Simply Save Credit Card Annual Fee)
एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने पर उपभोक्ता को सालाना 499 रूपये का वार्षिक शुल्क देना होता है. यदि क्रेडिट कार्ड उपभोक्ता 1 लाख या उससे ज़्यादा सालाना खर्च करता है उसे 499 रूपये का वार्षिक शुल्क भी नहीं चुकाना पड़ता है.
एसबीआई सिंपल सेव कार्ड का क्या उपयोग है(SBI Simply Save Credit Card Uses)
- इस कार्ड का उपयोग आप बिजली,पानी, गैस और बीमा का बिल चुकाने में कर सकते हैं.
- इसके ज़रिये आप ऑनलाइन और ऑफलाइन शॉपिंग कर सकते हैं.
- इसकी मदद से आप ट्रेन,बस और फ्लाइट की बुकिंग कर सकते हैं और डिस्काउंट के साथ रिवॉर्ड पॉइंट्स अर्जित कर सकते हैं.
- इस कार्ड की मदद से बड़े खर्चों को EMI बदल सकते हैं.
- कार्ड की मदद से आप सोना, बाइक और कार्ड भी खरीद सकते हैं.
- इस कार्ड की मदद से आप फ़ोन भी खरीद सकते हैं.
- इस क्रेडिट कार्ड मदद से आप पैसे भी कम सकते हैं.
- इस कार्ड की मदद से आप तेल भी भरवा सकते हैं और फ्यूल सुर्चार्ज में कटौती के साथ कई लीटर तेल भी मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं.
- इस क्रेडिट कार्ड की मदद से दूसरे क्रेडिट के बिल भी भर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-एसबीआई क्रेडिट कार्ड जैसी सुविधाएं नहीं मिलती किसी अन्य बैंक के कार्ड पर
सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड फीस और शुल्क (SBI Simply Save Credit Card Charges In Hindi)
शुल्क | राशि |
क्रेडिट कार्ड का वार्षिक शुल्क | 499 रूपये + GST |
रिन्युअल फीस | 499 रूपये + GST, लेकिन 90 हज़ार से ज्यादा वार्षिक खर्च पर यह शुल्क माफ़ कर दिया जायेगा |
SBI सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड हिडन चार्जेज(SBI Simply Save Credit Card Hidden Charges in hindi)
वैसे तो क्रेडिट कार्ड्स पर हिडन चार्जेज नहीं वसूलते जाते हैं. नीचे कुछ चार्जेज दिए हैं जिनके बारे में अक्सर कार्डधारकों नहीं मालूम होता है.
- यदि कार्डधारक चेक के माध्यम से क्रेडिट कार्ड की राशि का भुगतान करता है तो उसे इसके लिए 100 रूपये चुकाने होंगे.
- यदि कार्डधारक एसबीआई की किसी भी शाखा में पर्चे के माध्यम से बकाया राशि चुकाता है, तो उससे इसके लिए 199+GST चुकाना होगा.
- बैंक द्वारा अलग-अलग स्थिति में अलग-अलग तरीक़े का व्याज वसूला जाता है.
- यदि किसी क्रेडिट कार्डधारक द्वारा एक ही दिन में अलग-अलग मोड या तरीके से क्रेडिट कार्ड की राशि को खर्च की जाती है, तो उसे अलग व्याज चुकाना होता है. उदाहरण के तौर पर यदि कोई कार्डधारक द्वारा एक ही तारीख में क्रेडिट कार्ड से कैश विड्रावल किया जाता है और उसी के द्वारा किसी रिटेल स्टोर पर कार्ड के माध्यम से भुगतान किया गया है, तो दोनों पर अलग-अलग कर वसूला जायेगा.
- इस कार्ड से ATM से कैश निकालने पर 3.50% प्रतिशत का व्याज लगाया जाता है और यही एक साल के लिए 42% हो जाता है.
- यदि क्रेडिट कार्डधारक क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि चुकाने की जगह न्यूनतम राशि चुकाने का आप्शन चुनता है, तो उसे बाकि बची राशि पर व्याज चुकाना होगा. यह व्याज 3 प्रतिशत से शुरू होता है और साल भर में 40% से ज़्यादा हो सकता है.
एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड पर लेट पेमेंट चार्जेज(SBI Simply Save Credit Card Late Payment Charges In Hindi)
बैंक द्वारा कार्डधारक से अलग-अलग राशि के अनुसार लेट पेमेंट शुल्क वसूला जाता है, जोकि नीचे दिए गये हैं.
- कार्डधारक को 0 से 500 तक की राशि के लिए के लिए कोई शुल्क नहीं देना होता है.
- कार्डधारक को ₹ 500 से ₹ 1000 तक की राशि के लिए 400 रूपये चुकाने होते हैं.
- कार्डहोल्डर को 1000 से ₹ 10000 तक की राशि के लिए 750 रूपये देने होते हैं.
- 10000 से अधिक की कुल राशि के लिए 950 रुपये चुकाने होते हैं.
ये भी पढ़ें-जानिए SBI के 10 कार्ड्स के शुल्क और चार्जेज
एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें (How To Apply For SBI SimplyClick Credit Card)
स्टेप 1: इसके लिए सबसे पहले आपको https://www.sbicard.com/ पर जाना होगा. जैसा की नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है.
स्टेप 2: फिर अप्लाई पर क्लिक करना होगा जिसके बाद नया पेज खुल जायेगा.
स्टेप 3: यहां आपको बैंक द्वारा ऑफर किये जा रहे कई कार्ड दिख जायेंगे और आप अपनी योग्यता पसंद के अनुसार कार्ड का चुनाव कर सकते हैं.
SBI simply save credit card benefits pdf
यदि आप एसबीआई सिंपली सेव क्रेडिट कार्ड के फायदों का PFD डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे लिंक की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं.
SBI सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड के लिए योग्यता शर्तें व दस्तावेज़
- नौकरीपेशे वाले लोगों यदि कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो उनकी मासिक आय 18,000 रूपये से ज़्यादा होनी चाहिए.
- व्यवसाय करने वाले लोग अंतिम आईटीआर के जरिये अप्लाई कर सकते हैं, लेकिन आय न्यूनतम 3.60 लाख होनी चाहिए.
- भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए.
- सिबिल स्कोर 750 से ज़्यादा होना चाहिए.
- फोटो (Photo)
- पैन कार्ड (Pan Card)
- सैलरी स्लिप (Monthly Salary Slip)
- सैलरी बैंक अकाउंट स्टेटमेंट ( Salary Account Statement )
ये भी पढ़ें-SBI FBB क्रेडिट कार्ड पर मिल रहे हैं गिफ्ट वाउचर समेत ढ़ेरों ऑफर
एसबीआई सिंपली सेव क्रेडिट कार्ड का पिन जेनरेट(SBI Simply Click Credit Card Pin Generation)
हम एसबीआई सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड का वेबसाइट के माध्यम से पिन जेनरेट करना सीखा रहे हैं.
स्टेप 1:इसके लिए पहले SBI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा और माय अकाउंट पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 2: फिर आपको मैनेज पिन पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 3:इसके बाद बाद पिन जेनरेट करने वाले कार्उड का चुनाव करें.
स्टेप 4:फिर आपको जेनरेट ओटीपी पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 5: इसके बाद आपको दो नए पिन डालने होंगे और फिर इंटर की पर क्लिक करना होगा और आपका नया पिन जेनरेट हो जायेगा.
एसबीआई सिंपली सेव क्रेडिट कार्ड को एक्टिव कैसे करें(SBI Simply Save Credit Card Ko Activate Kaise Kare)
आप सिम्पल तीन स्टेप्स में एसबीआई सिंपली सेव क्रेडिट कार्ड को एक्टिव कर सकते हैं.
सबसे पहले आप दी गयी वेबसाइट पर क्लिक करें. Https://Www.Sbicard.Com/Creditcards/App/User/Register-Page
स्टेप 1:फिर आपको अपने क्रेडिट कार्ड का नंबर डालना होगा साथ ही आपको CVV और रजिस्टर्ड DOB डालनी होगी.
स्टेप 2:इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वेरीफाई के लिए OTP भेजा जायेगा.
स्टेप 3:इसके बाद आपको अपना पासवर्ड बनाना होगा और आप रजिस्टर हो जायेंगे
एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड अधिकतम लिमिट(SBI Simply Save Credit Card Maximum Limit)
इस क्रेडिट कार्ड के एंट्री लेवल होने के कारण क्रेडिट कार्ड धारकों को कम ही लिमिट मिलती है. कंपनी इस क्रेडिट कार्ड को पहली बार SBI ग्राहक बनने वाले ग्राहकों भी ऑफर करती है. इसके माध्यम से कंपनी कार्डधारक के लेनदेन के पैटर्न पर भी नज़र बनायें रखती है. इस क्रेडिट कार्ड की न्यूनतम लिमिट 40 हज़ार से शुरू होकर अधिकतम 2 लाख के बीच में हो सकती है.
एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड के नुकसान( SBI SimplySave Credit Card Disadvantage)
#1-नो फ्रॉड प्रोटेक्शन
एंट्री लेवल कार्ड होने और वार्षिक शुल्क न के बराबर होने के कारण कार्डधारकों इसमें फ्रॉड होने पर किसी भी प्रकार बीमा नहीं दिया जाता है. अधिकतर क्रेडिट कार्ड पर फ्रॉड होने पर बीमा की सुरक्षा मिलती है लेकिन इस कार्ड पर यह सुविधा नहीं है.
#2-हवाई दुघर्टना बीमा नहीं दिया जाता
एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड के कार्डधारक की हवाई दुघर्टना में मृत्यु होने पर किसी प्रकार का बीमा नहीं दिया जाता है. जबकि अन्य क्रेडिट कार्ड में कार्डधारक का 50 लाख के आसपास का हवाई दुघर्टना बीमा होता है.
#3-घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय लाउंज एक्सेस नहीं दिया जाता
इस कार्ड पर कार्ड धारकों को घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय लाउंज जीरो एक्सेस दिया जाता. दूसरे कार्ड में यह सुविधा मिलती है. उन्हें हर 3 महीने में एक घरेलू लाउंज एक्सेस तो दिया ही जाता है साथ ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हर 6 महीने में एक लाउंज एक्सेस प्राप्त होता ही है.
#4-ATM से कैश निकालने पर 2.5% ब्याज
यदि आप आपातकाल की स्थिति में क्रेडिट कार्ड की मदद से ATM से पैसे निकालते हैं तो आपको 2.5% ब्याज देना होगा या 500 रूपये या इन दोनों में जो अधिकतम होगा वो राशि चुकानी पड़ सकती है.
#5-बकाया राशि पर सालाना 42% का ब्याज
किसी कारण आप अपने क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि को नहीं चुका पाते हैं तो आप से मासिक तौर पर 3.50% ब्याज और सालाना आपसे 42% तक का ब्याज वसूला जा सकता है.
एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड से जुड़ें सवाल
Q 1.क्या Simplysave SBI क्रेडिट कार्ड से दूसरे कार्ड की पेमेंट की जा सकती है ?
जी हां, SBI Simplysave क्रेडिट कार्ड से किसी भी अन्य बैंक के क्रेडिट कार्ड की पेमेंट की जा सकती है.
Q 2.क्या Simply save SBI क्रेडिट कार्ड best credit card for middle class में गिना जाता है ?
जी हां, इस कार्ड का वार्षिक शुल्क केवल 499 रूपये है और यदि आप बैंक द्वारा दी गयी लिमिट से ज्यादा लेन-देन करते हैं तो बैंक वार्षिक शुल्क भी माफ़ कर देता है. इस कार्ड को बनवाने के आपको ज्यादा सैलरी पैकेज की भी आवश्यकता नहीं होती है. सामान्य अर्निंग वाले लोग भी इस कार्ड को बनवा सकते हैं.
Q 3.Simply save कार्ड SBI का सबसे बेस्ट कार्ड है ?
जी हां, Simply save कार्ड SBI के सबसे बेहतरीन कार्ड में गिना जाता है. इसके पीछे का पहला कारण है इसका वार्षिक शुल्क बहुत कम और कहे तो फ्री है एक तरीके से, साथ ही आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीददारी पर अन्य कार्ड की तुलना में ज्यादा रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं.
निष्कर्ष
दोस्तों हमारा लेख जोकि sbi simply save credit card ke fayde के बारे में लिखा गया है, आपको कैसा लगा कमेंट कर के बताएं. इसके जरिये simply save sbi card benefits in hindi,simply save card in hindi को अच्छे एक्सप्लेन करने की कोशिश की गयी है. लेख के अंत में हमने sbi simply save credit card benefits pdf भी अटैच्ड किया है. आप लोग इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.sbi simply save credit card in hindi लेख आपको सही कार्ड का चुनाव करने में मदद करेगा.
और पढ़ें
एसबीआई क्रेडिट कार्ड जैसी सुविधाएं नहीं मिलती किसी अन्य बैंक के कार्ड पर
SBI Prime Credit Card की पात्रता, फायदें और विशेषतायें
इन स्टेप्स को फॉलो कर चुटकियों में बंद कराये एसबीआई क्रेडिट कार्ड
इस क्रेडिट कार्ड से तेल भरवाने पर जेब खाली होने की बजाय भरेगी