बैंक में हस्ताक्षर बदलने के लिए एप्पलीकेशन ǀ Bank me signature change application in Hindi

बैंक में हस्ताक्षर बदलने के लिए एप्पलीकेशन, Bank Me Signature Change Application In Hindi

दोस्तों आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको यह बताएंगे की बैंक एप्लीकेशन के जरिए सिग्नेचर कैसे बदल सकते हैं ।

Bank me signature change application in Hindi

बैंक पासबुक खोने की एप्पलीकेशन

सेवा में ,

श्रीमान शाखा प्रबंधक

(बैंक का नाम, पता )

विषय – हस्ताक्षर बदलने के लिए आवेदन

महाशय ,

 सविनय निवेदन है कि मैं मोहन (अपना नाम लिखे) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मैं अपने खाते से संलग्न हस्ताक्षर को बदलना चाहता हूँ| जिसकी जानकारी निचे दी गयी है।

अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरे खाते से संलग्न हस्ताक्षर को जल्द से जल्द बदल दे। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।

पुराना हस्ताक्षर : …………..

नया हस्ताक्षर : ……………..

 आपका खाताधारक

नाम :- अपना नाम लिखे

पता :- अपना पता लिखे

बैंक अकाउंट नंबर :- अपना Account Number लिखें

दिनांक :- DD-MM-YYYY

SBI बैंक की स्टेटमेंट लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

SBI बैंक में अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए हिंदी एप्लीकेशन

यह वेबसाइट 2021 में कमल जोशी(Kamal Joshi) के द्वारा बनाई गई है. कमल जोशी पिछले 6 सालों में अलग-अलग मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके हैं. उन्होंने किसानों और फाइनेंस संबधित कई रिपोर्ट्स पर काम किया है साथ ही उनके द्वारा लिखे गए लेख विश्वसनीयता की हर कसौटी पर खरे उतरते हैं.

Leave a Comment