टर्म लोन क्या है ? जानें आसान भाषा में कैसे ले लोन

Term Loan kya hai in Hindiǀ टर्म लोन क्या है

फर्मों या कारोबारियों को अपना कारोबार बढ़ाने के लिए अक्‍सर कर्ज की जरूरत पड़ती रहती है। टर्म लोन ऐसी ही जरूरतों को पूरा करता है।

अपनी जरूरत के हिसाब से इसे छोटी या लंबी अवधि के लिए लिया जा सकता है। लेकिन, इसमें कई तरह की शर्तें भी होती हैं।

लोन की ब्‍याज दरें भी कई बातों पर निर्भर करती हैं। यहां हम टर्म लोन के से जुडी कुछ जरूरी बातों के बारे में जानेंगे।

टर्म लोन क्या है (Term Loan kya hai in hindi)

एक नियमित अवधि के लिए लिया जाने वाला लोन टर्म लोन होता है, जिस लोन का भुगतान पहले से ही तय की गई किस्तों में करना होता है।

इस लोन की अवधि 1 साल के समय से लेकर 10 साल तक के लिए हो सकती है और होम लोन जैसे कुछ मामलों में यह अवधि 30 सालों तक भी हो सकती है।

इन लोनो की किस्ते कम से कम 1 साल तक तो चुकानी ही पड़ती है, टर्म लोन अमूमन भूमि, मशीन और इक्विपमेंट या कमर्शियल वाहन खरीदने के लिए दिए जाते हैं।

बिल्डिंग के कंस्‍ट्रक्‍शन के लिए भी बैंक इस तरह का लोन देते हैं।

टर्म लोन को दो वर्गों में बांटा गया है।

  • सुरक्षित कर्ज (Secured Loan)

इस टर्म लोन में आवेदक को कुछ गिरवी रखना पड़ता है। गिरवी वस्तु के रूप में आवेदक अपनी कमर्शियल प्रॉपर्टी, कच्चा माल, या मशीनरी रख सकता है।

  • असुरक्षित कर्ज (Unsecured Loan)

इस टर्म लोन में आवेदक को कुछ गिरवी नहीं रखना पड़ता। हालांकि इस तरह के लोन में बैंक या वित्तीय संस्थान द्वारा ज्यादा ब्याज दरें वसूली जाती है।

टर्म लोन के प्रकार (Types of Term Loan in hindi)

  • अल्प अवधि टर्म लोन (Short Term Loan)

जो भी लोन 12 से 18 महीने की अवधि के लिए दिए जाते हैं उन्हें अल्प अवधि टर्म लोन (Short Term Loan) कहा जाता है।

लेकिन कुछ मामलों में बैंक Short Term Loan की अवधि को बढ़ाकर 60 महीने तक कर सकते हैं।

  • मध्यम अवधि टर्म लोन (Intermediate Term Loan)

बैंक या वित्तीय संस्थान द्वारा जो कर्ज 36 महीने से अधिक और 60 महीने से कम अवधि के लिए दिए जाते हैं उन्हें मध्यम अवधि टर्म लोन (Intermediate Term Loan) की श्रेणी में रखा जाता है।

  • दीर्घ अवधि टर्म लोन (Long Term loan)

जैसा कि नाम से ही प्रतीत हो रहा है कि यह लोन अधिक समय की अवधि के लिए दिए जाते हैं। जो भी लोन 60 महीने से अधिक अवधि के लिए दिए जाते हैं उन्हें दीर्घ अवधि टर्म लोन (Long Term loan) कहा जाता है।

टर्म लोन किसे दिया जाता है (To whom Term Loan is given)

व्यक्ति, नौकरीपेशा, स्टार्टअप्स, स्वरोज़गार, मैन्यूफैक्चरर, व्यापारी, कारीगर, रीटेल विक्रेता, छोटे व्यवसाय के मालिकों, उद्यमियों, सोल प्रोप्राइटरशिप, माइक्रो स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज़ (MSME), प्राइवेट और पब्लिक लिमिटेड कंपनियां, पार्टनरशिप फर्म, लिमिटेड लाइबिलिटी पार्टनरशिप, सहकारी समितियां, NGO आदि लोग टर्म लोन का लाभ उठा सकते हैं।

टर्म लोन लेने के लिए योग्यता (Eligibility to avail Term Loan in hindi)

  • लोन आवेदन के समय आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए और लोन मैच्योरिटी के समय अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदन करने वाला भारत का ही नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक का क्रेडिट स्कोर (CIBIL Score) अच्छा होना चाहिए। आवेदक को आय का नियमित स्रोत होना चाहिए।

टर्म लोन लोन लेने के लिए कौन–कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है (Documents required to avail Term Loan in hindi)

  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • बिज़नेस प्लान
  • एप्लीकेशन फॉर्म
  • केवाईसी दस्तावेज – पासपोर्ट, पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आइडी, ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
  • बिज़नेस एड्रेस प्रूफ: प्रॉपर्टी के कागजात, रेंट एग्रीमेंट या लीज डॉक्यूमेंट।
  • आय प्रमाण: पिछले 6 महीने की सैलरी स्लिप CIBIL रिपोर्ट, पिछले 12 महीने का बैंक स्टेटमेंट, आईटीआर, सेल्स टैक्स रिपोर्ट, पिछले 2 वर्षों का लाभ और हानि स्टेटमेंट।