मोबाइल से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले(2तरीके)| Mobile Se Bank Statement Kaise Nikale

मोबाइल से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले,Mobile Se Bank Statement Kaise Nikale: पहले का वक़्त था जब हमें बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए बैंक के चक्कर लगाने पड़ते थे. इसके बाद ऐसा वक़्त जब हम साइबर कैफ़े में जा कर बैंक स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते थे.

आज हम घर बैठें-बैठें मोबाइल फोन से बैंक स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं. आज देश का हर बैंक अपने खाताधारकों मोबाइल फ़ोन से बैंक स्टेटमेंट निकालने की सुविधा देता है. हर बैंक ने बैंक संबधित कामकाजों को सरल और किफायती बनाने के लिए ऐप लॉन्च की है. इन ऐप की मदद से खाताधारक मोबाइल फ़ोन से बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते हैं.

बैंक ने उन खाताधारकों का भी ख्याल रखा है जिनके पास स्मार्ट फ़ोन और इंटरनेट कनेक्शन नहीं है. ऐसे लोग साधारण मोबाइल फोन की मदद से भी बैंक स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं.

Mobile Se Bank Statement Kaise Nikale

इस लेख में हम आपको मोबाइल फोन से बैंक स्टेटमेंट निकालने के अलग-अलग तरीकों की जानकारी देंगे. आप अपनी सहूलियत के अनुसार किसी भी तरीके से बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते हैं.

अनुक्रम दिखाएं

बैंक स्टेटमेंट क्या होता है(Bank Statement Kya Hota Hai)

बैंक स्टेटमेंट आपके खाते से होने वाली लेनदेन यानि ट्रांजैक्शन का ब्यौरा होता है जिसमें आपने ATM से कितने पैसे निकाले, ऑनलाइन किसे किनते पैसे भेजे और आपके खाते किस अकाउंट कितने पैसे आये सब की जानकारी लिखी हुई होती है. आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं.

मोबाइल से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले(Mobile Se Bank Statement Kaise Nikale)

मोबाइल फोन से बैंक स्टेटमेंट निकालना काफी आसान काम है. मोबाइल फोन से बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए आपके पास स्मार्ट फोन और इंटरनेट का होना ज़रूरी है. यदि आप मोबाइल से बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको उस बैंक की ऐप को डाउनलोड करना होगा. मोबाइल फ़ोन से स्टेटमेंट निकालने के 3 आसान तरीके हैं. जो निम्नलिखित हैं.

#1- ऑफिसियल मोबाइल बैंकिंग ऐप को डाउनलोड करें

आपका खाता जिस भी बैंक में है. आपको उस बैंक की ऑफिसियल मोबाइल बैंकिंग ऐप को डाउनलोड करना होगा. लगभग सभी बैंकों ने मोबाइल ऐप के माध्यम से बैंक स्टेटमेंट निकालने की सुविधा दी है. आप इन बैंकों की ऐप को प्लेस्टोर या ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. आपका खाता जिस भी बैंक में है आपको प्लेस्टोर में जाकर उसका नाम टाइप करना होगा और ऐप आपके सामने आ जाएगी. जैसा की एसबीआई की योनो ऐप टाइप करने पर योनो आ रही है.

MOBILE SE BANK STATMENT

#2-मोबाइल बैंकिंग ऐप में लॉग इन करें

यदि आपने मोबाइल ऐप को डाउनलोड कर लिया है और ऐप को इनस्टॉल कर लिया है तो आपको यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करना होगा.

Mobile Se Bank Statement Kaise Nikale 2

#3-अकाउंट के आप्शन पर क्लिक करें

हर बैंकिंग ऐप में कई विकल्प ऐप के होम पेज में दिए गये होते हैं. उनमें से आपको अकाउंट के विकल्प को चुनना होगा. क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको एरो के बटन पर क्लिक करना होगा.

Mobile Se Bank Statement Kaise Nikale 3

#4-बैंक स्टेटमेंट को डाउनलोड करें

एरो की बटन पर क्लिक करते ही एक पेज ओपन हो जाता है जिसमें आपके पिछले 50 ट्रांजैक्शन की जानकारी होती है. यदि आप उससे ज्यादा कि ट्रांजैक्शन की जानकारी की स्टेटमेंट चाहते हैं तो आपको पासबुक और मेल के साइन पर क्लिक करना होगा. यदि आप मेल पर क्लिक करेंगे तो स्टेटमेंट आपके रजिस्टर्ड मेल आईडी पर चले जाएगी. यदि पासबुक के साइन पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल फोन में स्टेटमेंट डाउनलोड हो जाएगी.

Mobile Se Bank Statement Kaise Nikale 5

#5-डाउनलोड किए हुए स्टेटमेंट पीडीएफ को ओपन करें

मोबाइल में डाउनलोड की गई स्टेटमेंट या मेल में प्राप्त बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ के फॉर्मेट में होती है. पीडीएफ पासवर्ड के द्वारा सुरक्षित रखा जाता है. इसलिए आपको पीडीएफ को खोलने के लिए पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी. एसबीआई में पीडीएफ ओपन करने का पासवर्ड आप की डेट ऑफ बर्थ के शुरुआत के चार नंबर और आपके मोबाइल नंबर के अंतिम 4 डिजिट होते हैं. उदाहरण के तौर पर मेरी डेट ऑफ बर्थ 2.5.1994 है और मोबाइल नंबर 919272828 है. ऐसे में पासवर्ड होगा 02052828 होगा.

किसी भी बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकालें(Kisi Bhi Bank Ka Statement Kaise Nikale)

हम किसी भी बैंक का बैंक स्टेटमेंट निकालने के कई तरीके बता रहे हैं. आप अपनी सहूलित के अनुसार किसी भी तरीके से बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते हैं.

#1-नेट बैंकिंग की मदद से बैंक स्टेटमेंट निकालें

  • किसी ही बैंक की स्टेटमेंट निकालने का यह ऑनलाइन तरीका है.
  • सबसे पहले अपने बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जायें.
  • यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करें.
  • इसके बाद आप बैंक की होम वेबसाइट पर पहुंच जायेंगे.
  • यहाँ आपको अकाउंट स्टेटमेंट के विकल्प पर क्लिक करना है.
  • फिर इसके बाद आपको डाउनलोड और यदि ऑनलाइन चेक करना है तो आपको ई-डॉक्यूमेंट पर क्लिक करना है.
  • फिर आपको कब से कब तक की स्टेटमेंट चाहिए उस तारीख और महीने का चुनाव करना है.
  • फिर आपको प्रिंट और व्यू के विकल्प पर क्लिक करना है.
बैंक का नामऑफिसियल वेबसाइट
एसबीआईSBI
बीओबी BOB
पीएनबीPNB
केनरा बैंकCanara Bank
यूनियन बैंकUnion Bank
एचडीएफसी बैंकHDFC
आईसीआईसीआई बैंकICICI
एक्सिस बैंकAxis
आईडीबीआई बैंकIDBI Bank
इंडियन बैंकindian Bank
यूको बैंकUCO Bank
कोटक बैंकKotak Bank
आईडीएफसी बैंकIDFC

#2-ATM से बैंक स्टेटमेंट निकालें

यह बैंक स्टेटमेंट निकालने का ऑफलाइन तरीका है. इस तरीके से बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए नीचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

  • सबसे पहले अपने आसपास ने ATM जायें.
  • अपना कार्ड मशीन में इन्सर्ट करें.
  • फिर ATM को रीड होने दे और जबरदस्ती बाहर निकालने की कोशिश न करें.
  • इसके बाद आपको भाषा का चुनाव करना है.
  • आपके सामने कई विकल्प आएंगे लेकिन आपको स्टेटमेंट के आप्शन को चुनना होगा.
  • फिर आपको स्क्रीन पर यदि स्टेटमेंट देखनी है तो आप पेपर के लिए मना कर सकते यदि नहीं तो स्टेटमेंट को पेपर के Yes पर क्लिक करें.

बैंक- स्टेटमेंट कैसे निकाले(Bank Statement Kaise Nikale)

बैंक स्टेटमेंट निकालना काफी आसान काम हो गया है जब से हमने इंटरनेट का उपयोग करना सिखा है. इस लेख में हम आपको स्टेप बाय स्टेप बैंक स्टेटमेंट निकालना सिखायेंगे.

#1-ऑफिसियल ऐप को डाउनलोड करें

हम आपको यहां बैंक स्टेटमेंट निकालने का सबसे आसान तरीका बता रहे हैं. आपको सबसे पहले फोन पे ऐप को डाउनलोड करना होगा इसके बाद आपको. इसे इनस्टॉल करना होगा.

#2-मोबाइल नंबर से रजिस्टर्ड करें

इसके बाद आपको उसी नंबर से ऐप में रजिस्टर्ड करना है जिस नंबर से बैंक खाता लिंक है. आपके मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जायेगा. जिसके बाद आपके वेरीफाई करना होगा

#3-चेक बैलेंस पर क्लिक करें

वेरीफाई करते ही आप ऐप के होम पेज में पहुंच जायेंगे जहां आपको चेक बैलेंस का विकल्प दिखाई देगा. आपको इस पर क्लिक करना है. जैसा की स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है.

Bank Statement Kaise Nikale

#4-बैंक स्टेटमेंट पर क्लिक करें

ऊपर के स्टेप्स लेने के बाद आप एक नए पेज में पहुंच जायेंगे जहाँ आपको कई सारे विकल्प दिखाई देंगे आपको. बैंक स्टेटमेंट के विकल्प का चुनाव करना है.

Bank Statement Kaise Nikale

#5-व्यू स्टेटमेंट पर क्लिक करें

जैसे ही स्टेटमेंट के विकल्प पर क्लिक करेंगे एक नए पेज खुल जायेगा. इस पेज में व्यू स्टेटमेंट के आप्शन दिखाई देगा आपको यहा अपना बैंक चुन लेना है. अब आपको स्टेटमेंट प्राप्त हो जाएगी.

मिस्ड कॉल के जरिए मोबाइल से बैंक स्टेटमेंट निकालें

किसी कारणवश यदि आप मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं या आपके पास मोबाइल बैंकिंग इस्तेमाल करने के लिए स्मार्ट फोन नहीं है तो आप मिस कॉल से भी स्टेटमेंट निकाल सकते हैं. लगभग सभी बैंक मिस्ड कॉल के जरिए मोबाइल से स्टेटमेंट निकालने की सुविधा देते हैं.

बैंक का नाममिस कॉल नंबर
एसबीआई9223866666
बीओबी 8468001122
पीएनबी1800 180 2223
केनरा बैंक09015734734
यूनियन बैंक09223008586
एचडीएफसी बैंक1800-270-3355
आईसीआईसीआई बैंक9594 613 613
एक्सिस बैंक1800-419-6969
आईडीबीआई बैंक18008431133
इंडियन बैंक8108781085
यूको बैंक1800-274-0123
कोटक बैंक1800 274 0110
आईडीएफसी बैंक18008431133
उपयोग: इन नंबर्स को बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट से वेरीफाई करने के बाद ही लिखा गया है, लेकिन सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए आप एक बार फिर से बैंक की ऑफिशल साइट से नंबरों को मैच कर ले और फिर कॉल करें. यदि नंबर अपडेट होंगे तो भी आपको उनकी जानकारी हासिल हो जाएगी.

Mobile Se Bank Statement Kaise Nikale

मोबाइल से स्टेटमेंट निकालने से जुड़े सवाल


क्या मुझे बैंक स्टेटमेंट ऑनलाइन मिल सकता है?

जी हां आपको बैंक स्टेटमेंट ऑनलाइन प्राप्त हो सकती है. उसके लिए आपको बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा और आपको अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा. उसके बाद आपको अकाउंट सेक्शन में जाने के बाद आपको स्टेटमेंट सेक्शन में जाना होगा. जहां पर आप अपनी स्टेटमेंट को देख सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं.

क्या मैं अपने फोन से बैंक स्टेटमेंट प्रिंट कर सकता हूं?

आप मोबाइल फोन में डाउनलोड की गई स्टेटमेंट को पीसी या लैपटॉप में लेकर प्रिंटर से कनेक्ट करने के बाद आसानी से बैंक स्टेटमेंट को प्रिंट करा सकते हैं.

मैं मोबाइल पर मिनी स्टेटमेंट कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

आप मोबाइल पर मिनी स्टेटमेंट बैंक के नंबर पर मिस्ड कॉल करके और एसएमएस के जरिए प्राप्त कर सकते हैं.

निष्कर्ष

इस लेख में हमने मोबाइल से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले,Mobile Se Bank Statement Kaise Nikale को को विस्तार से कवर करने की कोशिश की है. यदि इस लेख को पढ़ने के बाद भी आपको मोबाइल से बैंक स्टेटमेंट निकालने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप हमें वह परेशानी कमेंट में पूछ सकते हैं. हम उसका जवाब आपको देने की कोशिश करेंगे. यदि आपके मन में कोई और सवाल है उसे गूगल पर जाकर टाइप करें और उसके साथ में kreditkar लिख दे और आपका सवाल हम तक पहुंच जाएगा.

यह वेबसाइट 2021 में कमल जोशी(Kamal Joshi) के द्वारा बनाई गई है. कमल जोशी पिछले 6 सालों में अलग-अलग मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके हैं. उन्होंने किसानों और फाइनेंस संबधित कई रिपोर्ट्स पर काम किया है साथ ही उनके द्वारा लिखे गए लेख विश्वसनीयता की हर कसौटी पर खरे उतरते हैं.

15 thoughts on “मोबाइल से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले(2तरीके)| Mobile Se Bank Statement Kaise Nikale”

    • आप वेबसाइट के सर्च बार में जाकर सर्च करें आपको तरीका मिल जायेगा

      Reply
  1. मेरा नंबर जिसपे OTP send hota hai wo ab band hai
    तो में अब क्या करू

    Reply

Leave a Comment