योनो एसबीआई रेफरल कोड कैसे निकालें,YONO SBI Referral Code Kaise Nikale:हम सभी घर बैठे-बैठे SBI YONO की मदद से बैंकिंग सम्बंधित कई कार्य कर सकते हैं. YONO, एसबीआई की ऑफिसियल बैंकिंग ऐप है. इस ऐप की मदद से मनी ट्रान्सफर करने से लेकर ATM से पैसे निकालने तक सभी काम संभव हैं. इस ऐप को जब भी हम इनस्टॉल करते हैं तो यूजर आईडी सहित पासवर्ड के जरिये लॉग इन करने का आप्शन दिया जाता है जिसमें एक बॉक्स रेफरल कोड का भी होता है.
इस लेख में yONO sBI referral code kya hai, जानकारी देंगे. यदि आप sBI ka referral code kya hai जानना चाहते हैं तो लेख को अंत पढ़ें. yono SBI से आप कई काम कर सकते हैं जिसमें योनो SBI से खाता खोलना भी शामिल है.
योनो रेफरल कोड का हिंदी में मीनिंग (YONO SBI Referral Code Meaning In Hindi)
रेफरल कोड को आसान भाषा में समझने के लिए हमें इसे तोड़-तोड़कर देखना होगा. हमने कई बार सुना है मरीज को दूसरे अस्पताल में रेफ़र कर दिया गया है और यह वही रेफ़र है जिससे ऐप और वेबसाइट की भाषा में रेफरल कोड कहा जाता है. यानि आप किसी ऐप को किसी दूसरे व्यक्ति को रेफ़र कर रहे हैं और किसने रेफ़र किया है उसकी पहचान कोड के माध्यम से की जाती है. यह एक प्रकार से प्रमोशन का तरीका है जिसमें रेफ़र करने वाले को कुछ न कुछ कैशबैक और लाभ दिया जाता है.
SBI में रेफ़रल कोड का मीनिंग उस कोड से होता है जिसे आपको YONO में लॉग इन करने के दौरान डालना होता है. यह कोड आप्शन होता है. यदि आपको किसी ने ये ऐप रेफ़र यानि किसी दोस्त या परिचित के द्वारा शेयर की है तो आपको रेफ़र कोड डालना होगा जिसे आपके परिचित को कुछ पैसे या कैशबैक प्राप्त होंगे. यह ऑप्शनल हैं आपको
एसबीआई का रेफरल कोड क्या है(SBI Ka Referral Code Kya Hai)
जब हमें किसी ऐप या वेबसाइट के बारे में नहीं पता होता है और ये बहुत ज्यादा पॉपुलर नहीं होती हैं. कंपनीज ऐप या वेबसाइट को रेफ़र करने पर कुछ न कुछ पैसे या कैशबैक देती हैं. लोग पैसे कमाने के चक्कर में ऐप को डाउनलोड करने का लिंक अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ शेयर करते हैं.
जब ऐप के लिंक को शेयर करते हैं तो उस प्रकिया को रेफ़र करना कहा जाता है और जैसे हम सभी की पहचना नाम से होती हैं वैसे लिंक शेयर करने वाली पहचान कोड के माध्यम से की जाती है जिसे रेफरल कोड कहा जाता है. एसबीआई का रेफरल कोड भी इसी प्रकार काम करता है. एसबीआई का रेफरल कोड क्या होता है इसकी जानकारी नीचे दी हुई है.
SBI का रेफ़रल कोड ऑप्शनल है यानि आपको किसी भी प्रकार का कोड वहां पर डालने की ज़रूरत नहीं है. आप उस बॉक्स को खाली छोड़ सकते हैं.
योनो एसबीआई रेफरल कोड कैसे निकालें?
योनो एसबीआई रेफरल कोड निकालने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
#1-योनो को डाउनलोड करें
इसे प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने मोबाइल के प्लेस्टोर में जाना होगा और YONO सर्च करना है और फिर इनस्टॉल कर लेना होगा.
#2-रजिस्टर नाउ पर क्लिक करें
इसके बाद आपको अपनी लोकेशन को Allow करना होगा. फिर आपके सामने एक नया पेज आ जायेगा और फिर आपको रजिस्टर नाउ पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आपको एक नया पेज खुल जायेगा जिसमें आपको अपने उस सिम का चुनाव करने का विकल्प दिखाई देगा जो नंबर आपके SBI Bank में रजिस्टर है. आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर वाले सिम को ही चुने. इसके बाद आपके मोबाइल को वेरीफाई करने के लिए OTP भेजा जायेगा और आपके नंबर को Identify किया जायेगा.
#4-अब योनो एसबीआई रेफरल कोड प्राप्त करें
आपको अपना user ID और Password डालना होगा. उसके नीचे आपको Referral Code दिखाई देगा. यहां को कुछ भी नहीं लिखना है आपको उसे वैसे ही छोड़ देना है. फिर आपको सबमिट पर क्लिक कर देना है.
यहाँ आपको योनो एसबीआई रेफरल कोड प्राप्त हो जायेगा.
योनो एसबीआई ऐप के फायदे क्या–क्या हैं (Yono App Benefits In Hindi)
- योनो एसबीआई की सहायता से ग्राहक बहुत ही आसानी के साथ फंड ट्रांसफर कर सकते है ।
- योनो एसबीआई में ग्राहक मात्र एक क्लिक से अपने अकाउंट का बैलेंस इन्क्वाइरी कर सकते है ।
- इस ऐप की सहायता से ग्राहक नया अकॉउंट भी खोल सकते हैं हालांकि जिस ब्रांच में खाता खोला गया है उसमे एक बार EKYC करवानी पड़ती है ।
- योनो एसबीआई से ग्राहक अपने अकाउंट का स्टेटमेंट भी प्राप्त कर सकता है इसके लिये स्टेटमेंट की पीडीएफ सेव करके प्रिंट भी
- इसमे FD के बदले ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी मिल जाती है ।
- घर बैठे चैक बुक की अप्लाई भी जा सकती है इसमे ख़ास ये है की ग्राहक अपना अड्रेस चेंज भी कर सकता है
- इन्शुरन्स खरीदने की सुविधा भी इसी app में मिल जाती है ।
- योनो एसबीआई से ग्राहक अपने अकाउंट का नया डेबिट कार्ड अप्लाई कर सकता है इसे से एटीएम को बंद और चालू भी किया जा सकता है।
- योनो एसबीआई का सबसे अच्छा फीचर्स योनो कॅश है, जिसके माध्यम से ग्राहक अपने अकाउंट से बिना एटीएम कार्ड के 20000 तक विड्रॉल कर सकता है ये बहुतही आसान व सुरक्षितहै।
यूनो में रेफरल कोड क्या होता है?
यूनो में रेफरल कोड एक प्रकार कोड होता है जिसे आपको YONO App पर Sign In करते हुए डालना होता है. यह कोड डालना ऑप्शनल होता है यानि आपके पास कोड है तो डालें वर्ना उस बॉक्स को वैस एही छोड़ दे. इसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा. सही शब्दों में बताएं तो यह कोड शुरू में मिलते थे लेकिन अब नहीं मिलते हैं और इसीलिए SBI ने बिना कोड डालें भी लॉग इन करने का विकल्प दे दिया है.
YONO SBI Referral Code Kaise Banaye
- सबसे पहले APP को डाउनलोड करें.
- फिर एक्टिव नाउ पर क्लिक करें.
- इसके बाद SIM का चुनाव करें.
- फिर आपको कोड डालने का विकल्प दिखाई देगा.
- आपको इस जगह पर कुछ भी नहीं डालना है. आपको बता दे इससे बनाने की इजाजत अब बैंक नहीं देता है.
SBI YONO ऐप रेफ़रल कोड साइनअप कैसे करें
- 1. सबसे पहले प्ले स्टोर से एसबीआई योनो ऐप डाउनलोड करें
- 2. अब एसबीआई योनो ऐप इंस्टॉल करें और खोलें।
- 3. फिर नीचे आपको I Have Activation Code का विकल्प दिखाई देगा, तो बस उस पर क्लिक करें।
- 4. इसके बाद अपना इंटरनेट बैंकिंग यूजरनेम और पासवर्ड डालें ।
- 5. अब अपना योनो एसबीआई रेफरल कोड दर्ज करें । (यह विकल्प है लेकिन अगर आप साइनअप बोनस अर्जित करना चाहते हैं तो आपको इसे दर्ज करना होगा)
6. और अंत में, आपने सफलतापूर्वक अपने SBI Yono ऐप में साइनअप कर लिया है।
योनो एसबीआई ऐप डाउनलोड कैसे करें?
- सबसे पहले अपने फ़ोन के प्ले स्टोर को ओपन करना है।
- अब आपको सबसे उपर सर्च मेनू दिखाई देगा वहां पर योनो एसबीआई टाइप करे और सर्च पर क्लिक करे।
- जैसे ही आप सर्च पर क्लिक करेंगे तब आपके सामने योनो एसबीआई ऐप Open हो जायेगा।
- वहां पर इंस्टॉल बटन पर क्लिक करके आप Yono App डाउनलोड कर सकते है।
योनो एसबीआई ऐप में रजिस्टर कैसे करे
- अगले पेज पर आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे अगर आपकी इंटरनेट बैंकिंग पर आईडी नही है तो I Don’t Have Internet Banking ID पर क्लिक और अगर आपकी इंटरनेट बैंकिंग पर आईडी है तो I Have Internet Banking ID पर क्लिक करे।
- Yono SBI App को डाउनलोड करने के बाद इसे अपने फ़ोन में ओपन करे यहाँ पर आपको Existing Customer (One Time Register) का ऑप्शन पर क्लिक करे।
- यहाँ पर आप I Have Internet Banking ID पर क्लिक करे यहाँ पर आपको अपने एटीएम कार्ड की डिटेल्स भरनी है सबसे पहले अपना एटीएम कार्ड नंबर एंटर करे और फिर आपके एटीएम का पिन डाले और सबमिट बटन पर क्लिक कर दे।
- इस पेज पर आपका SBI Username और Password Enter करे और सबमिट बटन पर क्लिक कर दे।
- यदि आप पासवर्ड के बजाय Mpin लॉगिन करने के लिए उपयोग करना चाहते है तो Mpin के टर्म और कंडीशन्स को अच्छे से पढ़ ले और इसके चेक बॉक्स पर क्लिक कर दे।
- अब आपको 6 Digit के Mpin Set करना है आप लॉगिन करने के लिए इस Mpin का यूज कर सकते है।
- इसके बाद आपके रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आये हुए OTP दर्ज और Next पर क्लिक कर दे।
- अब आप Yono पर रेजिस्टर्ड है और इसके उपयोग करने के लिए तैयार है लॉगिन स्क्रीन खोले और इसमे लॉगिन होने के लिए अपना Mpin Enter करे आप लॉगिन करने के लिए नेटबैंकिंग User ID और Password का भी यूज कर सकते है।
एसबीआई रेफरल कोड से जुड़े सवाल
मुझे अपना योनो रेफरल कोड कहां मिल सकता है?
जब एसबीआई ने योनो ऐप की शुरुआत की थी तो ऐप को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के रेफरल कोड की योजना शुरू की थी लेकिन अब इसे हटा दिया है.आप बिना रेफरल कोड के भी ऐप में लॉग इन कर सकते हैं.
एसबीआई क्रेडिट कार्ड रेफरल कोड क्या है?
जब भी आपसे एसबीआई क्रेडिट कार्ड का रेफरल कोड पूछा जाता है आप इस कोड 2b7gk3HAzE0 को डाल सकते हैं.
रेफरल कोड कितने अंक का होता है?
रेफरल कोड 10 अंकों से लेकर 22 अंकों तक हो सकता है.
निष्कर्ष
इस लेख में हमने sBI ka referral code kya hai और योनो एसबीआई रेफरल कोड कैसे निकालें जानकारी को विस्तार से देने की कोशिश की है. यदि आपको किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है आप हमे कमेंट कर के अपने सवाल पूछ सकते हैं. यदि लेख अच्छा लगा हो तो आप इसे परिवार के लोगों के साथ और दोस्तों के साथ शेयर करें.
Referral code chahia
आप बिना रेफरल कोड के भी काम चला सकते हैं अब रेफरल कोड की ज़रुरत नहीं है..
SBI ka referral code kya hai