Skip to content

Kreditkar.Com

  • होम
  • उत्तराखंड की खबरें
  • बैंकिंग
    • ऐप्स
  • क्रेडिट कार्ड
  • बीमा
  • म्यूच्यूअल फण्ड
  • शेयर बाज़ार
  • लोन

बैंक का खाता ट्रान्सफर करने के 3 बेहतरीन एप्लीकेशन के सैंपल|Bank Transfer Application In Hindi

January 30, 2023 by Kreditkar Team

Bank Transfer Application In Hindi, बैंक खाता ट्रान्सफर करने के लिए एप्लीकेशन

हम से कई लोगों को अलग-अलग वजह से बैंक खाता ट्रान्सफर करना पड़ता है. इसके लिए हमें बैंक में जाकर एप्लीकेशन लिखकर देनी पड़ती है फिर जाकर हमारा बैंक खाता ट्रान्सफर होता है. वैसे आज कल खाता खुलवाना और खाता ट्रान्सफर कराने से ज्यादा आसान है लेकिन फिर भी हम खाता ट्रान्सफर कराते हैं. इस लेख में हम आपको अलग-अलग बैंक और अलग-अलग बैंक ट्रान्सफर करने की वहज बताएगें.

अनुक्रम दिखाएं
1 बैंक का खाता ट्रान्सफर करने के लिए एप्लीकेशन(Bank Transfer Application In Hindi)
2 बैंक का खाता ट्रान्सफर करने के एप्लीकेशन के सैंपल(Bank Transfer Application In Hindi Sample 1)
3 बैंक का खाता ट्रान्सफर करने के एप्लीकेशन के दूसरा सैंपल(Bank Transfer Application In Hindi Sample 2)
3.1 बैंक खाता कितने दिनों में ट्रान्सफर हो जाता है ?
3.2 बैंक खाता ट्रान्सफर करने के लिए कोई शुल्क चुकाना पड़ता है ?
3.3 बैंक खाता ट्रान्सफर करने पर क्या अकाउंट नंबर बदल जाता है ?
3.4 Related

बैंक का खाता ट्रान्सफर करने के लिए एप्लीकेशन(Bank Transfer Application In Hindi)

Bank Transfer Application In Hindi
Bank Transfer Application In Hindi

जब हम बैंक खाता ट्रान्सफर करने के लिए एप्लीकेशन लिखते हैं और हमें जिस बैंक की शाखा में खाता ट्रान्सफर करना होता है उससे जुड़ी कुछ अहम जानकारी का आपके पास होना ज़रूरी है. हालांकि आप ये जानकारी अपने करंट बैंक के भी ले सकते हैं.

बैंक खाता ट्रान्सफर करने के लिए आपको उस बैंक का एड्रेस अच्छे से मामूल होना चाहिए साथ उस शाखा का IFSC कोड भी आपको ज्ञात होना ज़रूरी है. यदि आप बैंक का एड्रेस बदलने के लिए एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं तो लिंक के माध्यम से लिख सकते हैं.

बैंक का खाता ट्रान्सफर करने के एप्लीकेशन के सैंपल(Bank Transfer Application In Hindi Sample 1)

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया,
हल्द्वानी

विषय – बचत खाता दूसरी शाखा में ट्रान्सफर करने हेतु एप्लीकेशन

महोदय,
मेरा नाम राजू कुमार है और मैं सरकारी अध्यापक के तौर पर हल्द्वानी में कार्यरत था लेकिन अभी मेरा ट्रान्सफर रुद्रपुर शहर में हो गया है. जिसके कारण में अपने खाते से नियमित लेनदेन करने में असमर्थ हूँ। मैं आपसे निवेदन करूँगा कि आप मेरा खाता स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया, रुद्रपुर के ब्रांच में स्थान्तरण करवा दें, जिससे कि मैं अपने खाते का लेनदेन नियमित रूप से कर सकूं।

मेरे खाते की जानकारी निम्न है:
नाम-
खाता नंबर (A/C No.)-
CIF No.- (CIF No. आपकी बैंक पासबुक में लिखा होगा)
मोबाइल नंबर-
पता-

बैंक का खाता ट्रान्सफर करने के एप्लीकेशन के दूसरा सैंपल(Bank Transfer Application In Hindi Sample 2)

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
HDFC, हल्द्वानी

विषय – बचत खाता दूसरी शाखा में ट्रान्सफर करने हेतु एप्लीकेशन

महोदय,
मेरा नाम किशोर कुमार है और मेरा पहले निवास स्थान दन्या, अल्मोड़ा में था, लेकिन अब बच्चों की पढ़ाई के लिए हमें हल्द्वानी शिफ्ट होना पड़ा है. जिसके कारण में अपने खाते से नियमित लेनदेन करने में असमर्थ हूँ। मैं आपसे निवेदन करूँगा कि आप मेरा खाता HDFC, हल्द्वानी के ब्रांच में स्थान्तरण करवा दें, जिससे कि मैं अपने खाते का लेनदेन नियमित रूप से कर सकूं।

मेरे खाते की जानकारी निम्न है:
नाम-
खाता नंबर (A/C No.)-
CIF No.- (CIF No. आपकी बैंक पासबुक में लिखा होगा)
मोबाइल नंबर-
पता-

बैंक खाता कितने दिनों में ट्रान्सफर हो जाता है ?

बैंक खाता सामान्य तौर पर 4-5 दिनों में हो जाता है लेकिन कामकाजी दिनों के न होने पर इसमें ज्यादा टाइम लग सकता है.

बैंक खाता ट्रान्सफर करने के लिए कोई शुल्क चुकाना पड़ता है ?

जी नहीं बैंक खाता ट्रान्सफर करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं चुकाना पड़ता है.

बैंक खाता ट्रान्सफर करने पर क्या अकाउंट नंबर बदल जाता है ?

जी नहीं आपका अकाउंट नंबर नहीं बदलता है लेकिन आपका IFSC कोड ज़रूर बदल जायेगा.

Related

नेट बैंकिंग के लिए एप्लीकेशन|Bank Application For Net Banking in Hindi
डॉरमेंट अकाउंट को एक्टिव करने के लिए एप्लीकेशन्स के 3 बेहतरीन सैंपल |Dormant Account Application In Hindi

नवीनतम लेख

  • देहरादून :(बड़ी खबर) कैबिनेट के साथ साथ दायित्वधारियों की निकल सकती है लाटरी
  • देहरादून : भाजपा जल्द करेगी नये प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा
  • देहरादून :(बड़ी खबर) धामी कैबिनेट ने दी भू कानून को मंजूरी
  • भारत क्यों बिछा रहा है टनल का जाल ?| Upcoming Tunnels In India

केटेगरी

हमारें बारें में

हमारी वेबसाइट पर फाइनेंस से जुड़े हर मुद्दे को गहराई के साथ कवर किया जाता है. हमारी वेबसाइट पर लिखें गये लेख सत्यता की हर कसौटी पर खड़ी उतरती हैं.

जरूरी पेज

  • About Us
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy
  • Terms & Conditions
  • उत्तराखंड की ख़बरें

पोपुलर लेख

  • (5 स्टेप्स)योनो से क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें| Yono SBI Se Credit Card Apply
  • जानिए पोस्ट ऑफिस की घांसू स्कीम के बारे में, जिसमें करना होगा एक बार निवेश और हर महीने मिलेगी मोटी धनराशि
  • 1 जुलाई से लागू होगा डेबिट-क्रेडिट का नियम, ऑनलाइन कंपनियां नहीं कर पायेगी आपके कार्ड की डेटल सेव | Card tokenization in hindi
  • 5 सिंपल स्टेप्स में बिना पासबुक के अकाउंट नंबर पता करने का सबसे आसान तरीका|Bina Passbook Ke Account Number Kaise Pata Kare

©2025 Kreditkar.com