Telecalling script for group health insurance sales in Hindi
दोस्तों, आज के लेख में हम आप लोगों कोग्रुप हेल्थ इन्सुरेंसटेलिकालिंग स्क्रिप्ट के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके के लिए काफी लाभदायक सिद्ध हो सकती है बस आपको अंत तक इस लेख के साथ बने रहना है।
स्वास्थ्य बीमा क्या है ( What is Health insurance in Hindi )

स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance) – स्वास्थ्य का बीमा कुछ राशि देकर किसी कंपनी के द्वारा कराया जा सकता है जिसे स्वास्थ्य सेवाओं के दौरान इलाज़ के खर्चे के दौरान इस्तेमाल किया जाता है इसमें आपके और बीमा कंपनी के बीच एक करार होता है। जिसमे आप बीमा कंपनी को कुछ राशि प्रीमियम के रूप में चुकाते हैं और अपनी Medical emergencies को secure करते हैं। Health Insurance लेने के फल स्वरूप बीमा कंपनी आपके और आपके परिवार के इलाज के लिए कुछ रकम तय करती है जिस का उपयोग आप अपने अथवा अपने परिवार के उस सदस्य जिसे आपने Insurance में कवर किया हुआ है उसके इलाज़ के दौरान कर सकते हैं।
लोग कई बार गंभीर रूप से बीमार होने पर अथवा होने के बाद Health Insurance की ओर रुख करते हैं परन्तु उस समय उन्हें Health Insurance मिलना कठिन होता है और यदि मिलता है उसका प्रीमियम पहले की तुलना में महंगा साबित होता है। इसलिए हमें Health Insurance सही समय पर ही ले लेना चाहिए। हेल्थ इन्शुरन्स हमें हर छोटे अथवा बड़े इलाज़ के समय सहायता प्रदान करता है और हमें इलाज़ के खर्च के लिए चिंतित नहीं होना पड़ता।
ग्रुप हेल्थ इन्सुरेंस टेलिकालिंग स्क्रिप्ट के फायदे। (Benefits of script for Group health insurance in Hindi )
एक अच्छी स्क्रिप्ट ग्राहकों को हेल्थ इन्सुरेंस के बारे में प्रभावी तरीके से समझाने में मदद करती है।
एक अच्छी स्क्रिप्ट आपके ग्राहक को जागरूक बनाती है।
कस्टमर को नुकसान होने से रोक सकती है ।
अपने कस्टमर के साथ अच्छा रिलेशन बना सकती है ।
एक अच्छी स्क्रिप्ट स्वास्थ्य बीमा के सारे बेनिफिट्स बताती है जिसे कस्टमर सही समय पर सही चुनाव कर सकते हैं ।
ग्राहक आपका कॉल डिसकनेक्ट नहीं कर पाता है।
ग्रुप हेल्थ इन्सुरेंस टेलिकालिंग स्क्रिप्ट बनाने के लिए किन बातो का ध्यान रखे (Things to remember during creation of script for group health insurance in Hindi )
अच्छी स्क्रिप्ट लिखने के लिए आपने टारगेट को पहचाने आपकी भाषा सरल होनी चाहिए जो कस्टमर आसानी से समझ सके
विनर्मता पूर्वक बात करे ।
अभिवादन से शुरू करे जैसे गुडमॉर्निंग नमस्ते सर
अपनी विश्वसनीयता बनाएं रखें।
हर सफल बिक्री स्क्रिप्ट एक लक्ष्य की ओर काम करती है। अपने लक्ष्य को जाने।
फॉलो अप करना न भूलें।
अपनी स्क्रिप्ट का अभ्यास करें।
आपका दिन शुभ हो आपका दिन मंगलमय हो कॉल को ऐसे समाप्त करे।
अपने कॉल की समीक्षा करें।
ग्रुप हेल्थ इन्सुरेंस टेलिकालिंग स्क्रिप्ट सैम्पल। (samples of script for group health insurance in Hindi )
स्क्रिप्ट 1:
आप: नमस्ते,, क्या मैं मोहन से बात कर रहा हूँ?”।
मोहन : हाँ में मोहन बोल रहा हूँ ।
बढ़िया, मेरा नाम रितेश है और मैं” ग्रुप बीमा एजेंसी से कॉल कर रहा हूं। मैं ग्रुप बीमा कंपनी से हूं। हम आपके क्षेत्र में अपने बीमा कवरेज का विस्तार कर रहे हैं। क्या आप अपने वर्तमान कवर के बारे में बातचीत करने के लिए तैयार हैं?” क्या आपके पास हमारी हेल्थ इन्सुरेंसके बारे में जानने के लिए कुछ समय हैं? क्योंकि मुझे लगता है हमारा हेल्थ इन्सुरेंस आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है ।
मोहन : हाँ बताइए
आप: धन्यवाद, मोहन । हमारी बीमा कंपनी ने एक नया हेल्थ इन्सुरेंस प्लैन लांच किया है । जिसके कई सारे फायदे है साथ ही टैक्स में छूट मिलती है । और आप इसे ऑनलाइन करा सकते हैं । आपसे बात करके बहुत अच्छा लगा और आपका दिन मंगलमय हो”
स्क्रिप्ट 2: यदि आपकी आपके कस्टमर वरिष्ठ नागरिक हैं, तो आपको बस आपको अपनी स्क्रिप्ट में थोड़ा बदलाव करने की आवश्यकता है।
“नमस्ते, सचिन । मेरा नाम गौरव है और मैं ग्रुप बीमा एजेंसी से फोन कर रहा हूँ । मैं फोन इसलिए कर रहा हूँ । क्योंकि मैं 55 साल से अधिक उम्र के लोगों को किफायती स्वास्थ्य बीमा प्लान के बारे मे अवगत करता हूँ । क्या इसमें आपकी रुचि होगी?” ये प्लान आपके को ध्यान मे रखकर बनाया हुआ हैं इसमें फ्री एम्बुलेंस की सेवा दवाई की कॉस्ट मे छूट आदि काफी सारें फायदों का आप लाभ उठा सकते हैं । घर बैठे इन्शुरन्स ले सकते हैं । “आपसे बात करके बहुत अच्छा लगा” ।