बैंक स्टेटमेंट लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे, Bank statement application in Hindi,Saving Account Bank Statement Application in Hindi, Current Account Bank Statement Application in Hindi
बैंक स्टेटमेंट क्या है ? (What is Bank Statement)
बैंक स्टेटमेंट – हमारे बैंक खाते में हमारे द्वारा किए गए लेनदेन का ब्यौरा होता है। आम भाषा मे कहे तो बैंक स्टेटमेंट हमारे खाते मे नकद जमा, निकासी, चेक या फिर ऑनलाइन लेनदेन, एटीएम ट्रांजेक्शन, ब्याज आदि का एक लेखा-जोखा होता है।
बैंक स्टेटमेंट कितने तरीकों से प्राप्त किया जा सकता है(How to get bank statement )
किसी भी प्रकार के खाते का बैंक स्टेटमेंट हम दो तरीकों से प्राप्त कर सकते है। पहला तरीका है नेट बैंकिंग से, अगर नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करना जानते है तो आप आसानी से कुछ ही समय मे ऑनलाइन घर पर ही अपबे बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट निकाल सकते है।
दूसरा तरीका है ऑफलाइन तरीके से बैंक खाते का स्टेटमेंट या अकाउंट का विवरण प्राप्त करने का आपको अपनी बैंक ब्रांच मे जाना होगा और एक बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन लिखकर बैंक मेनेजर या बैंक कर्मचारी को देनी है। इसके बाद आप आसानी से बैंक से बैंक स्टेटमेंट का प्रिन्ट प्राप्त कर सकते है।
Saving Account Bank Statement Application in Hindi
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(अपनी शाखा का नाम लिखें)
(अपने गांव/शहर का नाम लिखें)
विषय :– बचत खाता के विवरण (Bank Statement ) हेतु।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम ____ (अपना नाम लिखें) है। आपकी बैंक शाखा में मेरा बचत खाता है। मेरा बचत खाता अकाउंट नंबर_______ यह है। मुझे अपना इनकम टैक्स भरना है जिसके लिए मुझे मेरे खाते के स्टेटमेंट की आवश्यकता है।
आप मुझे मार्च 2018 से मार्च 2019 का स्टेटमेंट प्रिंट द्वारा मुझे प्रदान करने की कृपा करें।
धन्यवाद
विनीत
अपना नाम लिखें
दिनांक__
हस्ताक्षर
Current Account Bank Statement Application in Hindi
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(अपनी शाखा का नाम लिखें)
(अपने गांव/शहर का नाम लिखें)
विषय :– चालू खाता के विवरण (Bank Statement ) हेतु।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम अमन कुमार है। मेरा आपकी बैंक में चालू खाता (Current Account) है।मुझे अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए लोनकी आवश्यकता है। जिसके लिए मुझे मेरे खाते पर पिछले 6 महीनों का विवरण चाहिए।
अतः आपसे निवेदन है कि मुझे मेरे खाते का 6 महीनों का विवरण प्रदान करने की कृपा करें. इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
मेरे चालू खाता (Current Account) खाते की जानकारी इस प्रकार है –
खाता संख्या ____
नाम ______
मोबाइल नं. ____
पता ______
धन्यवाद
विनीत
अमन
दिनांक__
हस्ताक्षर
बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन लिखे समय ध्यान देने योग्य बातें(Things to note while writing application for bank statement)
एप्लीकेशन लिखते समय आपको किस समय से किस समय तक का स्टेटमेंट चाहिए इसका साफ तौर पर दिनांक लिखकर बताना चाहिए।
अपनी खाता संख्या, नाम, मोबाइल नंबर, पता इत्यादि भी प्रार्थना पत्र में लिखना बहुत आवश्यक है।
आपको स्टेटमेंट प्रिंट के माध्यम से चाहिए या फिर ई-मेल द्वारा इसका उल्लेख करना भी जरूरी होता है।