Skip to content

Kreditkar.Com

  • होम
  • उत्तराखंड की खबरें
  • बैंकिंग
    • ऐप्स
  • क्रेडिट कार्ड
  • बीमा
  • म्यूच्यूअल फण्ड
  • शेयर बाज़ार
  • लोन

डीमैट अकाउंट खुलवाने की ज़बरदस्त स्क्रिप्ट, मिनटों में खाता खुलवाने के लिए राज़ी होगा ग्राहक ǀ Telemarketing Script For Demat Account Opening In Hindi

March 31, 2023May 2, 2022 by kamal Joshi

दोस्तों, आज के लेख में हम आप लोगों को डीमैट खाता के लिएटेलीमार्केटिंग स्क्रिप्टके बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके के लिए काफी लाभदायक सिद्ध हो सकती है बस आपको अंत तक इस लेख के साथ बने रहना है।

अनुक्रम दिखाएं
1 डीमैट खाता क्या है ( What is Demat account in Hindi )
2 डीमैट खाता टेलीमार्केटिंग स्क्रिप्ट के फायदे (Benefits of telemarketing script for an Demat account in Hindi )
3 डीमैट खाता टेलीमार्केटिंग स्क्रिप्ट बनाने के लिए किन बातो का ध्यान रखे
4 सबसे अच्छा डिमैट अकाउंट कौन सा है
5 डीमैट खाता टेलीमार्केटिंग स्क्रिप्ट सैम्पल (samples of telemarketing script for an Demat account in Hindi )
5.1 Related

डीमैट खाता क्या है  ( What is Demat account in Hindi )

What is Education Loan in hindi

डीमैट खाता लोगों के द्वारा शेयरों को खरीदने या बेचने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। जिस प्रकार लोग अपना पैसा बैंक अकाउंट में रखते है ठीक उसी प्रकार लोग डीमैट खाता में अपने शेयर रखते है । Demat Account ट्रेडर्स को एक डिजिटल प्लेटफॉर्म प्रदान करता है। जहां वे अत्यधिक सुरक्षा के साथ शेयर रख (Hold) सकते हैं। यह शेयरों की चोरी, जालसाजी, हानि और क्षति की संभावना भी समाप्त करता है। पहले के समय के दौरान इसमें बहुत सारी कागजी कार्रवाई शामिल होती थी। लेकिन अब यह पूरी प्रक्रिया इलेक्ट्रॉनिक हो गई है, इसलिए जब आप शेयर खरीदते हैं । तो वे आपके डीमैट खाते में स्थानांतरित हो जाते हैं। और इलेक्ट्रॉनिक रूप में संग्रहीत हो जाते हैं। यह लंबी अवधि के लिए निवेशक की सुरक्षा और विश्वास सुनिश्चित करता है।

डीमैट खाता टेलीमार्केटिंग स्क्रिप्ट के फायदे (Benefits of telemarketing script for an Demat account in Hindi )

एक अच्छी स्क्रिप्ट मे ज्यादा से ज्यादा Free Demat Account Opening की संभावना होती हैं।

एक अच्छी स्क्रिप्ट लीड बढ़ने मे मदद करती है।

ग्राहक के साथ अच्छा रिलेशन बना सकती है।

अच्छी स्क्रिप्ट लोगो को डीमैट खाता की सारी जानकारी उपलब्ध करवाती हैं ।

ग्राहक आपसे बात करने में दिलचस्पी दिखाता है ।

जितनी अच्छी स्क्रिप्ट होगी उतनी आपकी बिक्री में बढ़ोतरी होगी ।

आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी ।

डीमैट खाता टेलीमार्केटिंग स्क्रिप्ट बनाने के लिए किन बातो का ध्यान रखे

  • जिस कंपनी के लिए आप काम कर रहे हैं उसके बारे में पूरी जानकारी रखें। एक अच्‍छा टेलीमार्केटर केवल उत्‍पाद या सेवा नहीं बेचता बल्कि वह कंपनी का भी प्रतिनिधित्‍व करता है।
  • आपको यह बताने योग्‍य होना चाहिए कि ग्राहकों को उनके प्रतिद्वंदि‍यों की बजाए उन्‍हें क्‍यों चुनना चाहिए।
  • कंपनी का इतिहास, उसकी सोच, मिशन, ग्राहकों के रिव्‍यूज और इंडस्‍ट्री रेटिंग्‍स पता होना चाहिए।
  • आप यह समझें कि सेल्‍स प्रोसेस क्‍या है। इसमें क्‍लोजिंग पेपरवर्क, बिलिंग, शिपिंग, रिफंड/रिटर्न पॉलिसी, कस्‍टमर सर्पोट और उन्‍हें जरूरी फॉलोअप शामिल है।
  • अपनी स्क्रिप्‍ट की प्रैक्टिस कर लें। जब तक आप इसमें सहज न हो जाएं इसे तेज पढ़े।
  • एक अच्‍छा टेलीमार्केटर अधिकार से बोलता है जिससे ग्राहकों के दिमाग में बात अच्‍छे से चले जाती है। अगर आपकी तैयारी पूरी है तब आपको आपके कॉल करने और आपकी कंपनी के बारे में विश्‍वास के साथ बात करना चाहिए।
  • धीरे लेकिन तेज और साफ बोले ताकि आपके कस्‍टमर को बात आसानी से समझ आ जाएं। बुदबुदाएं नहीं।
  • अपना परिचय दें और बातचीत में जितनी जल्‍दी हो सके कॉल का मकसद बताएं। रूके और आगे बढ़ने के लिए उनकी प्रतिक्रिया का इंतजार करें।
  • याद रखे कि कुछ लोग आपका कॉल एक्‍सपेक्‍ट नहीं कर रहे होंगे और इसके लिए ग्रहणशील न हो। इसमें कोई नई बात नहीं है कि आपकी बात में एक रूच‍ि लेने वाले ग्राहक के पहले कई ग्राहक अच्‍छे टेलीमार्केटर को भी रिजेक्‍ट कर देंगे। इसलिए इस रिजेक्‍शन को व्‍यक्तिगत तौर पर न लें और इसे टेलीमार्केटिंग स्किल्‍स को पॉलिश करने का एक मौका समझें।

सबसे अच्छा डिमैट अकाउंट कौन सा है

  • ज़ेरोधा (Zerodha)
  • अपस्टॉक्स (Upstox) …
  • 5 पैसा डिमैट खाता(5 Paisa Demat Account) …
  • पेटीएम मनी(Paytm Money) …
  • आईआईएफएल डीमैट खाता (IIFL Demat Account) …
  • एंजेल वन (पहले एंजेल ब्रोकिंग) …
  • शेयरखान (Sharekhan) …
  • मोतीलाल ओसवाल डीमैट खाता

डीमैट खाता टेलीमार्केटिंग स्क्रिप्ट सैम्पल (samples of telemarketing script for an Demat account in Hindi )

स्क्रिप्ट 1:

आप:  नमस्ते,, क्या मैं उमेश से बात कर रहा हूँ?”।

उमेश  : हाँ में उमेश बात कर रहा हूँ ।

बढ़िया, मेरा नाम विकास है और मैं” ABC से कॉल कर रहा हूं।

सर कैसे हैं आप..?

ग्राहक के जवाब का वेट करें

सर, क्या आप शेयर बाजार में निवेश करने का प्लान कर रहे हैं

याद रहे यहां पर ग्राहक दो तरीके के जवाब दे सकता है. यदि ग्राहक न में जवाब दे तो उसे शेयर बाज़ार में निवेश करने के फायदें गिना सकते हैं और आप उसे शेयर बाजार में निवेश करने के लिए प्रेरित करें.

दूसरी कंडीशन में ग्राहक पहले से शेयर बाज़ार में निवेश कर रहा होगा. इस कंडीशन में आपको उसे अपनी ब्रोकिंग कंपनी में डीमैट अकाउंट खोलने के लाभ बताने होंगे.

हमारी ब्रोकिंग कंपनी में डीमैट खाता खुलवाने के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नहीं देना होता है. साथ ही हमारें ब्रोकिंग चार्जेज बाज़ार में मौजूद अन्य ब्रोकिंग कंपनियों के मुकाबले बहुत कम हैं.

यदि आप बेहतरीन और ज़बरदस्त सुरक्षित डीमेट अकाउंट की तलाश में हैं तो हमारी ब्रोकिंग कंपनी एक उचित आप्शन हो सकती हैं.

हमारी कंपनी के द्वारा समय-समय पर वेबनार का आयोजन किया जाता रहता है. जिसकी मदद से आप एक प्रो शेयर बाज़ार निवेशक बन सकते हैं.

क्या आप डीमैट खाता खुलवाने के लिए इंट्रेस्टेड है,तो में इसकी पूरी डिटेल्स आपको व्हट्सएप कर देता हूं। धन्यवाद आपसे बात करके अच्छा लगा।

Related

अब कलेक्शन कालिंग के लिए नहीं दिखानी पड़ेगी सख्ताई, इस स्क्रिप्ट की मदद से आसानी से वापस करेंगे ग्राहक ǀ Collection Calling Script In Hindi
अकाउंट ओपनिंग के लिए टेलीकॉलिंग स्क्रिप्ट ǀ Telecalling script for account opening in Hindi

नवीनतम लेख

  • CM के निर्देश, हेलीकॉप्टर संचालन को लेकर बनेगी सख्त SOP
  • उत्तराखंड : यहां खाई में गिरी कार, दो की मौत, आ रहे थे बेटी को छोड़कर
  • उत्तराखंड: प्रकृति प्रेमियों के लिए खुले विश्व धरोहर फूलों की घाटी के द्वार
  • उत्तराखंड: पंचायत चुनाव को लेकर नई Update

केटेगरी

हमारें बारें में

हमारी वेबसाइट पर फाइनेंस से जुड़े हर मुद्दे को गहराई के साथ कवर किया जाता है. हमारी वेबसाइट पर लिखें गये लेख सत्यता की हर कसौटी पर खड़ी उतरती हैं.

जरूरी पेज

  • About Us
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy
  • Terms & Conditions
  • उत्तराखंड की ख़बरें

पोपुलर लेख

  • (5 स्टेप्स)योनो से क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें| Yono SBI Se Credit Card Apply
  • जानिए पोस्ट ऑफिस की घांसू स्कीम के बारे में, जिसमें करना होगा एक बार निवेश और हर महीने मिलेगी मोटी धनराशि
  • 1 जुलाई से लागू होगा डेबिट-क्रेडिट का नियम, ऑनलाइन कंपनियां नहीं कर पायेगी आपके कार्ड की डेटल सेव | Card tokenization in hindi
  • 5 सिंपल स्टेप्स में बिना पासबुक के अकाउंट नंबर पता करने का सबसे आसान तरीका|Bina Passbook Ke Account Number Kaise Pata Kare

©2025 Kreditkar.com