10 मिनट में घर बैठे-बैठे मोबाइल से लोन ले|Mobile Se Loan Kaise Le

मोबाइल से लोन कैसे ले,Mobile Se Loan Kaise Le: देश में डिजिटल क्रांति के बाद मोबाइल से हर काम घर बैठे-बैठे करना संभव हो गया है. इसी प्रकार मोबाइल से लोन लेना भी नामुमकिन नहीं रहा. आपको अलग-अलग प्रकार के लोन लेने के लिए बैंकों के चक्कर काटने की ज़रूत नहीं है.

अब आप एक फ़ोन कॉल या ऐप की मदद से मोबाइल से चुटकियों में लोन प्राप्त कर सकते हैं.यदि आप लोन लेने के लिए बैंकों के चक्कर नहीं काटना चाहते हैं तो मोबाइल की मदद से आसानी से होम लोन से लेकर स्टूडेंट लोन तक घर बैठे-बैठे ले सकते हैं. मोबाइल से किसी प्रकार का लोन लेने के लिए आपके पास स्मार्ट फ़ोन का होना ज़रूरी है साथ उसमें इंटरनेट भी ज़रूरी है.

यदि आपके पास स्मार्ट फ़ोन नहीं भी है तब भी आप मोबाइल से लोन ले सकते हैं. जब आप यह आर्टिकल पढ़ रहे हैं तो हम ये उम्मीद तो कर ही सकते हैं आपके पास स्मार्ट फोन तो ज़रूर ही होगा. तभी आप इस लेख को पढ़ पा रहे हैं.

obile Se Loan Kaise Le

ऐसे में हम मोबाइल फ़ोन और इन्टरनेट की मदद से लेने पर ज्यादा फोकस करेंगे साथ बिना स्मार्ट फ़ोन और इंटरनेट की मदद से लोन लेने का तरीका भी बतायेंगे.

इस लेख में हम आपको मोबाइल से लोन लेने के 3 ऐसे तरीके बतायेंगे जिनकी मदद से आप मिनटों में लोन प्राप्त कर लेंगे.हम आपको लोन लेने के लिए किन ज़रूरी दस्तावेजों ज़रूरत पड़ेगी उसकी जानकारी भी देंगे.

अनुक्रम दिखाएं

मोबाइल से लोन क्या है ?

अपनी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए हम जब बैंक, Apps और अन्य वित्तीय संस्थाओं से पैसे उधार लेते हैं और ये सब पैसे उधार देने के एवज में हम से ब्याज वसूलते हैं तो हम इसे लोन कहते है. पहले लोन लेने के लिए बैंक के चक्कर कटाने पड़ते थे अब मोबाइल की मदद से घर बैठे-बैठे लोन प्राप्त कर सकते हैं. यही मोबाइल से लोन कहलाता है.

मोबाइल से लोन कैसे ले(Mobile Se Loan Kaise Le)

देश में डिजिटल क्रांति के बाद ऐप की मदद से लोन लेना आसान काम हो गया है. प्लेस्टोर में कई ऐसे एप हैं जो लोन दे रहे हैं लेकिन हम उस ऐप की मदद से लोन लेने का तरीका बता रहे हैं तो गूगल प्लेस्टोर पर टॉप 10 फाइनेंस ऐप में शामिल है. हम आपको यह सब इसलिए बता रहे हैं क्योंकि हाल ही के दिनों में ऐसा देखा गया है कि एप की मदद से लोन लेने वाले ग्राहकों के साथ कई प्रकार दुर्घटनाए देखी गयी हैं. सरकार ने कई ऐप को बैन भी क्योंकि ये सब चाइनीज थी. इसलिए हम आपको देशी और बेहतर ऐप kreditbee से लोन लेना सिखा रहे हैं.

#1-क्रेडिटबी ऐप को डाउनलोड करें

मोबाइल से लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले क्रेडिटबी ऐप को डाउनलोड करना होगा. इस ऐप में आपको मोबाइल नंबर से रजिस्टर्ड करना होगा या Sign Up करना होगा. आप ऐप को हमारे द्वारा दिए गये लिंक के ज़रिये भी डाउनलोड भी कर सकते हैं. kreditbee एप इंस्टाल करें

#2-अप्लाई के विकल्प पर करें क्लिक

होम पेज पर आपको अप्लाई नाउ का आप्शन दिखाई देगा. आपको जिस भी प्रकार का लोन चाहिए. आपको उसका चुनाव करना होगा. इसके बाद नया पेज ओपन होगा जिसमें फिर से अप्लाई नाउ का विकल्प आयेगा.

#3-एम्प्लॉयमेंट डिटेल्स भरें

अप्लाई पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एम्प्लॉयमेंट डिटेल्स भरने का आप्शन आयेगा जिसमें वेरीफाई इनकम का आप्शन आयेगा.

#4-बैंक का चुनाव करें

इनकम वेरीफाई करने करने के लिए आपके सामने बैंक का चुनाव करने का विकल्प आयेगा. यदि आप जॉब करते और आपकी सैलरी जिस भी बैंक में आती है उसका चुनना होगा. यदि आप व्यवसाय करते हैं तो आपको करंट अकाउंट या जिस से ट्रांजैक्शन हो उसका चुनाव करना होगा और सेक्लेट पर क्लिक करना होगा.

#5-नेट बैंकिंग या स्टेटमेंट PDF से वेरीफाई करें

सेलेक्ट पर क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जायेगा जिसमें नेट बैंकिंग के माध्यम से इनकम वेरीफाई करने और बैंक स्टेटमेंट का PDF अपलोड करने का आप्शन आयेगा. दोनों में किसी एक आप्शन पर क्लिक करने पर आपको नया पेज खुल जायेगा. आप अपनी सहूलित के अनुसार किसी एक विकल्प का चुनाव करें. हम अपलोड के विकल्प को चुन रहे हैं. आपको बैंक स्टेटमेंट का 6 महीने का PDF अपलोड करना होगा. आपको अपनी मंथली सैलरी भी डालनी होगी. यदि आपको मोबाइल से स्टेटमेंट निकालने का तरीका जानना है तो लेख भी पढ़ें.

#6-लोन अमाउंट को बैंक में ट्रान्सफर करना होगा

जैसे ही ऐप के जरिये आपका लोन एप्रूव्ड हो जाये. आपके ऐप में पैसा आ जायेगा और ये पैसा आपको अपने बैंक अकाउंट में डालना होगा. इसके लिए आपको बैंक की डिटेल भरनी होगी.

मोबाइल से लोन लेने की योग्यता

मोबाइल से लोन लेना काफी आसान प्रक्रिया है इसके बावजूद भी आपको लोन लेने के लिए कुछ योग्यताओं को पूरा करना जरूरी होता है. मोबाइल से लोन लेने की योग्यताएं निम्नलिखित है.

  • लोन लेने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए.
  • हर महीने खाते में सैलरी या व्यापार की ट्रांजैक्शन होती हो.
  • लोन लेने वाले व्यक्ति की उम्र 21वर्ष से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • बैंक स्टेटमेंट और सैलरी स्लिप का होना ज़रूरी है.
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर अपडेट होना चाहिए.
  • वेतन 15000 कम से कम होना चाहिए.

मोबाइल से लोन लेने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स

मोबाइल से लोन लेने के लिए आईडेंटिटी प्रूफ ऐड्रेस प्रूफ और सैलरी प्रूफ जैसे डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है. यह डाक्यूमेंट्स क्या-क्या है उनकी जानकारी नीचे दी जा रही है.

1.आईडेंटिटी प्रूफ

वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस में से किसी एक को आईडेंटिटी प्रूफ के तौर पर संलग्न करना होगा.

2.एड्रेस प्रूफ

जब एड्रेस प्रूफ का डॉक्यूमेंट देने की बात की जाए तो आप को राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस में से किसी एक को लोन लेने के लिए उपयोग में लाना होगा.

3. सैलरी प्रूफ

जब भी आप को सैलरी प्रूफ करने को कहा जाए तो सैलरी प्रूफ करने के लिए आपको 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट और 6 महीने की सैलरी स्लिप या इनकम टैक्स रिटर्न का form16 आप सबमिट कर सकते हैं.

मोबाइल से लोन लेने के फायदे

मोबाइल से लोन लेने के कई फायदे हैं. आपको मोबाइल की मदद से लोन लेने के लिए बैंक के चक्कर लगाने की ज़रूरत नहीं है. आप घर-घर बैठे-बैठे मोबाइल की मदद से लोन ले सकते हैं. मोबाइल से लोन लेने के लाभ निम्नलिखित हैं.

  • मोबाइल से लोन लेने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आप घर बैठे-बैठे मिनटों में लोन प्राप्त कर सकते हैं.
  • मोबाइल से लोन लेने के लिए आपको फिजिकल दस्तावेजों की ज़रूत नहीं पड़ती है बल्कि मोबाइल से लोन लेने की प्रकिया पूरी तरह से पेपरलेस है.
  • मोबाइल से लिए गये लोन को आप आसान किस्तों में भी चुका सकते हैं.
  • मोबाइल से लोन लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर बहुत ज्यादा होने की ज़रूत नहीं पड़ती है.

मोबाइल से लोन कैसे मिलता है

मोबाइल से लोन 4 से 5 स्टेप्स को फॉलो करने पर मिलता है. ये स्टेप्स निम्नलिखित हैं.

#1-ऐप डाउनलोड करें

सबसे पहले आपको गूगल प्लेस्टोर या एप्पल ऐप स्टोर में जाना होगा. वहां जाने के आपको सर्च वाले आप्शन में लोन लिखना होगा. लोन वर्ड लिखते ही सिलसिलेवार तरीके से लोन ऐप की लिस्ट आ जाएगी. आपको कौन सी ऐप का चुनाव करना है ताकि कम से कम समय और डॉक्यूमेंटेशन में लोन मिल जाये उसकी जानकारी दी जाएगी.

#2-मोबाइल नंबर करें रजिस्टर

ऐप डाउनलोड करने के बाद आपको अपने मोबाइल को ऐप में रजिस्टर्ड करना है. मोबाइल वेरीफाई करने के लिए ऐप आपके द्वारा डाले गये नंबर पर OTP भेजेंगे. आपको OTP की मदद से खुद को रजिस्टर करना है.

#3-नियम और शर्तों की दें आज्ञा

लॉग इन करने के बाद आपको नियम और शर्तों का पर अग्री करना होगा. ऐसा करते ही ऐप आप से लोकेशन को ट्रैक करने की परमिशन मागेगी. आपको परमिशन देनी होगी.

#4-होम पेज पर मिलेंगे लोन के कैसे आप्शन

परमिशन देने के बाद ही एक नया पेज खुल जायेगा जिसमें लोन से संबधित कई जानकारी दी गयी होगी. आपको पर्सनल लोन, फ्लेक्सी पर्सनल लोन और परचेज ऑन ईएमआई के विकल्प दिखाई देने आपको किसी एक विकल्प का चुनाव देंगे.

#5-अप्लाई नाउ करें क्लिक

इसके बाद आपको अप्लाई नाउ के विकल्प पर क्लिक करना होगा.

मोबाइल से ऑनलाइन लोन कैसे लें

यह मोबाइल की मदद से ऑनलाइन लोन लेने का दूसरा तरीका है. इस तरीके की मदद से लोन लेने के लिए आपके पास स्मार्ट फ़ोन और इंटरनेट का होना ज़रूरी है.

#1-क्रोम ब्राउज़र खोले

आपके फोन में जो भी ब्राउज़र होगा आपको उसमें गूगल सर्च करना होगा. हम आपको क्रोम ब्राउज़र का उदाहरण दे के समझा रहे हैं. गूगल पर जाने के बाद आपको IDFC first bank टाइप करना होगा. आप चाहे तो इस लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये.

#2-अप्लाई लोन पर क्लिक करें

वेबसाइट ओपन करने के बाद आपको होम पेज पर ही अप्लाई का विकल्प दिखाई देगा. आपको अप्लाई के बटन पर क्लिक होगा.

#3-व्यक्तिगत जानकारी भरें

आपको मोबाइल नंबर, डेट ऑफ़ आदि इनफार्मेशन को भरना होगा. इसके बाद आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

लोन कैसे ले मोबाइल से(Loan Kaise Le Mobile Se)

मोबाइल से लोन लेने की प्रकिया काफी आसान है. हम कुछ स्टेप्स को फॉलो कर के चुटकियों में लोन ले सकते हैं. ये स्टेप्स निम्नलिखित हैं जिनकी मदद से हम लोग ले सकते हैं.

मोबाइल ऐप को डाउनलोड करें

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाना होगा. प्ले स्टोर के सर्च बॉक्स में जानकर आपको Moneyview सर्च करना होगा. मनीव्यू सर्च करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा. आपको ऐप को डाउनलोड करना है साथ ही इंस्टाल भी.

गेट स्टार्टेड पर क्लिक करें

इंस्टाल करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा. जिस पर क्लिक करते ही आपके सामने फिर से नया पेज खुल जायेगा जिसमें नियम और शर्तो को स्वीकृत करने के विकल्प दिखाई देगा. आपको अग्री के बटन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद अलाव पर क्लिक करना होगा और लोकेशन को अलाव करना होगा.

जीमेल और नंबर इंटर करें

उपरोक्त स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपको अपनी जीमेल आईडी और मोबाइल नंबर इंटर करना होगा. इसके बाद आपको कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपके फोन पर OTP भेजा जायेगा.

निजी जानकारी भरें

OTP के वेरीफाई होते ही आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा. नए पेज पर आपको अपना नाम जैसी जानकारी को भरना होगा. फिर आपको गेट ऑफर केआप्शन पर क्लिक करना होगा.

मोबाइल नंबर से लोन कैसे लें(Mobile Number Se Loan Kaise Le)

मोबाइल नंबर से लोन लेने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की ज़रुरत नहीं है. आप अलग बैंक टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं. आपको जिस भी बैंक से लोन चाहिए आपको उसका चुनाव करना होगा और फिर उनके नंबर पर कॉल करना होगा.

Mobile Se Loan Kaise Le

मोबाइल से लोन लेने से जुड़े सवाल

कौन सा एप्स तुरंत लोन देता है?

प्ले स्टोर में कई ऐसे ऐप मौजूद हैं जो आपको तुरंत ऐप देने का दावा करते हैं. जिसमें NAVI ऐप, मोबीक्विक हैं.

बिना सैलरी स्लिप के मुझे लोन कैसे मिल सकता है?

बिना सैलरी स्लिप के लोन आपको IDFC बैंक की ऐप की मदद से मिल सकता है.

क्या मोबाइल पर लोन मिल सकता है?

जी हां मोबाइल पर लोन मिलता है. आप लोन ऐप के ज़रिये लोन ले सकते हैं.

मोबाइल लोन के लिए कितना सिबिल स्कोर चाहिए?

मोबाइल से लोन के लिए आपका सिबिल स्कोर 700 से ऊपर होना चाहिए.


निष्कर्ष

मोबाइल से लोन कैसे, Mobile se Loan Kaise le की जानकारी को इस लेख में विस्तार से देने की कोशिश की गयी है. यदि लेख पढ़ने के बाद भी आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट कर के पूछ सकते हैं.