शेयर बाज़ार में पैसा लगाने का सबसे आसान और सुरक्षित तरीका|share market me paise kaise lagaye

share market me paise kaise lagaye, शेयर बाज़ार में पैसा कैसे लगायें

दोस्तों, हम बाज़ार में उपलब्ध कोई भी प्लान ले लें चाहें वो LIC हो, FD, PPF या म्यूच्यूअल फण्ड, सभी में निवेश किया गया पैसा शेयर बाज़ार में लगाया जाता है. कई बार इसकी जानकारी पालिसी धारक को दी जाती है कई बार नहीं. हमें बचपन से शेयर बाज़ार के लिए नेगेटिव किया गया है. हमारे दिमाग में शेयर बाज़ार को लेकर एक गलत धारणा बनाई गयी है. शेयर बाज़ार की तुलना जुए की जाती रही है, जबकि ऐसा नहीं है.

शेयर बाज़ार बाकि निवेशों के मुकाबले थोड़ा कठिन ज़रूर है लेकिन इसमें निवेश किया गया पैसा डूबेगा ही डूबेगा ऐसा नहीं है. यदि आपको बाज़ार की समझ हो और सही स्टॉक का चुनाव करने जानकारी हो, तो आप इस की मदद से मालामाल हो सकते हैं. इसके लिए आपके पास धैर्य होना ज़रूरी है साथ ही इसे रातों-रात अमीर बनाने वाली स्कीम समझने की भूल नहीं करनी होगी.

इस लेख में हम आपको शेयर बाज़ार में पैसा लगाने के 3 सबसे आसान और सबसे सुरक्षित तरीकों(share market me paise kaise lagaye) के बारे में बतायेंगे. आप हमारे द्वारा बताएं गये तरीकों को फॉलो कर शेयर बाज़ार में निवेश कर सकते हैं.

शेयर बाज़ार में पैसा कैसे लगायें(share market me paise kaise lagaye)

share market me paise kaise lagaye
share market me paise kaise lagaye

आज के युग में शेयर बाज़ार में पैसा लगाना बहुत आसान है. इसके लिए आपको कही और जाने की ज़रूरत भी नहीं है. आप घर बैठें-बैठें शेयर बाज़ार में पैसा लगा सकते हैं. शेयर बाज़ार में पैसा लगाने के लिए आपके पास डेमेट अकाउंट का होना ज़रूरी है. इसे खोलने के लिए आपको कही जाने की ज़रूत नहीं है. आप ऑनलाइन खोल सकते हैं.. शेयर बाज़ार में निवेश करने के लिए आपके पास दो चीजों का होना ज़रूरी है. पहला मोबाइल फ़ोन और दूसरा पैसा. यदि हम पैसे की बात करें तो आपको लाखों करोड़ों में रूपये की ज़रूरत नहीं है. आप शेयर बाज़ार में निवेश का सफ़र सिर्फ़ हज़ार रूपये से शुरू कर सकते हैं.

आपको हमारी बात थोड़ी अटपटी ज़रूर लग रही होगी लेकिन में आपको बता देना चाहता हूँ कि भारत के शेयर बाज़ार गुरु कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला ने भी अपना शेयर बाज़ार में निवेश का सफ़र सिर्फ 5000 रूपये के साथ शुरू किया था और धीरे-धीरे वो सीखते चले गये और पूरा एम्पायर खड़ा कर दिया था.

नीचें हम आपको शेयर बाज़ार में पैसा लगाने के 3 तरीके बतायेगे आप उनकी मदद से पैसा लगा सकते हैं यदि कोई दिक्कत होती है आप हमारे Whatsapp ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं या कमेंट में सवाल पूछ सकते हैं.

ये भी पढ़ें:पलक झपकते ही डीमैट अकाउंट से पैसे साफ़, हैकर्स ठगी के लिए कर रहें एडवांस तकनीकी का इस्तेमाल, बचने के लिए जल्दी अपनाएं ये तरीके 

शेयर बाज़ार में पैसा लगाने का पहला तरीका(share market me paise lagane ka pahla tarika)

  • शेयर बाज़ार में पैसा लगाने के लिए आपके पास डेमेट अकाउंट का होना ज़रूरी है. इसे खोलने के लिए आपको कही जाने की ज़रूत नहीं है. आप ऑनलाइन खोल सकते हैं.
  • इसके लिए आपको पहले अपने मोबाइल फ़ोन के प्ले स्टोर में जाना होगा.
  • वहां जाकर आप Upstox सर्च करना होगा या आप हमारे लिंक से भी ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं.https://link.upstox.com/SBvQhirK24TDGGv47
  • इसके बाद आपको क्रिएट न्यू अकाउंट पर क्लिक करना होगा.
  • इसके एक नया पेज ओपन हो जायेगा जहां आपको अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होगा.
  • इसके बाद आपको OPT डालना होगा.
  • फिर आपको 6 नंबर का पिन बनाना होगा और कंटिन्यू पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपको अपनी मेल आई इंटर करनी होगी और अपडेट पर क्लिक करना होगा.
  • फिर आपको अपने मेल आईडी में आये हुए OTP को डालना होगा.
  • इसके बाद आपको PAN Card या आधार कार्ड के आप्शन दिखाई देगा और आपके पास ये दोनों आप्शन होने चाहिए.
  • यदि आपके आधार कार्ड में आपका अपडेटेड मोबाइल होगा तो आपको बहुत सहूलित होगी.
  • डेमेट अकाउंट कैसे खोले इसके लिए आप हमारे इस लेख को पढ़ सकते हैं.
  • जब आपका डेमेट अकाउंट खुल जाएगा तब आपको कुछ इस तरीके का डैशबोर्ड दिखाई देगा.
share market me paise kaise lagaye
share market me paise kaise lagaye 1
  • इसके बाद आपको FUND के आप्शन पर क्लिक करना होगा और Add Fund में क्लिक करना है.
share market me paise kaise lagaye
share market me paise kaise lagaye 2
  • फिर आपको अपने बैंक खाते से कुछ मिनियम पैसे ट्रान्सफर करने होंगे.
  • जैसे ही आपके UPstox account में पैसे आ जायेंगे, आप शेयर बाज़ार में निवेश का सफ़र शुरू कर सकते हैं.
  • यहां से आप शेयर बाज़ार में पैसे लगा सकते हैं.
  • यदि आपको शेयर खरीदने में दिक्कत आ रही है तो आप शेयर कैसे ख़रीदे लेख को पढ़ सकते हैं.

शेयर बाज़ार में पैसा लगाने का दूसरा तरीका(share market me paise lagane ka dusra tarika)

आप ग्रो एप के माध्यम से भी शेयर बाज़ार में पैसा लगा सकते हैं.

इसके ज़रिये निवेश करने के लिए भी आपको डेमेट खाते की ज़रूरत पड़ेगी और खाता खोलने की प्रकिया भी लगभग सेम ही है.

आप इस एप को हमारे लिंक के माध्यम से खोल सकते हैं.https://app.groww.in/v3cO/fdrq9mwo

निष्कर्ष

यह लेख share market me paise kaise lagaye के ऊपर लिखा गया था. यदि आपको लेख पढने के बाद भी शेयर बाज़ार में पैसा लगाने में किसी ही प्रकार की कोई दिक्कत आ रही है आप कमेंट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:ज़ेरोधा काइट में आईपीओ कैसे खरीदें


स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले किसी को क्या सावधानी रखनी चाहिए?

स्टॉक मार्किट में निवेश करने से पहले आपको कई सावधानियां बरतनी होंगी.
1. आपको पता होना चाहिए कौन शेयर कब खरीदना है और कब बेचना.
2.ज्यादा लालच नहीं करना है.
3. यह रातों-रात अमीर बनने की स्कीम नहीं है और न ही जुआ.
4. आपको किसी अच्छी कंपनी में डेमेट अकाउंट खोलना चाहिए, जहां आपको चार्जेज कम देने पड़ें.

शेयर मार्केट में कम से कम कितना पैसा लगा सकते है ?

आप 500 रुपये से शेयर बाज़ार में निवेश का सफ़र शुरू कर सकते हैं हालांकि अलग-अलग कंपनीज का वाल्लेट मिनिमम पैसे एड करनी की आज्ञा देता है. वहां आप 500 से 1000 रुपये से शेयर खरीदना शुरू कर सकते हैं.

भारत में कितने शेयर बाजार है

पहले भारत में कुल 24 स्टॉक एक्सचेंज हुआ करते थे लेकिन अब इसकी संख्या घटकर 23 हो गई है।

Leave a Comment