Joint Account Ko Single Kaise Kare Application In Hindi: कई बार हमें ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ता है कि जब हमें अपना ज्वाइंट अकाउंट को सिंगल खाते में बदलना पड़ता है. जॉइंट अकाउंट पति-पत्नी और बिजनेस पार्टनर के बीच खोला जाता है लेकिन कई बार स्थिति खराब होने पर ज्वाइंट अकाउंट को सिंगल अकाउंट में बदलने की जरूरत पड़ती है.

इस लेख में हम ज्वाइंट अकाउंट को सिंगल अकाउंट में कैसे बदलें की जानकारी हासिल करेंगे. यदिआप भी ज्वाइंट अकाउंट को सिंगल अकाउंट में बदलने जा रहे हैं तो आप हमारे द्वारा बताएंगे एप्लीकेशन और प्रोसेस को फॉलो करके मिनटों में ज्वाइंट अकाउंट को सिंगल अकाउंट में बदल सकते हैं.
जॉइंट खाता कैसे अलग करें(Joint Account Ko Single Kaise Kare)
ज्वाइंट अकाउंट को सिंगल अकाउंट में या जॉइंट खाता अलग करने की प्रक्रिया काफी आसान है. आपका जिस भी बैंक में खाता है आपको वहां जाना होगा. वहां जाने के बाद आपको एक फॉर्म को भरना होगा. फॉर्म में आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी और संबंधित दस्तावेजों को अटैच करना होगा और उन्हें बैंक कर्मचारी को सौंप देना होगा. आप चाहे तो एप्लीकेशन के माध्यम से भी जॉइंट खाता अलग कर सकते हैं.
जॉइंट खाते को सिंगल में बदलने के लिए एप्लीकेशन(Joint Account Ko Single Kaise Kare Application In Hindi )
हम एक-एक करके आपको जॉइंट खाते को सिंगल खाते में बदलने की एप्लीकेशन दे रहे हैं. एप्लीकेशन में जॉइंट खाते को सिंगल खाते में बदलने का कारण बताया गया है जो भी कारण आपके कारण से मैच करता है उसे आप हूबहू कॉपी कर ले.
#1-सैंपल
सेवा में,
शाखा प्रबन्धक महोदय ,
(ब्रांच का नाम व पता लिखे )
बिषय :- पति की मृत्यु हो जाने के बाद जॉइंट खाते को साधारण खाते में बदलने हेतु|
महोदय,
सविनय निवेदन है मै (अपना नाम लिखे) मेरा जॉइंट खाता आपके बैंक में स्व. श्री (दुसरे व्यक्ति का नाम लिखे ) जो मेरे पति थे | जो की काफी समय से बीमार चल रहे थे और उनकी मृत्यु हो जाने के कारण मै अपना खाता जॉइंट से सामान्य खाते में बदलना चाहती हूँ |
अतः श्रीमान जी से निवेदन है की मेरे प्रार्थना पत्र को स्वीकार करे था खाते को साधारण खाते में बदलने की कृप्या करे |
धन्यवाद
नाम :- (अपना नाम यहा लिखे
खाता संख्या :- ( अपना खाता नं. लिख)
मोबाइल नंबर :- (यह अपना मोबाइल नं लिखे)
हस्ताक्षर – अपनी sign करे.
#2-सैंपल
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम)
(बैंक शाखा का पूरा पता)
विषय – जॉइंट खाते को सिंगल में बदलने के लिए
महाशय ,
सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मेरी बेटे और मेरा जॉइंट खाता है ।अब मैं इस खाते से अपनी बेटे का नाम हटाना चाहता हूँ , क्यूंकि वह अब यहाँ नहीं रहता है।मेरी बेटे की जानकारी नीचे दिया गया है :-
नाम –
उम्र –
अतः आपसे निवेदन है कि आप हमारे जॉइंट खाते को सिंगल खाते में बदल दे । इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी
नाम – अपना नाम लिखे.
पता – अपना पता लिखे
बैंक अकाउंट नंबर –
मोबाइल नंबर –
हस्ताक्षर – अपनी sign करे.
#3-सैंपल
सेवा में,
बैंक मैनेजर,
(बैंक का नाम, पता)
विषय: जॉइंट खाते को सिंगल में बदलने के लिए ।
महोदय,
मैं विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूं कि मैं सुरेश आपके बैंक का खाताधारक हूं। मेरी पत्नी और मेरा एक संयुक्त खाता है, अब मैं अपनी पत्नी का नाम इस खाते से हटाना चाहता हूं क्योंकि वह अब यहां नहीं रहती है।
मेरी पत्नी का विवरण नीचे दिया गया है: –
नाम –
उम्र –
इसलिए, मैंने अपने संयुक्त खाते को एकल खाते में बदलने का अनुरोध किया। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा।
सादर धन्यवाद
भवदीय
नाम – अपना नाम लिखे.
बैंक अकाउंट नंबर –
मोबाइल नंबर –
हस्ताक्षर – अपनी sign करे.
#4-सैंपल
सेवा में,
बैंक मैनेजर,
(बैंक का नाम, पता)
विषय: सिंगल खाते को जॉइंट खाते में बदलने के लिए एप्लीकेशन
महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मेरा खाता आपके बैंक (बैंक का नाम) में है. मेरी कुछ दिन पूर्व शादी होने के कारण मैं इस सिंगल खाते को जॉइंट खाते में बदलना चाहता हूँ.
मैं विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूं कि मेरी पत्नी और मेरा खाता संयुक्त करें.
मेरी पत्नी का विवरण नीचे दिया गया है: –
नाम –
उम्र –
अपने एकल खाते को संयुक्त खाते में बदलने का अनुरोध किया। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा।
सादर धन्यवाद
भवदीय
नाम – अपना नाम लिखे.
बैंक अकाउंट नंबर –
मोबाइल नंबर –
हस्ताक्षर – अपनी sign करे.
क्या मैं एक संयुक्त खाते को एकल खाते में बदल सकता हूं?
जी हां आप एक संयुक्त खाते को एक एकल खाते में बदल सकते हैं. इसके लिए आपको बैंक जाकर फॉर्म भरना होगा या एप्लीकेशन के माध्यम से से आप संयुक्त को एकल खाते में बदल सकते हैं.
मैं अपने एसबीआई खाते को एकल से संयुक्त ऑनलाइन में कैसे बदल सकता हूं?
जी नहीं आप अपने एसबीआई खाते को ऑनलाइन एक गर्ल से संयुक्त खाते में परिवर्तित नहीं कर सकते हैं. इसके लिए आपको बैंक जाना पड़ेगा.
क्या एक संयुक्त खाता एक व्यक्ति को हस्तांतरित किया जा सकता है?
जी हां संयुक्त खाता एक व्यक्ति को हस्तांतरित किया जा सकता है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि उस खाते का प्राइमरी खाताधारक कौन है.
निष्कर्ष
इस लेख में हमने जॉइंट अकाउंट को सिंगल कैसे करें एप्लीकेशन इन हिंदी, Joint Account Ko Single Kaise Kare Application In Hindi टॉपिक को विस्तार से कवर करने की कोशिश की है. यदि कोई सवाल आपके ख्याल में आता है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं.