आरबीआई की तरफ से बैंक ग्राहकों को मिला तगड़ा झटका, इन 3 बैंकों पर लगा दिया बैन, सिर्फ निकाल सकते हैं 10 हज़ार

अगर आप बैंक अकाउंट होल्डर हैं, तो आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से किन बैंकों पर बैन लगाया गया है। ऐसा ना हो जिस बैंक में आपका अकाउंट है उसी बैंक को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने Banned कर दिया हो और आपको मुश्किल का सामना करना पड़े। 3 को- ऑपरेटिव बैंको पर भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से सख्त प्रतिबंध लगाए गए है। बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक अब बैंक के ग्राहक इन बैंकों से केवल ₹10000 की ही निकासी कर सकते हैं।

बैंक दे रहे हैं पर्सनल लोन वो भी केवल 1% की ब्याज दर पर, बस खुलवाना होगा ये एकाउंट

बैंकों की बिगड़ रही थी स्थिति इस वजह से लगाए गए प्रतिबंध

Bank customers got a big blow from RBI, these 3 banks have been banned, only 10 thousand can be withdrawn
Bank customers got a big blow from RBI, these 3 banks have been banned, only 10 thousand can be withdrawn

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से तीन कोऑपरेटिव बैंकों पर प्रतिबंध लगाए गए, ऐसा इसलिए कि इन बैंको की वित्तीय स्थिति अच्छी नहीं थी।  रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से इन बैंकों पर केवल धन निकासी से जुड़े प्रतिबंध नहीं लगाए गए बल्कि अन्य भी महत्व पूर्ण प्रतिबंध लगाए गए हैं।

जानिए पोस्ट ऑफिस की घांसू स्कीम के बारे में, जिसमें करना होगा एक बार निवेश और हर महीने मिलेगी मोटी धनराशि

कौन-कौन से बैंको पर बैन लगाया गया?

केंद्रीय बैंक की तरफ से दी जाने वाली जानकारी के मुताबिक अब “जयप्रकाश नारायण नगरी सहकारी बैंक”, बासमतनगर को प्रतिबंधित कर दिया गया है जिसके चलते अब जमाकर्ता अपने अकाउंट  से कोई राशि नहीं निकाल पाएंगे.

आरबीआई की तरफ से “दुर्गा को-ऑपरेटिव अर्बन बैंक, विजयवाड़ा” को भी बैन किया गया है. इस बैंक के खाता धारक अब केवल अपनी सेविंग  से 1.5 लाख रुपये तक की निकासी कर सकते हैं.

 प्रतिबंध लगने के बाद अब “द करमाला अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक, सोलापुर” के खाताधारक अब अपने एकाउंट से मात्र 10,000 रुपये की ही निकासी कर सकते हैं.

आपको बता से इससे पूर्व भी आरबीआई की तरफ से बहुत से सहकारी बैंकों(co -operative bank) पर इस तरह की पाबंदी लगाई जा चुकी है. यह प्रतिबंध केवल बैंकों की वित्तीय स्थिति अच्छी ना होने की वजह से लगाया गया है। आने वाले 6 महीने तक यह अंकुश लागू रहेगा। इन तीनों बैंकों को किसी भी कार्य को करने से पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की सहमति की आवश्यकता होगी।

UPI पेमेंट करने पर चुकाना पड़ेगा 2% शुल्क, Rupay कार्ड धारकों से वसूला जायेगा MDR