दोस्तों, आज के लेख में हम आप लोगों को अकाउंट ओपनिंगके लिए टेलीकॉलिंग स्क्रिप्ट के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके के लिए काफी लाभदायक सिद्ध हो सकती है बस आपको अंत तक इस लेख के साथ बने रहना है।
बैंक खाता क्या है (What is Bank account In Hindi)
बैंक में खाता होना आज कल सभी के लिए बहुत जरूरी हो गया है | बैंक में खाता होने से आपको कई फायदे भी मिलते है | इससे आप किसी भी तरह का ऑनलाइन भुगतान कर सकते है | यदि आप कहीं जॉब करते है, तो वहाँ भी आपको अपना बैंक खाता लगाना पड़ता है, जिससे आपकी सैलरी नगद न मिलकर सीधा आपके बैंक खाते में ही डाल दी जाती है | जिसे आप अपने एटीएम (ATM) कार्ड़ की सहायता से कभी भी निकाल सकते है या फिर किसी तरह का ऑनलाइन भुगतान भी कर सकते है |
अकाउंट ओपनिंग टेलीकॉलिंग स्क्रिप्ट के फायदे। (Benefits of telecalling script for account opening in Hindi)
अपने ग्राहकों के साथ संपर्क में रहकर आप ग्राहक की जरूरत के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
कम समय में बिक्री में बढ़ोतरी होती है।
अपने कस्टमर के साथ अच्छा रिलेशन बना सकते हैं।
ग्राहकों का फीडबैक जानकर अपने व्यापर में सुधार कर सकते है।
ग्राहक से बेहतर मेलजोल और सम्बन्ध स्थापित कर पाएंगे।
जब आप अपनी टेलीकॉलिंग स्क्रिप्ट में सुधार करते हैं तो आप बहुत से नए ग्राहकों के साथ जुड़ सकते हैं।
अकाउंट ओपनिंग टेलीकॉलिंग स्क्रिप्ट कैसे बनाएं (How to create telecalling script for account opening)
एक टेलिकॉलर को हमेशा अभिवादन से शुरू करना चाहिए कि वे किस कंपनी से कॉल कर रहे हैं, और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां देनी चाहिए ।
“सुप्रभात, सर/मैम, मेरा नाम (पूरा नाम) है, मैं (बैंक का नाम) की ओर से कॉल कर रहा हूं, और में xyz बैंक में काम करता हूँ ।
अपने समय के लिए परमिशन मांगें,
“क्या यह बात करने का अच्छा समय है?”
विनम्रता से समाप्त करें –
“मैं इसकी सराहना करता हूं सर, मुझे अपना समय देने के लिए धन्यवाद। फिर से धन्यवाद और आपका दिन शुभ हो।”
अकाउंट ओपनिंग टेलीकॉलिंग स्क्रिप्ट सैम्पल।(sample telecalling script for account opening)
script 1
आप: सर नमस्कार में गोपाल XYZ बैंक की तरफ से बात कर रहा हूँ । हमारा बैंक सेविंग अकाउंट्स पर अच्छी ब्याज दरें प्लैन करता है । जो की अन्य बैंको के मुकाबले काफी किफायती होती है । हमारी बैंक में सेविंग अकाउंट खोलने का प्रोसेस ऑनलाइन है ।घर बैठे आप अपना सेविंग अकाउंट हमारे बैंक में खोल सकते है । धन्यवाद आपका दिन शुभ हो ।
Script 2 : सर नमस्कार में गोपाल XYZ बैंक की तरफ से बात कर रहा हूँ हमारे बैंक में घर बैठे बैंकिंग की सुविधा मिलती है । हमारे बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट आप खुलवा सकते है । अच्छा इंटरेस्ट रेट मिलता हैं क्या आप दिलचस्पी रखते हैं । तो आज ही हमारे बैंक में सेविंग अकाउंट खुलवाए मुझे अपना समय देने के लिए धन्यवाद। फिर से धन्यवाद और आपका दिन शुभ हो।”