स्लाइस और यूएनआई कार्ड में क्या है अंतर, जानिए दोनों कार्ड के बेनेफिट्स और फीचर्स | Uni vs Slice Card In Hindi

स्लाइस और यूएनआई कार्ड की तुलना, Slice Vs Uni Credit Card in Hindi, Slice and Uni Credit Benefits In Hindi, स्लाइस बनाम यूएनआई क्रेडिट कार्ड

स्लाइस और यूएनआई कार्ड क्रेडिट कार्ड बाजार में लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं. ये नए पे-लेटर कार्ड कम वक्त में लोगों की जेब में जगह बनाने में सफल हुए हैं. इन कार्ड्स को क्रेडिट इतिहास न होने पर भी बनाया जा सकता है. आइए जानते हैं इन पे-लेटर कार्ड्स की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन क्यों बढ़ रही है.

स्लाइस और यूएनआई दोनों पारंपरिक क्रेडिट कार्ड नहीं हैं। ये दोनों ‘Buy Now and Pay Later ‘ कार्ड हैं जो एक फाइनेंसिंग पार्टनर से लोन अकाउंट क्रेडिट लाइन पर काम करते हैं। इस पोस्ट में, हम स्लाइस और यूएनआई कार्ड की तुलना करेंगे  और इनके बारे में विस्तार से बतायंगे. जिसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि कौन सा क्रेडिट कार्ड आपको बनाना चाहिए.

ये भी पढ़ें-स्लाइस क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकालें

इन दोनों कार्ड की मुख्य विशेषताएं और लाभ इस प्रकार है (Uni vs Slice Card In Hindi)

1. देय राशि को बिना किसी शुल्क के 3 महीनों में विभाजित करें (Split Dues Into 3 Months Without Charges)

मान ले पिछले महीने आप 15000 की  खरीदारी करते हैं, लेकिन यह दोनों कार्ड एक विकल्प की पेशकश करते हैं। ताकि आप अपने बिलों को 3 में विभाजित कर सकें। आप 5 – 5 हजार के 3 किस्तों में अपने बिलों का भुगतान कर सकते हैं। आप पहले 5000, 5,000, और 5000 का भुगतान कर सकते हैं।  तो इस तरीके से आप अपने बिल को तीन महीनों में Split कर सकते हैं वो भी बिल्कुल फ्री में । ऐसा करने पर आपको किसी भी तरह का कोई चार्ज या ब्याज नही देना पड़ेगा।

2. कैशबैक ऑफ़र और पुरस्कार(Cashback Offers And Rewards)

अगर आप स्लाइस कार्ड से कुछ खरीदारी करते हैं तो अधिकतम 2% और न्यूनतम 1% तक का कैशबैक मिल सकता है। 2% कैशबैक पाने के लिए आपको एक निश्चित सीमा तक spend करना पड़ेगा। उसी के बाद आप उस केटेगरी मे जा पाएंगे।

दूसरी तरफ यूएनआई कार्ड मे अधिकतम 1% का ही कैशबैक मिलता है। वह भी तभी मिलेगा जब आप अपने dues को एक बार मे ही pay करेंगे। यानी अगर आप ने इस महीने मे 10000 भुगतान किया तो अगले महीने के due date से पहले 10000  पेमेंट करेंगे तभी 1% तक का कैशबैक मिलेगा। तो कैशबैक के मामले मे स्लाइस कार्ड और यूनी कार्ड से आगे है।

ये भी पढ़ें –स्लाइस क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे बढ़ाएं

3. स्पार्क लाभ (Spark Benefits)

स्लाइस कार्ड में हर सप्ताह स्पार्क ऑफर्स मिलते हैं। इसमे आपको कई तरह के ऑफर्स मिलते हैं। आप जब उस ऑफर्स को ड्रैग करके कार्ड के उपर ड्राप करते हैं तब ऑफर एक्टिवेट हो जाता है। और जब आप  पेमेंट करते हैं तो आपको कुछ डिस्काउंट या कैशबैक मिलता है।

दूसरी तरफ यूएनआई कार्ड मे हमे स्पार्क ऑफर्स नही दिया जाता है। अर्थात इस केटेगरी मे भी स्लाइस कार्ड और यूनी कार्ड से आगे चल रहा है।

4. पात्रता (Eligibility)

स्लाइस कार्ड के लिए आपकी आयु कम से कम 18  वर्ष होनी चाहिए। यह कार्ड छात्रों के लिए भी उपलब्ध है। अगर आपका कोई क्रेडिट स्कोर नही है फिर भी कॉलेज के छात्र को यह कार्ड मिल सकता है।

यूएनआई कार्ड के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। और इस कार्ड के लिए छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें –बिना कुछ किये क्रेडिट कार्ड से चालाकी से कमायें हज़ारों रुपये

5. बैंक ट्रांसफर (Bank Transfer)

स्लाइस कार्ड के माध्यम से आप अपनी क्रेडिट सीमा के अनुसार बैंक मे ट्रांसफर कर सकते हैं।

लेकिन यूएनआई कार्ड मे अभी तक यह सुविधा उपलब्ध नही है। हो सकता है ये भविष्य मे आ जाए।

ये भी पढ़ें-क्रेडिट कार्ड की लिमिट से ज्यादा की शॉपिंग करने का धांसू तरीका

6. ईएमआई विकल्प( EMI Option)

स्लाइस कार्ड मे आपको 12 महीने तक का ईएमआई मिल सकता है।

लेकिन यूएनआई कार्ड मे अभी यह सुविधा उपलब्ध नही है। लेकिन यह सुविधा जल्द ही हमे यूएनआई कार्ड मे देखने को मिल सकती है।

ये भी पढ़ें-जानें क्रेडिट कार्ड से जुड़े वो सवाल, जिनके जवाब गूगल के पास भी नहीं है

7. उपयोगकर्ता अनुभव( User Experience)

स्लाइस ऐप का उपयोगकर्ता अनुभव अच्छा है। ये मार्केट मे बहुत पुराने हो चुके हैं। इन्हे अच्छी तरह पता है की उपयोगकर्ता को एक बेहतर अनुभव कैसे देना है। काफी सारे updates के बाद इनका app बिना किसी glitch के काम करता है।

यूएनआई कार्ड अभी beta stage मे है जिसके कारण उपयोगकर्ता अनुभव अभी तक निखर कर नही आया है। लेकिन बहुत जल्दी ही इनका उपयोगकर्ता अनुभव भी बहुत अच्छा मिलेगा। दोनो कार्ड्स के ऐप एंड्रॉइड और एप्पल ऐप स्टोर दोनो पर उपलब्ध है।

स्लाइस, क्रेडिट कार्ड है या डेबिट कार्ड ?

स्लाइस क्रेडिट कार्ड की तरह काम करने वाला Buy Now Pay Leter कार्ड है.

क्या स्लाइस कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं ?

जी हां, आप स्लाइस कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करना पड़ेगा.

क्या स्लाइस कार्ड को स्टूडेंट भी बना सकते हैं ?

जी हां, इस कार्ड को 18 से ज़्यादा उम्र का कोई भी व्यक्ति बना सकता है.

क्या स्लाइस कार्ड जैसे बाज़ार में अन्य कार्ड भी हैं ?

जी हां, स्लाइस के जैसे अन्य कार्ड के नाम इस प्रकार हैं
One Card
V Card
Jupiter Card
Uni Card
Dhani Card

यह वेबसाइट 2021 में कमल जोशी(Kamal Joshi) के द्वारा बनाई गई है. कमल जोशी पिछले 6 सालों में अलग-अलग मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके हैं. उन्होंने किसानों और फाइनेंस संबधित कई रिपोर्ट्स पर काम किया है साथ ही उनके द्वारा लिखे गए लेख विश्वसनीयता की हर कसौटी पर खरे उतरते हैं.

Leave a Comment