फ़ेडरल बैंक का सिगनेट क्रेडिट कार्ड (federal bank signet credit card)
दोस्तों जैसा कि आप जानते ही है कि हर bank अपने उपभोक्ताओं को credit card प्रदान कराता है जिनके साथ कई offers भी देता है साथ ही हर बैंक के क्रेडिट कार्ड में विभिन्न तरह के charges भी होते है. ऐसे ही एक निजी बैंक, federal bank के signet credit card के बारे में हम आपको बताएंगे.
सिग्नेट क्रेडिट कार्ड, फ़ेडरल बैंक के द्वारा प्रदान किया जाने वाला एक entry level का कार्ड है. यह कार्ड mastercard के platform के साथ आता है.
इस लेख में आगे हम आपको federal bank signet credit card benefits in hindi बारे में पूरी जानकारी देंगे.
फ़ेडरल बैंक के सिगनेट क्रेडिट कार्ड में आपको dynamic interest rate की सुविधा मिलती है. क्रेडिट कार्ड के जरिये जो आप खर्चा करते है उसको बैंक को
लौटाने का एक समय निर्धारित होता है. अगर आपने तय किए गए समय में बैंक को रूपए लौटा दिए तो आपको इंटरेस्ट नहीं देना होगा लेकिन अगर आप समय पर बैंक को रूपए लौटाने में असमर्थ रहे तो आपको वो रकम ब्याज के साथ चुकानी होगी. यह ब्याज दर(interest rate) बैंक तय करता है.
फ़ेडरल बैंक अपने हर सिगनेट क्रेडिट कार्ड उपभोगता पर अलग-अलग ब्याज दर लगाता है और यह ब्याज दर उपभोगता और बैंक के व्यवहार को मद्दे नजर
रखते हुए तय किया जाता है. इसी अलग-अलग ब्याज दर को dynamic interest rate कहा जाता है.
signet credit card dynamic interest rate:
per month(p.m.) – 0.49% to 3.49%
per annum(p.a.) – 5.88% to 41.88%
फ़ेडरल बैंक सिगनेट क्रेडिट कार्ड के फायदें (federal bank signet credit card benefits in hindi)
सिगनेट क्रेडिट कार्ड के कई फायदे है जिनके बारे में विस्तार में आगे लिखा गया है.
• सिगनेट क्रेडिट कार्ड reward system – अगर आप सिगनेट क्रेडिट कार्ड से इलेक्ट्रॉनिक्स या कपड़ो की खरीद करते है तो आपको तीन गुना रिवार्ड पॉइंट्स मिलते है, और अगर आप entertainment category पर इसका इस्तेमाल करते है तो आपको दो गुना रिवॉर्ड पॉइंट्स की प्राप्ति होगी, वही अगर आप इस कार्ड का इस्तेमाल अन्य किसी खर्चे पर करते है तो आपको एक गुना रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे.
• सिगनेट क्रेडिट कार्ड का welcome benefit – सिगनेट क्रेडिट कार्ड जारी करवाने के 30 दिनों के अंदर-अंदर अगर आप 3000 रूपए या उससे ज्यादा खर्च करते है तो आपको amazon pay के 500 रूपए का voucher मिलता है.
• domestic airport में lounge की सुविधा – सिगनेट क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल अगर आप domestic flights की बुकिंग कराने के लिए करते है तो आपको हर तीन महीने में मुफ्त lounge की सुविधा दी जाती है.
• INOX cinema पर BOGO ऑफर – अगर आप सिगनेट क्रेडिट कार्ड से INOX सिनेमा में मूवी की टिकट लेते है तो आपको BOGO(buy one get one) की scheme के चलते एक टिकट लेने पर दूसरी टिकट पर 100 रूपए तक की छूट दी जाती है, यह सुविधा भी 3 महीने में एक बार मिलती है.
• 20,000 के खर्च पर swiggy का voucher – सिगनेट क्रेडिट कार्ड से अगर आप 3 महीने 20,000 या उससे अधिक खर्च करते है तो आपको swiggy का एक gift voucher मिलता है.
• FedDelights पर 15% की छूट – अगर आप अपने सिगनेट क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल फ़ेडरल बैंक के पार्टनर होटल्स(FedDelights) में करते है तो आपको वहा के खाने में 15% की छूट दी जाती है.
• MasterCard के ऑफर्स – सिगनेट क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल करने पर आपको MasterCard की तरफ से कई brands पर cashback के offers भी मिलते है.
फ़ेडरल बैंक सिगनेट क्रेडिट कार्ड की फीस और शुल्क (federal bank signet credit card fees and charges) 750 रूपए + GST
शुल्क राशि
क्रेडिट कार्ड का वार्षिक शुल्क 750 रूपए + GST
न्यूनतम पुनर्भुगतान राशि 5% या न्यूनतम 100 रूपए
रिन्युअल फीस 750 रूपए + GST, लेकिन 75 हज़ार से ज्यादा वार्षिक खर्च पर यह शुल्क माफ़ कर दिया जायेगा
फ़ेडरल बैंक सिगनेट क्रेडिट कार्ड लेट पेमेंट चार्जेज (federal bank signet credit card late payment charges)
बैंक द्वारा कार्डहोल्डर से पेमेंट समय पर न करने पर लेट पेमेंट शुल्क लिया जाता है, आगे जानिए की अलग-अलग राशि के अनुसार कितना लेट पेमेंट शुल्क देना होता है.
• कार्डहोल्डर को 0 से 100 तक की राशि के लिए कोई शुल्क नहीं देना होता.
• कार्डहोल्डर को ₹100 से ₹500 तक की राशि के लिए ₹100 शुल्क देना होता है.
• कार्डहोल्डर को ₹501 से ₹5000 तक की राशि के लिए ₹500 शुल्क देना होता है.
• कार्डहोल्डर को ₹5001 से ₹10000 तक की राशि के लिए ₹600 शुल्क देना होता है.
• कार्डहोल्डर को ₹10001 से ₹25000 तक की राशि के लिए ₹750 शुल्क देना होता है.
• कार्डहोल्डर को ₹25001 से ₹50000 तक की राशि के लिए ₹950 शुल्क देना होता है.
• कार्डहोल्डर को ₹50000 से ज्यादा की राशि के लिए ₹1000 शुल्क देना होता है.
फ़ेडरल बैंक सिगनेट क्रेडिट कार्ड के लिए योग्यता शर्तें व दस्तावेज़