क्रेडिट कार्ड का पेमेंट नहीं किया तो क्या होगा |Credit Card Ka Payment Nahi Kiya To Kya Hoga

क्रेडिट कार्ड का पेमेंट नहीं किया तो क्या होगा,Credit Card Ka Payment Nahi Kiya To Kya Hoga: जैसे-जैसे देश में क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ताओं की संख्या बढ़ रही है वैसे-वैसे देश में क्रेडिट कार्ड का बकाया न चुका पाने वालों की संख्या में भी इजाफ़ा हो रहा है.

ऐसे में लोगों के मन में यदि क्रेडिट कार्ड का पेमेंट नहीं किया तो क्या होगा ? का ख्याल आना लाजमी है. इस लेख में हम उन सभी परेशानियों के जवाब देने की कोशिश करेंगे, जो क्रेडिट कार्ड का बिल न भरने की वजह से आपको झेलनी पड़ सकती हैं.

फ़िलहाल आपको इतना तो बता देते हैं कि credit card ka bill nahi bhara तो आपको जेल तो नहीं हो सकती हैं, लेकिन आपके खिलाफ़ सिबिल मुकदमा चलाया जा सकता है. ऐसे ही कई अधिकारों की डिटेल्स में जानकारी आरबीआई के गाइडलाइन वाले लेख में दी हैं.

Credit Card Ka Payment Nahi Kiya To Kya Hoga
Credit Card Ka Payment Nahi Kiya To Kya Hoga

ऐसी ही इन्फोर्मेशन जानकारी को जानने के लिए हमारे लेख क्रेडिट कार्ड का पेमेंट नहीं किया तो क्या होगा, credit card ka bill nahi bhara to kya hoga को पूरा पढ़ें और अपने खिलाफ होने वाली कार्यवाही से बचें.

अनुक्रम दिखाएं

क्रेडिट कार्ड का पेमेंट नहीं किया तो क्या होगा(Credit Card Ka Payment Nahi Kiya To Kya Hoga)

हम एक-एक कर के आपको बता रहे हैं यदि आप credit card ka paisa na bhare to kya hoga. आपको इस जानकारी को अच्छे से पढ़ना होगा. यदि आप इसका जवाब को को गूगल पर खोज रहे हैं और टाइप कर रहे हैं की credit card bill payment nahi kiya to kya hoga तो किसका ज़वाब भी एक ही होगा.

#1-आप पर सिविल मुकदमा चलाया जा सकता है

यदि आप क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि को नहीं चुकाते हैं तो आप पर सिबिल मुकदमा दायर किया जा सकता है. आमतौर पर सिबिल मुकदमे में क्रिमिनल केस नहीं दर्ज किया जाता है इसलिए credit card ki payment na karne par आपको जेल तो नहीं भेजा जा सकता है.

#2-भेजा जा सकता है लिखित नोटिस

यदि क्रेडिट कार्ड कंपनियों के एजेंटो के बार-बार कॉल करने के बाद भी आप बकाया राशि नहीं चुका रहे हैं, तो कंपनियां आपके घर लिखित नोटिस भेज सकती हैं. नोटिस में आपकी बकाया राशि का जिक्र होगा और कब तक आपको राशि को चुकाना है उसका भी जिक्र किया गया होगा. यह सिबिल मुकदमा चलाए जाने से पहले की प्रोसेस है. यदि आपके घर लिखित नोटिस आ जाये तो समझ जाए जल्दी ही आप पर मुकदमा चलने वाला है इसलिए बकाया राशि चुका दें.

#3-हो सकते हैं ब्लैकलिस्ट

क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान न करने की स्थिति में, बैंक और क्रेडिट कार्ड कंपनियां, आपको ब्लैक लिस्ट कर सकती हैं. क्रेडिट कार्डधारकों के बकाया राशि को न चुकाने की सूचना को सभी क्रेडिट ब्यूरो के साथ शेयर किया जाता है. इस लोन देने वाली और क्रेडिट कार्ड देने वाली सभी कंपनियां ब्लैकलिस्ट कर सकती हैं, इसलिए भविष्य में अगर आपको कर्ज की जरूरत होगी तो आपको बहुत परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

#4-डिफाल्टर घोषित किया जा सकता है

जब क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता सारे पैतरे अपना के थक जाते हैं और उसके बाद भी कई कार्डधारक बकाया राशि को नहीं चुकाते हैं तो क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता उन्हें डिफाल्टर घोषित कर देते हैं. इस लिस्ट से बाहर निकलना पाना काफी मुस्किल होता है और आप जिंदगी भर किसी भी प्रकार का लोन और क्रेडिट कार्ड नहीं बनवा पाएंगे. चंद रूपये के लिए डिफाल्टर घोषित होने बचें.

#5-रिकवरी एजेंट को भेजा जा सकता है घर


जब आप क्रेडिट कार्ड जारीकर्ताओं के कॉल उठाना बंद कर देते हैं तब मजबूरन उन्हें यह कदम उठाना पढ़ता है. उन्हें आप से पैसे वसूलने के लिए अपने रिकवरी एजेंट को आपके घर भेजना पड़ता है. यह स्थिति आपके लिए काफी शर्मिन्दिगी भरी हो सकती है. इसके बाद आपके परिवार के सदस्य भी बकाया राशि न चुका पाने की स्थित से वाकिफ हो जायेंगे. इस दौरान एक बात का ज़रूर ख्याल रखें. रिकवरी एजेंट का आपके घर आने का समय सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे के बीच का ही है. यदि कोई इसके अतिरिक्त समय में आपके घर विजिट करें तो आप शिकायत कर सकते हैं.

#6-क्रेडिट कार्ड ब्लॉक किया जा सकता है

जब आप लगातार 3 महीनों तक क्रेडिट कार्ड का न्यूतम बकाया राशि को भी नहीं चुकाते हैं तो आपका क्रेडिट कार्ड ब्लॉक किया जा सकता है. जिसके बाद आप क्रेडिट कार्ड मौजूद राशि का आप इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.

#7-चुकानी पढ़ सकती है अत्यधिक लेट फीस

जब आप क्रेडिट कार्ड की पेमेंट टाइम टू टाइम नहीं करते हैं तो आपको लेट पेमेंट फी चुकानी पड़ सकती है. कई बार यह हजारों में हो सकती है.

जब क्रेडिट कार्ड का बिल जनरेट होता है, उसके बाद क्रेडिट कार्ड धारक को भुगतान के लिए 3 सप्ताह का समय दिया जाता है, अगर वो मिनिमम पेमेंट करता है तो उसे फ्री ब्याज पीरियड का लाभ नहीं मिलता। जब तक क्रेडिट कार्ड धारक के द्वारा पूरा पेमेंट अदा नहीं कर दिया जाता, तब तक उसे इंटरेस्ट फ्री पीरियड नहीं मिलता और हर भुगतान पर महीने का ब्याज भी लगाया जाता है।

जब तक पूरा भुगतान नहीं करेंगे, तब तक ब्याज भरना पड़ेगा.क्रेडिट कार्ड का पेमेंट नहीं किया तो क्या होगा जानने के लिए पूरा पढ़ा इसलिए जितनी जल्दी हो सके क्रेडिट कार्ड बिल का पूरा भुगतान कर दें, जिससे आप मिनिमम अमाउंट पेमेंट के जुर्माने और लेट पेमेंट चार्ज से बच सकें।

क्रेडिट कार्ड का पैसा ना भरने पर क्या होता है

  • क्रेडिट कार्ड का पैसा न भरने पर आपका क्रेडिट स्कोर ख़राब हो सकता है.
  • क्रेडिट कार्ड का पैसा न भरने पर आपको डिफाल्टर घोषित किया जा सकता है.
  • क्रेडिट कार्ड का पैसा न भरने पर रिकवरी एजेंट को आपके घर भेजा जा सकता है.
  • क्रेडिट कार्ड का पैसा न भरने पर बैंक कानूनी तौर पर आपकी शिकायत कर सकता है.
  • आपका क्रेडिट कार्ड ब्लाक किया जा सकता है.
  • आप सिविल मुकदमा भी चलाया का सकता है.

क्रेडिट कार्ड वसूली नियम

क्रेडिट कार्ड वसूली नियम क्रेडिट कार्ड के पैसे ना चुका पाने पर आपके क्या क्या अधिकार उससे जुड़ा है. हम एक-एक कर के आपको नियमों की जानकारी दे रहे हैं.

#1-रिकवरी एजेंट बतमीजी नहीं कर सकते

कोई बैंक एजेंट आपको गाली और धमका नहीं सकता है. यदि ऐसा करता है RBI से शिकायत करें. ज़रूर एक्शन लिया जायेगा. आप RBI के पोर्टल पर जाकर शिकायत कर सकते हैं.

#2-शाम 7 बजे के बाद नहीं आ सकता कोई भी रिकवरी एजेंट आपके घर

वसूली एजेंट को घर भेजने से जुड़ा हुआ है. आरबीआई के अनुसार किसी भी बैंक का कोई एजेंट किसी भी खाताधारक के घर सुबह 7:00 बजे से शाम के 7:00 बजे के बीच ही जा सकता है. यदि कोई एजेंट इसके बाद किसी खाता धारक के घर पहुंचता है तो शिकायत करने पर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.

#3-सामाजिक और सार्वजनिक तौर पर नहीं कर सकता दूरव्यहार

कोई रिकवरी एजेंट आपको फिजिकल तौर,सामाजिक और सार्वजनिक तौर नुकसान नहीं पहुंचा सकता है. यदि आपके साथ ऐसा हो रहा है तो शिकायत करें.

क्रेडिट कार्ड लोन नहीं भरा तो क्या होगा(Credit Card Loan Nahi Bhara To Kya Hoga)

जैसा की हम सभी जानते क्रेडिट कार्ड में मिलने वाला पैसा एक प्रकार का लोन ही होता है. इस प्रकार के लोन को अनसिक्योर्ड लोन कहते हैं. इस लोन प्रकार के लोन में हमें सुरक्षा के तौर पर बदले कोई संपत्ति या संपत्ति के कागज गिरवी नहीं रखने पड़ते हैं. इसलिए हम आपको बता रहे हैं यदि आपने क्रेडिट कार्ड लोन नहीं भरा तो क्या होगा.

  • क्रेडिट कार्ड लोन लोन न भरने पर आपका सिबिल स्कोर प्रभावित हो सकता है.
  • आपको डिफाल्टर घोषित किया जा सकता है.
  • आपके घर रिकवरी एजेंट भेजा जा सकता है.
  • आप पर सिविल केस किया जा सकता है.

क्रेडिट कार्ड का पेमेंट न करने की स्थिति बचने के तरीके

#1- अपनी क्रेडिट लिमिट का 30% ही यूज़ करें

यदि आप क्रेडिट कार्ड का ज्यादा बिल न भरने की स्थिति से बचना चाहते हैं तो अपने क्रेडिट लिमिट का 30% ही उपयोग करें. इसे उदाहरण से समझते हैं. माना आपकी क्रेडिट लिमिट 50 हज़ार रूपये है तो आपको क्रेडिट कार्ड के 50 के 50 हज़ार रूपये नहीं खर्च करने है. आपको केवल 15000 रूपये ही खर्च करने हैं. इससे आपका क्रेडिट स्कोर तो अच्छा होगा ही और आप आसानी से क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि को चुका पाएंगे.

#2-पर्सनल लोन का ले सहारा

यदि आप क्रेडिट कार्ड के बिल के जाल में फंस ही गये हैं तो आपको बिल चुकाने के लिए पर्सनल लोन ले लेना चाहिए. पर्सनल लोन की ब्याज दर क्रेडिट कार्ड की ब्याज दर के मुकाबले काफी कम होती है. हालांकि यह एक रिस्की आप्शन ज़रूर है लेकिन आपको बकाया राशि चुकाने में मदद कर सकता है.

#3-दूसरे क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करें

यदि आप पर्सनल लोन नहीं लेना चाहते हैं ये एक और आप्शन आपके पास है जिसकी मदद से आप बकाया राशि का भुगतान कर सकते हैं.

ध्यान रखने योग्य बातें

क्रेडिट कार्ड के बिल का पेमेंट करते समय तीन ऑप्शन होते हैं:

  •  टोटल बिल का भुगतान
  •  मिनिमम अमाउंट पेमेंट
  •  अंडर अमाउंट पेमेंट

नियम तो यह है कि क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान हमेशा तय समय के भीतर ही कर देना चाहिए जिससे आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा बना रहेगा और आपको अतिरिक्त ब्याज भी नहीं देना पड़ेगा।

अगर किसी परिस्थिति वश आप क्रेडिट कार्ड का पूरा बिल भुगतान नहीं कर पा रहे हैं तो आप मिनिमम अमाउंट जरूर पर कर दें। ऐसा करने से आप जुर्माने से बच सकते हैं, मिनिमम अमाउंट कुल बिल का 5 प्रतिशत होता है। इसमें मासिक किस्त का भुगतान अलग से

कितना देना होता है ब्याज?

60 से 90 दिनों के बाद भी अगर बकाया रकम का भुगतान ना किया जाए तो बैंक या क्रेडिट कार्ड कंपनी की तरफ से इंटरेस्ट चार्ज किया जाता है, जो कि 6% से 20% तक होता है।

अकाउंट से पैसे कट गए हैं, लेकिन ATM से कैश नहीं निकाल पाए हैं? तो ये है वापस पाने का तरीका

विभिन्न बैंकों द्वारा चार्ज किया जाने वाला ब्याज

ICICI Bank

ICICI Bank के क्रेडिट कार्ड में कुल बकाया राशि अगर ₹100 से कम है तो कोई ब्याज चार्ज नहीं किया जाएगा, और अगर बकाया राशि ₹50000 या इससे अधिक है तो 1200 रुपए का ब्याज चार्ज किया जाएगा।

SBI क्रेडिट कार्ड

एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, लेट पेमेंट फीस 400 रुपए से 1300रुपए तक हो सकती है। एसबीआई  ₹500 से कम की बकाया राशि में कोई भी लेट पेमेंट चार्ज नहीं लगाता। और ₹50000 से अधिक की बकाया राशि पर 1300 रुपए का लेट पेमेंट चार्ज लगाया जाता है।

HDFC क्रेडिट कार्ड

HDFC क्रेडिट कार्ड में 100-500 रुपए तक लेट पेमेंट चार्ज: 100रुपए

501-5000 रुपए तक लेट पेमेंट चार्ज: 500 रुपए

₹50000 से ज्यादा बकाया होने पर 1300 रुपए का लेट पेमेंट चार्ज लगता है।

Axis Bank क्रेडिट कार्ड

Axis Bank क्रेडिट कार्ड में ₹300 से ₹500 तक के बिल पर लेट पेमेंट चार्ज ₹100.

₹501 से ₹1000 तक के बिल पर लेट पेमेंट चार्ज₹500 है।

₹50000 से अधिक की राशि बकाया होने पर लेट पेमेंट चार्ज₹1000 है।

क्या होती है क्रेडिट कार्ड के बिल पेमेंट की साइकिल?

भुगतान की एक तारीख तय होती है, जिसके 3 दिन बाद तक क्रेडिट कार्ड पेमेंट किया जा सकता है, इसके बाद भी अगर पेमेंट नहीं किया जाता तो लेट पेमेंट चार्ज किया जा सकता है। आपको बता दें, लेट पेमेंट चार्ज बहुत ज्यादा होता है और इसे क्रेडिट कार्ड के अगले बिल में जोड़ा जाता है।

मात्र 350 रूपए में खरीदें कमर्शियल लैंड, जानें कम रूपये में लैंड खरीदने के सुपरहिट तरीके के बारे में

ऐड किया जाता है। उदाहरण के लिए मान लीजिए कि अगर आपकी EMI ₹2000 हर महीने कट रही है और आपने इसी दौरान ₹5000 की कोई अन्य शॉपिंग कर ली है, तो आप को मिनिमम अमाउंट के तौर पर ₹5200 का भुगतान करना पड़ेगा।

ATM कार्ड पर मिलता है 5 लाख का मुफ़्त इंश्योरेंस, बैंक नहीं देते इसकी जानकारी, जानिए क्लेम का तरीका

क्रेडिट कार्ड बिल भरने से जुड़े सवाल

यदि मैं अपना पूरा क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान नहीं करता तो क्या होता है?

आपको लेट पेमेंट फीस चुकानी पड़ सकती है, आपके क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक किया जा सकता है और बार-बार बैंक द्वारा बकाया राशि चुकाने की सिफारिश करने के बाद भी न चुकाने पर डिफाल्टर घोषित किया जा सकता है.

अगर मैं क्रेडिट कार्ड में न्यूनतम राशि का भुगतान करूं तो क्या होगा?

केवल न्यूनतम राशि चुकाने पर आप क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता की तरफ से की जाने किसी भी कार्यवाही से तो बच जायेंगे, लेकिन आपको क्रेडिट कार्ड बिल पर ब्याज बहुत ज्यादा चुकाना पड़ सकता है. यह सालाना आधार पर 40 प्रतिशत से ज्यादा हो सकता है.

क्या हम क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं?

जी हां आप क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको अत्यधिक ब्याज चुकाना पड़ता है. यह मासिक तौर पर 2 से 3 प्रतिशत तक हो सकता है और सालाना आधार पर 40% से ज्यादा.

क्रेडिट कार्ड की सीमा कैसे बढ़ती है?

क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका है आप क्रेडिट कार्ड की लिमिट का केवल 30% ही खर्च करें साथ ही बकाया राशि में न्यूनतम राशि को चुकाने के आप्शन को कभी न चुने. और डिटेल जानकारी के लिए हमारे लेख लिमिट कैसे बढ़ाएं को पढ़ें.

निष्कर्ष

इस लेख में हमने क्रेडिट कार्ड का पेमेंट नहीं किया तो क्या होगा,Credit Card Ka Payment Nahi Kiya To Kya Hoga को अच्छे से कवर किया है. यदि आपको इस टॉपिक से जुड़ी कोई भी बात समझ में न आये तो हमें कमेंट कर के बताएं. यदि लेख अच्छा लग हो तो शेयर करें.

यह वेबसाइट 2021 में कमल जोशी(Kamal Joshi) के द्वारा बनाई गई है. कमल जोशी पिछले 6 सालों में अलग-अलग मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके हैं. उन्होंने किसानों और फाइनेंस संबधित कई रिपोर्ट्स पर काम किया है साथ ही उनके द्वारा लिखे गए लेख विश्वसनीयता की हर कसौटी पर खरे उतरते हैं.

4 thoughts on “क्रेडिट कार्ड का पेमेंट नहीं किया तो क्या होगा |Credit Card Ka Payment Nahi Kiya To Kya Hoga”

  1. मय चार महीने से emi नही दिया हू क्रेडीट कार्ड का और मय अब टोटल अमाऊट पे कर रहा हू तो पे करने के बाद फिर से क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सकता हू की नही

    Reply

Leave a Comment