Skip to content

Kreditkar.Com

  • होम
  • उत्तराखंड की खबरें
  • बैंकिंग
    • ऐप्स
  • क्रेडिट कार्ड
  • बीमा
  • म्यूच्यूअल फण्ड
  • शेयर बाज़ार
  • लोन

योनो एसबीआई से खाता कैसे खोलें(2मिनट)| YONO SBI Se Account Kaise Khole

May 5, 2023 by kamal Joshi

योनो एसबीआई से खाता कैसे खोलें, YONO SBI Se Account Kaise Khole: दिन प्रतिदिन एसबीआई अपने ग्राहकों के लिए बैंकिंग सेवाएं एडवांस करता जा रहा है. एसबीआई ऐप के माध्यम से बैंकिंग से संबंधित कई कार्य करने की सुविधा नए ग्राहकों को देता है.

एसबीआई अपने खाताधारकों के अतिरिक्त नए खाताधारकों को बैंक से जोड़ने के लिए घर बैठे बैठे बैंक अकाउंट खोलने की सुविधा देता है.एसबीआई योनो एप की मदद से मोबाइल से बैंक अकाउंट खोलने की सुविधा प्रदान करता है. योर एसबीआई की ऑफिशियल बैंकिंग ऐप है. जिसकी मदद से आप बिना बैंक जाए लगभग सभी कार्य घर पर और मोबाइल की मदद से कर सकते हैं.

YONO SBI Se Account Kaise Khole

इस लेख में हम आपको योनो एसबीआई से खाता कैसे खोलें की जानकारी को विस्तार में देंगे. आप हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके मिनटों में एसबीआई में खाता खोल सकते हैं. एसबीआई में खाता खोलने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट की भी जरूरत पड़ेगी. उसकी लिस्ट भी हम आपको नीचे प्रदान करेंगे.

योनो ऐप की मदद से आप केवल बैंक में खाता ही नहीं खोलते बल्कि आप मोबाइल से लोन भी प्राप्त कर सकते हैं. इतनी एडवांस है कि आपको अपने साथ एटीएम कार्ड कैरी करने की भी जरूरत नहीं है. आप इस ऐप की मदद से एटीएम से भी पैसे निकाल सकते हैं.

अनुक्रम दिखाएं
1 योनो एसबीआई से खाता कैसे खोलें(YONO SBI Se Account Kaise Khole)
1.1 #1-योनो ऐप को डाउनलोड करें
1.2 #2-एसबीआई के लिए नए हैं का विकल्प चुने
1.3 #3-सेविंग खाते के विकल्प का चुनाव करें
1.4 #4-विदाउट बैंक विजिट के विकल्प पर क्लिक करें
1.5 #5-न्यू एप्लीकेशन के विकल्प को चुनें
1.6 #6-टर्म्स एंड कंडीशन के बॉक्स पर क्लिक करें
1.7 #7-नंबर वेरिफिकेशन
1.8 #8-ओटीपी वेरीफिकेशन
1.9 #9-पासवर्ड बनाना
1.10 #10-आधार नंबर ऐड करें
1.11 #11-व्यक्तिगत जानकारी
1.12 #12-पैन कार्ड की जानकारी भरें
1.13 #13-मंथली इनकम चुने
1.14 #14-नेम ऑन कार्ड
2 योनो से एसबीआई में खाता खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज
3 योनो एसबीआई से खाता खोलने के लिए सवाल
3.1 क्या मैं अपना योनो एसबीआई खाता ऑनलाइन खोल सकता हूं?
3.2 स्टेट बैंक में खाता खोलने के लिए क्या क्या चाहिए?
3.3 नया बैंक खाता खोलने में कितने दिन लगते हैं?
4 निष्कर्ष
4.1 Related

योनो एसबीआई से खाता कैसे खोलें(YONO SBI Se Account Kaise Khole)

योनो एसबीआई से खाता खोलना काफी आसान काम है. हम आपको 10 से 12 स्टेप्स में योनो एसबीआई के माध्यम से खाता खोलना सिखा देंगे. आप हमारे द्वारा बताए गए 10 से 12 स्टेप्स को फॉलो करें जोकि निम्नलिखित है.

#1-योनो ऐप को डाउनलोड करें

योनो एसबीआई से खाता खोलने का पहला स्टेप है. इसमें आपको अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाना होगा. प्ले स्टोर खोलने के बाद आपको सर्च बार में yONO SBI टाइप करना होगा. आपके सामने योनो एसबीआई एप आ जाएगी. आपको इस ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा.

YONO SBI Se Account Kaise Khole

#2-एसबीआई के लिए नए हैं का विकल्प चुने

इंस्टॉल करने के बाद एक दूसरा पेज ओपन होगा जिसमें दो ऑप्शन आपको दिखाई देंगे. जिसमें आपको न्यू टू एसबीआई के विकल्प पर क्लिक करना है. यह विकल्प आपको इसलिए चुनना है क्योंकि आप पहले से ही एसबीआई के खाता धारक नहीं है. खाताधारक ना होने के कारण आप एसबीआई के लिए 1 नए ग्राहक है और आप एक नई ग्रह के तौर पर एसबीआई में अपना खाता खोलना चाहते हैं.

YONO SBI Se Account Kaise Khole 2

#3-सेविंग खाते के विकल्प का चुनाव करें

न्यू टू एसबीआई के विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने फिर से एक नया पेज खुल जाएगा, जिसमें आपके सामने तीन अलग-अलग विकल्प आएंगे. आपको होम लोन और कार लोन के विकल्प को छोड़कर पहले नंबर पर मौजूद ओपन सेविंग अकाउंट के विकल्प को चुनना है. आपको केवल सेविंग अकाउंट खोलना है इसलिए इसी विकल्प पर क्लिक करें. यदि भविष्य में आपको होम लोन और का लोन लेने की जरूरत महसूस हो तो आप इसी प्रक्रिया से ले सकते हैं.

YONO SBI Se Account Kaise Khole 3

#4-विदाउट बैंक विजिट के विकल्प पर क्लिक करें

सेविंग खाते का चुनाव करने के बाद एक बार फिर से नया पेज आपके सामने खुल जाएगा. जिसमें दो विकल्प आपके सामने आएंगे. आपको विदाउट ब्रांच विजिट के विकल्प को ही चुनना है. इस विकल्प का चुनाव करने के बाद आपको अकाउंट खोलने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं होगी. विद ब्रांच विजिट वाले विकल्प को चुनने के बाद आपको एसबीआई में खाता खोलने के लिए नजदीकी ब्रांच जाना पड़ सकता है. इसलिए पहले विकल्प का ही चुनाव करें.

YONO SBI Se Account Kaise Khole 4

#5-न्यू एप्लीकेशन के विकल्प को चुनें

विदाउट ब्रांच विजिट के विकल्प को चुनने के बाद एक बार फिर से नया पेज खुलेगा, जिसमें आपके सामने फिर से 2 नए विकल्प आएंगे. आपको स्टार्ट ए न्यू एप्लीकेशन के विकल्प का चुनाव करना है. इस विकल्प का चुनाव आपको इसलिए करना है क्योंकि आप एकदम फ्रेश तरीके से यानी कि आप पहली बार ऐप के माध्यम से अकाउंट खोलने की प्रोसेस अपना रहे हैं. यदि पहले कभी आपने ऐप की मदद से एसबीआई में अकाउंट खोलने की प्रक्रिया को फॉलो किया हो और किसी कारणवश प्रक्रिया आप को बीच में ही छोड़नी पड़ी हो तो आप दूसरे विकल्प का चुनाव कर सकते हैं.

YONO SBI Se Account Kaise Khole 5

#6-टर्म्स एंड कंडीशन के बॉक्स पर क्लिक करें

एप्लीकेशन का चुनाव करते हुए आपके नीचे आपको एक बॉक्स दिखाई देगा जिसमें आपको टर्म्स एंड कंडीशन यानी नियम और शर्तें मानने के लिए स्पोर्ट्स पर पिक लगाना होगा.

#7-नंबर वेरिफिकेशन

इस स्टेप मैं आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी वेरीफाई करने के लिए कहा जाएगा. आपको पहले नंबर पर मौजूद बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर और दूसरे बॉक्स में आपको अपनी ईमेल आईडी को ऐड करना होगा. दोनों को भरने के बाद आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

#8-ओटीपी वेरीफिकेशन

सबमिट करने के बाद आपके मोबाइल नंबर और आपकी ईमेल आईडी में ओटीपी भेजा जाएगा. आपको दोनों के ओटीपी को एप में ऐड करना होगा. मोबाइल की जगह पर आपका मोबाइल का ओटीपी और ईमेल की जगह पर आपको ईमेल का होती थी करना होगा. इस प्रकार से आपका वेरिफिकेशन हो जाएगा.

#9-पासवर्ड बनाना

वेरिफिकेशन के बाद अब बारी आती है पासवर्ड बनाने की. वेरिफिकेशन करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. इसमें आपके सामने ऑप्शन आएंगे. आपको एक ऑप्शन को भरना है. आपको एप्लीकेशन का पासवर्ड क्रिएट करना है और फिर पासवर्ड को वेरीफाई करना है. आपका पासवर्ड कम से कम 8 लेटर्स का होना जरूरी है. उसमें एक लेटर कैपिटल और एक स्पेशल करैक्टर के साथ-साथ का होना भी जरूरी है. आप Kamal@love1234 इस प्रकार से पासवर्ड बना सकते हैं.

#10-आधार नंबर ऐड करें

पासवर्ड बनाने के बाद आपके सामने आधार नंबर ऐड करने का ऑप्शन आएगा. आपका आधार नंबर में यदि मोबाइल नंबर अपडेट होगा तो आपका बैंक खाता मिनटों में खुल जाएगा.

#11-व्यक्तिगत जानकारी

आधार नंबर ऐड करने के बाद आपको पर्सनल इनफॉरमेशन भरनी होगी. इसमें आपकी सिटी का नाम नागरिकता जैसे सवाल पूछे जाएंगे. आप इन सवालों के जवाब आसानी से दे सकते हैं.

#12-पैन कार्ड की जानकारी भरें

इसके बाद आपको पैन कार्ड की जानकारी बनी होगी. आपको अपना पैन कार्ड नंबर ऐड करना होगा. साथिया आपसे शादीशुदा है या नहीं जैसी जानकारी भी पूछी जाएगी.

#13-मंथली इनकम चुने

इसके बाद आपको आपकी सैलरी का ब्रैकेट चुनना होगा. आपकी सैलरी मिनिमम कितनी है और अधिकतम कितनी है उसके बीच के ब्रैकेट पर क्लिक करना होगा.

#14-नेम ऑन कार्ड

आप अपने के डेबिट कार्ड पर क्या नाम प्रिंट करवाना चाहते हैं. यह ऑप्शन आपको यही सुविधा देता है. आप अपने डेबिट कार्ड पर जो भी नाम एडिट करवाना चाहते हैं आप उस नाम को लिख सकते हैं. डेबिट कार्ड आप का 15 दिनों के भीतर आपके घर के पते में पहुंचा दिया जाएगा.

योनो से एसबीआई में खाता खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
YONO SBI Se Account Kaise Khole

योनो एसबीआई से खाता खोलने के लिए सवाल

क्या मैं अपना योनो एसबीआई खाता ऑनलाइन खोल सकता हूं?

जी हां आप योनो एसबीआई खाता ऑनलाइन खोल सकते हैं. इसकी प्रक्रिया हमने ऊपर लेख में दी है. आप एक एक स्टेप को फॉलो करके मिनटों में ही खाता खोल सकते हैं.

स्टेट बैंक में खाता खोलने के लिए क्या क्या चाहिए?

आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस और मनरेगा कार्ड की जरूरत पड़ सकती है.


नया बैंक खाता खोलने में कितने दिन लगते हैं?

नया खाता खोलने में 7 से 10 दिनों का वक्त लगता है.

निष्कर्ष

इस लेख में हमने योनो एसबीआई से खाता कैसे खोलें, YONO SBI Se Account Kaise Khole जानकारी को विस्तार से दीया है. यदि लेख पढ़ने के बाद भी आपको खाता खोलने हैं दिक्कत हो रही है तो आप हमें कमेंट करके सवाल पूछ सकते हैं. हम आपके सवाल जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे.

आपको हमारे द्वारा बताया गया लेकिन कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं. साथ ही लेख को अपने परिवारजनों और दोस्तों के साथ शेयर करें.

Related

एसबीआई बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखें(5सैंपल)|SBI Application in Hindi
सिर्फ 5 साल तक चुकाना होगा प्रीमियम, बचत के साथ मिलेगा बीमा का लाभ|SBI life Insurance 5 Years Plan In Hindi

नवीनतम लेख

  • देहरादून :(बड़ी खबर) कैबिनेट के साथ साथ दायित्वधारियों की निकल सकती है लाटरी
  • देहरादून : भाजपा जल्द करेगी नये प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा
  • देहरादून :(बड़ी खबर) धामी कैबिनेट ने दी भू कानून को मंजूरी
  • भारत क्यों बिछा रहा है टनल का जाल ?| Upcoming Tunnels In India

केटेगरी

हमारें बारें में

हमारी वेबसाइट पर फाइनेंस से जुड़े हर मुद्दे को गहराई के साथ कवर किया जाता है. हमारी वेबसाइट पर लिखें गये लेख सत्यता की हर कसौटी पर खड़ी उतरती हैं.

जरूरी पेज

  • About Us
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy
  • Terms & Conditions
  • उत्तराखंड की ख़बरें

पोपुलर लेख

  • (5 स्टेप्स)योनो से क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें| Yono SBI Se Credit Card Apply
  • जानिए पोस्ट ऑफिस की घांसू स्कीम के बारे में, जिसमें करना होगा एक बार निवेश और हर महीने मिलेगी मोटी धनराशि
  • 1 जुलाई से लागू होगा डेबिट-क्रेडिट का नियम, ऑनलाइन कंपनियां नहीं कर पायेगी आपके कार्ड की डेटल सेव | Card tokenization in hindi
  • 5 सिंपल स्टेप्स में बिना पासबुक के अकाउंट नंबर पता करने का सबसे आसान तरीका|Bina Passbook Ke Account Number Kaise Pata Kare

©2025 Kreditkar.com