बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड के फायदे(9लाभ)|BOB Credit Card Benefits In Hindi

बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड के फायदे,BOB Credit Card Benefits In Hindi:RBI के अनुसार देश में 8 करोड़ से ज्यादा लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं. यह संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. क्रेडिट कार्ड पर कई ऐसे लाभ मिलते हैं जो अक्सर डेबिट कार्ड या ATM कार्ड पर नहीं मिलते हैं.

बैंक ऑफ़ बड़ौदा देश के उन चुनिदा बैंकों में से एक है जो अपने खाताधारकों के खितों का बेहतर तरीके से ख्याल रखता है. इस वक़्त BOB अपने खाताधारकों को 22 तरीके के क्रेडिट कार्ड ऑफर कर रहा है. इन सभी क्रेडिट कार्ड के अलग-अलग लाभ हैं और इनमें अलग प्रकार की सुविधाएं बैंक की तरफ से दी जा रही हैं. इन सभी क्रेडिट कार्ड लाभ और सुविधाओं के बारे में इस लेख में नहीं बता सकते हैं इसलिए हम मोटे तौर पर बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड के फायदे की जानकारी दे रहे हैं.

इस लेख में हम आपको bank of baroda credit card ke fayde की तो जानकारी देंगे ही साथ ही बॉब क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने का तरीका भी बतायेंगे. लेख में बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड चार्जेज की जानकारी भी दी जाएगी.

BOB Credit Card Benefits In Hindi
BOB Credit Card Benefits In Hindi

क्रेडिट कार्ड से ज़रुरत पड़ने पर सिर्फ पैसे ही खर्च नहीं किये जाते बल्कि क्रेडिट कार्ड से पैसे कमायें जाते हैं. ज़रुरत पड़ने पर क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालें जा सकते हैं.

अनुक्रम दिखाएं

बीओबी क्रेडिट कार्ड क्या है

BOB क्रेडिट कार्ड कार्ड बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से दिया जाने वाला वह कार्ड है जिसमें कार्डधारक को खर्च करने के लिए प्री अप्रूव्ड क्रेडिट लिमिट दी जाती है. प्री अप्रूव्ड क्रेडिट लिमिट एक प्रकार से लोन राशि ही होती है जिसका इस्तेमाल हम तब भी कर सकते हैं जब हमारे सेविंग खाते में पैसे न हो.

BOB क्रेडिट कार्ड कार्ड दिखने में सामान्य ATM कार्ड की तरह ही होता है लेकिन इसमें हमें बैंक की तरफ से ऑफर और कैश बैक मिलते हैं जो इसे ATM या डेबिट कार्ड से अलग बनाते हैं. साथ ही क्रेडिट कार्ड का पैसा हमारे सेविंग खाते में नहीं होता है. जो राशि हमें बैंक की तरफ से क्रेडिट लिमिट के तौर दी जाती है वो राशि हमारे सेविंग खाते में नहीं होती बल्कि कार्ड या क्रेडिट खाते में होती है.

बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी

बैंक ऑफ बड़ौदा, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक है.बैंक के देश में 11 लाख से ज्यादा एक्टिव क्रेडिट कार्डधारक हैं. 10 लाख एक्टिव क्रेडिट कार्डधारक के आंकड़े को बैंक ने साल 2022 में प्राप्त किया. बैंक 830 करोड़ रुपए प्रति माह क्रेडिट कार्ड पर खर्च करता है. बैंक साल 2018 तक क्रेडिट कार्ड में केवल 80 करोड़ रूपये खर्च करता था लेकिन बैंक ने 2022 त खर्च किये जाने वाली रकम को 10 गुना बढ़ा दिया.

बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड के फायदें(BOB Credit Card Benefits In Hindi)

आपको नीचें नीचे एक एक कर के BOB Credit Card Benefits In Hindi की जानकारी दी जा रही है. आपको बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड के फायदें के आसान भाषा में समझाएं जा रहे हैं और आप उन्हें अच्छे से पढ़ें.

#1-मुफ्त बीमा का लाभ

BOB बैंक के कई क्रेडिट कार्ड पर मुफ्त हवाई दुर्घटना बीमा और सड़क दुर्घटना बीमा ऑफर किया जाता है. यह बीमा कवर 10 लाख से एक करोड़ रूपये तक हो सकता है. यानि यदि आप BOB बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपके परिवार को बीमा कवर का लाभ प्राप्त होगा.

यह लाभ हवाई दुर्घटना में मृत्यु होने पर एक करोड़ रूपये है और अन्य दुर्घटना में मृत्यु होने पर 10 लाख रुपये है. यदि आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा का क्रेडिट कार्ड बनवाते हैं तो आपको बीमा में अलग से कम पैसे खर्च करने पड़ेगें. इस प्रकार की सुविधा लेने के लिए एक बार BOB क्रेडिट कार्ड की नियम और शर्तों को ज़रूर पड़ें.

#2-जीरो लॉस्ट कार्ड लायबिलिटी

जीरो लॉस्ट कार्ड लायबिलिटी सुनने में भारी भरकम ज़रूर लग रहा है लेकिन यह बड़े काम की चीज़ है. यदि आपका BOB क्रेडिट कार्ड खो जाता है और आपने 24 घंटों के भीतर कस्टमर केयर से सम्पर्क कर उन्हें इसकी जानकारी दे दी तो उस दौरान कार्ड से होने वाली फ्रॉड ट्रांजैक्शन की जवाबदेही आपकी नहीं होगी.

#3-फ्री ऐड ऑन कार्ड की सुविधा

BOB के कई कार्ड पर आपको ऐड ऑन कार्ड की सुविधा मुफ्त मिलती है. यानि परिवार में किसी एक सदस्य के पास भी BOB का क्रेडिट कार्ड है तो वह परिवार के 3 अन्य सदस्यों का क्रेडिट कार्ड अपने कार्ड की क्रेडिट लिमिट शेयर कर बना सकता है. इसके लिए उसे अलग से कोई शुल्क नहीं चुकाना पड़ेगा. वह व्यक्ति अपने बच्चों, माता-पिता का ऐड ऑन कार्ड बना सकता है.

#4-स्मार्ट EMI का आप्शन

बैंक ऑफ बड़ौदा अपने लगभग सभी क्रेडिट कार्ड पर स्मार्ट EMI का विकल्प देता है. इस सुविधा के माध्यम से आप क्रेडिट कार्ड से चुकाई गयी बड़ी या छोटी राशि को EMI में कन्वर्ट करा सकते हैं. यहां तक BOB के कई क्रेडिट कार्ड पर मात्र 2500 रूपये की राशि को भी EMI में कन्वर्ट करने का आप्शन प्राप्त होता है. इतनी कम राशि को EMI में कन्वर्ट करने का आप्शन शायद ही कोई दूसरा क्रेडिट कार्ड देता है.

#5-1% फ्यूल सरचार्ज माफ़ी का लाभ

BOB के कई क्रेडिट कार्ड पर किसी भी पेट्रोल पंप से फ्यूल भरवाने पर 1% फ्यूल सरचार्ज माफ़ी की सुविधा मिलती है. यह सुविधा देशभर के किसी भी पट्रोल पंप से 400 रूपये का न्यूमतम और 5000 रूपये का अधिकतम फ्यूल भरवाने पर मिलती है. इस फीचर की मदद से आप सालभर में 30 लीटर मुफ्त फ्यूल प्राप्त कर सकते हैं.

#6- मुफ्त रिवॉर्ड पॉइंट्स

बैंक ऑफ बड़ौदा के लगभग सभी क्रेडिट कार्ड पर मुफ्त रिवॉर्ड पॉइंट्स की सुविधा भी कार्डधारकों को दी जाती है. यह अलग-अलग क्रेडिट कार्ड से ट्रांजैक्शन करने पर अलग हो सकती है. कई क्रेडिट कार्ड पर एक लाख रूपये सालाना खर्च करने पर 20 हज़ार रिवॉर्ड पॉइंट्स दिए जाते हैं. कई कार्ड पर प्रति 100 रूपये खर्च करने पर 3-4 रिवॉर्ड पॉइंट्स दिए जाते हैं.3-4 रिवॉर्ड पॉइंट्स की वैल्यू BOB बैंक में 50 पैसे के आसपास होती है.

#7-मुफ्त लाउंज एंट्री

बैंक ऑफ बड़ौदा के कई क्रेडिट कार्ड पर मुफ्त एअरपोर्ट लाउंज एंट्री प्राप्त होती है. यह लाभ कार्डधारकों को हर तिमाही में प्राप्त होता है. इसके जरिये कार्डधारक देश के चुनिन्दा एअरपोर्ट लाउंज पर मुफ्त में एंट्री कर सकते हैं वो भी साल में चार से ज्यादा बार.

#8-वार्षिक शुल्क माफ़ी की सुविधा

बैंक ऑफ बड़ौदा के लगभग सभी क्रेडिट कार्ड पर वार्षिक शुल्क माफ़ करने की सुविधा भी उपलब्ध है. बैंक ऑफ बड़ौदा अपने कार्डधारकों निश्चित धन राशि क्रेडिट कार्ड से खर्च करने के ऐवज में यह सुविधा देता है.

#9-होटल स्टे में छूट

बैंक ऑफ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड से चुनिन्दा होटल की बुकिंग करने पर 8% तक का डिस्काउंट दिया जाता है. यदि आप ऑनलाइन या BOB के टाईअप वाली वेबसाइट जरिये के ज़रिये होटल की बुकिंग करते हैं तो आपको 25% तक का डिस्काउंट प्राप्त होता है.

बैंक ऑफ बड़ौदा के 5 चुनिंदा क्रेडिट कार्ड के फायदे

हम आपको BOB credit card Benefits in hindi के 5 चुनिंदा क्रेडिट कार्ड लाभों को आसान भाषा में समझायेंगे. इन सभी क्रेडिट कार्ड के लाभ निम्नलिखित हैं.

#1- बैंक ऑफ बड़ौदा एटेरना(ETERNA) क्रेडिट कार्ड

  1. Bank of Baroda ETERNA Credit Card पर जीरो लॉस्ट कार्ड लायबिलिटी की सुविधा मिलती है.
  2. इस क्रेडिट कार्ड पर 1% फ्यूल सरचार्ज माफ़ी का लाभ का भी प्राप्त होता है.
  3. शॉपिंग, मूवी, डाइनिंग, ऑनलाइन खरीदारी, ट्रेवल पर प्रति 100 रूपये की ट्रांजैक्शन ETERNA Credit Card से करने पर 15 रिवॉर्ड पॉइंट्स प्राप्त होते हैं. आप ETERNA Credit Card से 5000 रिवॉर्ड पॉइंट्स प्रति माह तक अर्जित कर सकते हैं.
  4. वेलकम गिफ्ट के तौर पर फिटपास प्रो की मुफ्त मेम्बरशिप प्रदान की जानती है. इस मेम्बरशिप की वैल्यू करीब 15000 रूपये के आसपास होती है.
  5. सालभर के भीतर 5,00000 रूपये खर्च करने पर 20 हज़ार रिवॉर्ड पॉइंट्स बोनस के तौर पर दिए जाते हैं.
  6. 2500 रूपये से ज्यादा की किसी भी खरीदारी को आसान 6 से 12 महीने की EMI में कन्वर्ट करने की सुविधा मिलती है.
  7. इस क्रेडिट कार्ड पर हावाई दुर्घटना पर एक करोड़ रूपये का बीमा कवर और अन्य दुर्घटना पर 10 लाख रूपये का बीमा कवर दिया जाता है.

#2-बैंक ऑफ़ बड़ौदा प्रीमियर क्रेडिट कार्ड

  1. Bank of Baroda Premier Credit Card के जरिये शॉपिंग, मूवी, डाइनिंग, ऑनलाइन खरीदारी, ट्रेवल के बिल पे करने पर प्रति 100 रूपये खर्च करने पर में 10 रिवॉर्ड पॉइंट्स हासिल होते हैं.
  2. इस कार्ड की मदद से किसी अन्य केटेगरी पर प्रति 100 रूपये खर्च करने पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट्स हासिल होते हैं.
  3. इस क्रेडिट कार्ड हर तिमाही में एक घरेलू लाउंज एंट्री मुफ्त मिलती है और सालाना आधार पर चार घरेलू लाउंज एंट्री मुफ्त मिलती हैं.
  4. इस क्रेडिट कार्ड की मदद से तेल भरवाने पर एक प्रतिशत का का फ्यूल सरचार्ज भी माफ़ होता है. यह लाभ देशभर के किसी भी पट्रोल पंप से फ्यूल भरवाने पर प्राप्त होता है.
  5. इस क्रेडिट कार्ड पर संपर्क रहित ट्रांजैक्शन की सुविधा भी मिलती है. आप अपने रोजाना के सामान को खरीदने के लिए बार-बार अपने क्रेडिट कार्ड के पिन का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा. आप यदि POS मशीन पर अपने क्रेडिट कार्ड को छूवा देते हैं तो आपकी ट्रांजैक्शन हो जायगी. इस तरह से आप अपना रोजाना बहुत समय बचा सकते हैं.
  6. यदि आप इस क्रेडिट कार्ड की मदद से सालाना 1 लाख 20 तक की ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपका सालाना वार्षिक शुल्क भी माफ़ हो जाता है.

#3-आईआरसीटीसी बीओबी क्रेडिट कार्ड

  1. IRCTC BoB Credit Card के जारी होने के 45 दिनों के भीतर 1000 रूपये की ट्रांजैक्शन पर 1000 रिवॉर्ड पॉइंट्स बोनस के तौर पर दिए जाते हैं.
  2. 500 से 3000 रूपये के बीच फ्यूल भरवाने पर एक प्रतिशत का फ्यूल सरचार्ज माफ़ कर दिया जाता है.
  3. आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट बुक करने पर प्रति 100 रूपये पर दो रिवॉर्ड पॉइंट्स प्राप्त होते हैं.
  4. 2500 रूपये से ऊपर की राशि को 6 से लेकर 36 महीने तक स्मार्ट EMI में कन्वर्ट की सुविधा मिलती है.
  5. इस क्रेडिट कार्ड पर ऐड ऑन कार्ड की सुविधा मिलती है.
  6. इस कार्ड पर कार्डधारकों को जीरो लॉस्ट कार्ड लायबिलिटी की सुविधा प्राप्त होती है.
  7. इस कार्ड को बनाने के लिए वेतनभोगी की सैलरी 3.6 लाख से ज्यादा होनी चाहिए और किसी व्यवसायी के लिए 4.8 लाख से ज्यादा होनी चाहिए.

#4-एचपीसीएल बीओबी एनेर्जी क्रेडिट कार्ड

  1. HPCL BoB ENERGIE Credit Card के ज़ारी होने के 60 दिनों के भीतर यदि 5000 रूपये खर्च किए तो 2000 रिवॉर्ड पॉइंट्स बोनस के तौर पर दिए जाते हैं.
  2. सालभर के भीतर यदि 50000 रूपये की ट्रांजैक्शन होती है तो वार्षिक शुल्क माफ़ कर दिया जाता है.
  3. 400 से 5000 रूपये के बीच का फ्यूल BPCL के पेट्रोल पंप से भरवाने पर एक प्रतिशत का फ्यूल सरचार्ज माफ़ कर दिया जाता है.
  4. HPCL BoB ENERGIE Credit Card पर ऐड ऑन कार्ड की सुविधा मिलती है.
  5. HPCL BoB ENERGIE Credit Card पर 2500 रूपये से ऊपर की राशि को 6 से लेकर 36 महीने तक स्मार्ट EMI में कन्वर्ट की सुविधा मिलती है.
  6. इसकी वार्षिक शुल्क 499 रूपये है जोकि माफ़ किया जा सकता है.

#5-बीओबी स्नैपडील क्रेडिट कार्ड

  1. BOB Snapdeal Credit card से कुछ खरीदारी करने पर खरीदारी की डेट से 50 दिनों तक ब्याज फ्री क्रेडिट की सुविधा.
  2. BOB Snapdeal Credit card पर 2500 रूपये से ऊपर की राशि को 6 से लेकर 36 महीने तक स्मार्ट EMI में कन्वर्ट की सुविधा मिलती है.
  3. क्रेडिट कार्ड के जारी होने के 30 दिनों के भीतर 500 रूपये का वाउचर दिया जाता है.

बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड की पात्रता

  1. बैंक ऑफ बड़ौदा का बैंक क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आवेदक की उम्र 18 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  2. बैंक ऑफ बड़ौदा का क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए आवेदक का भारत का निवासी होना ज़रूरी है.
  3. आवेदक का वेतनभोगी या व्यवसायी हो चाहिए. यदि वेतनभोगी है तो उसकी सैलरी कम से कम 3 लाख से ज्यादा होनी चाहिए और यदि व्यवसायी है तो चार लाख से ज्यादा होनी चाहिए.

बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड के लिए डॉक्यूमेंट

BOB बैंक के क्रेडिट कार्ड को बनाने के लिए 6-7 दस्तावेज़ का होना ज़रूरी है.

  1. पहचान पत्र,पैन कार्ड,आधार कार्ड,वोटर आईडी कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस.
  2. यूटिलिटी बिल (पिछले तीन महीनों से ज़्यादा पुराना नहीं)
  3. आय प्रमाण पत्र. 
  4. पिछले तीन महीनों की बैंक स्टेटमेंट.
  5. पिछले तीन महीनों की सैलरी स्लिप.
  6. व्यवसाय का पिछले दो सालों का लेखा-जोखा (अपना व्यवसाय होने पर).
  7. फॉर्म 16.

बड़ौदा बैंक का क्रेडिट कार्ड कैसे बनाएं(BOB Credit Card Ke Liye Apply)

बड़ौदा बैंक का क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए 6 स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं. जब भी हम BOB का क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करें हमें सबसे पहले BOB की वेबसाइट पर जाना होगा या ऑफलाइन बनवाने के लिए बैंक.

  1. स्टेप 1: BOB की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए यहां ध्यान दें बैंक और क्रेडिट कार्ड की वेबसाइट अलग-अलग हैं इसलिए आप लिंक के माध्यम से अप्लाई करें. https://www.bobfinancial.com/
  2. स्टेप 2: जैसे ही वेबसाइट ओपन होगी आपको होम पेज पर ही कई सारे क्रेडिट कार्ड की लिस्ट मिल जाएगी
  3. स्टेप 3: आप अपनी ज़रुरत के अनुसार कोई भी क्रेडिट कार्ड का चुनाव कर सकते हैं और उसी के नीचें आपको अप्लाई करने का आप्शन दिखाई देगा.
  4. स्टेप 4:जैसे ही अप्लाई पर क्लिक करेंगे आप नए पेज पर चले जायेंगे और वहां आपको पर्सनल जानकारी को भरना होगा.
  5. स्टेप 5: फिर आपको सेंड OTP पर क्लिक करना होगा और आपके फ़ोन में वेरीफाई करने के लिए OTP आयेगा उसे भरना होगा.
  6. स्टेप 6: इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपनी सैलरी और कहां जॉब करते हैं की जानकारी को भरना होगा. साथ ही आपको वहां अन्य किसी कार्ड के होने की जानकारी को भी भरना होगा और नेक्स्ट पर क्लिक करना होगा.
  7. स्टेप 7: इसके बाद नया पेज ओपन होगा और उसमें आपको आधार कार्ड के अंतिम 4 डिजिट डालने होंगे और continue पर क्लिक करना होगा.
  8. स्टेप 8: फिर आपके सामने एक और पेज खुल जायेगा जिसमें Employment Details को भरना होगा और continue पर क्लिक करना होगा.
  9. स्टेप 9: फिर आपको बैंक की तरफ से कुछ क्रेडिट कार्ड सजेस्ट किये जायेंगे और आप अपनी सुविधा अनुसार क्रेडिट कार्ड का चुनाव कर के बड़ौदा बैंक का क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं.

बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड चार्जेज(BOB Credit Card Charges In Hindi)

हम यहां बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड के वार्षिक शुल्क की जानकारी दे रहे हैं और बाकी क्रेडिट कार्ड के चार्जेज की जानकरी आपको अलग से देंगे.

Credit Card Name1st year chargesAnnual Charges
ETERNA Credit Card₹2499 (60 दिनों के भीतर 25000 रूपये की ट्रांजैक्शन पर शुल्क माफ़ कर दिया जायेगा ) ₹2499(सालभर में 2.5 लाख रूपये की ट्रांजैक्शन पर वार्षिक माफ़)
Premier Credit Cards₹1000(60 दिनों के भीतर 10,000 रूपये की ट्रांजैक्शन पर शुल्क माफ़ कर दिया जायेगा ) ₹1000(सालभर में 1.2 लाख रूपये की ट्रांजैक्शन पर वार्षिक माफ़)
IRCTC BoB Credit Card₹500₹350
SNAPDEAL Bank of Baroda Credit Card₹249₹249
HPCL BoB ENERGIE₹499₹499
बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड का वार्षिक शुल्क

BOB Credit Card Benefits In Hindi

बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर

यदि आपको बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड से जुड़ी किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप बैंक के 1800 220 229 नंबर पर कॉल कर के परेशानी को दूर करने लिए मदद मांग सकते हैं.

बॉब क्रेडिट कार्ड का उपयोग कैसे करें?

बॉब क्रेडिट कार्ड कार्ड का उपयोग आप ऑनलाइन और ऑफलाइन शॉपिंग करने में कर सकते हैं. ऑफलाइन उपयोग करने के लिए आपको क्रेडिट कार्ड को POS मशीन से स्वाइप करना होगा. यह मशीन आपको पट्रोल पंप, रेस्तरां और मॉल में मिल जाएगी. ऑनलाइन उपयोग करने के लिए आपको अपने बॉब क्रेडिट कार्ड का नंबर ऐड करना होगा. इसके बाद आपको पेमेंट के लिए OTP आयेगा और आपको उसे समिट करने के बाद पेमेंट हो जाएगी.यदि आपके बॉब क्रेडिट कार्ड की लिमिट कम है तो आप बॉब क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ा सकते हैं.

BOB क्रेडिट कार्ड से जुड़ें सवाल

Q 1.बड़ौदा बैंक का क्रेडिट कार्ड आवेदन तिथि से कितने में आ जाता है?

यदि आपने बड़ौदा बैंक के क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किया है और आपका क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए स्वीकृति मिल गयी है तो आपका क्रेडिट कार्ड 7 से 10 दिनों के भीतर आपके द्वारा दिए गये पते पर पहुंच जायेगा.

Q 2.क्या मैं बॉब क्रेडिट कार्ड से नकद निकाल सकता हूं?

जी हां आप बॉब क्रेडिट कार्ड से नकद निकाल सकते हैं लेकिन ATM से कैश निकालने पर आपको ज्यादा ब्याज चुकाना पड़ेगा.

Q 3.बॉब क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर

ये बॉब क्रेडिट कार्ड के कस्टमर केयर नंबर 1800 258 44 55 or 1800 102 44 55 हैं.

Q 4.बैंक ऑफ बड़ौदा कस्टमर केयर से बात कैसे करें?

सबसे पहले आपको बैंक ऑफ बड़ौदा के टोल फ्री 1800 102 4455 नंबर पर कॉल करना होगा इसके बाद आपको दूसरी साइड से कंप्यूटर के माध्यम से निर्देश दिए जायेंगे. आपको उन निर्देशों का पलान करना होगा. कुछ समय बाद आप उनके कस्टमर केयर से जुड़ जायेंगे.

निष्कर्ष

इस लेख में हमने बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड के फायदें(BOB Credit Card Ke Fayde) को अच्छे से कवर करने की कोशिश की है. हमने BOB Credit Card Benefits In Hindi को विस्तार में समझाया है. यदि फिर भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल है तो आप कमेंट कर के पूछ सकते हैं. यदि आपको हमारा लेख कैसा कमेंट कर के ज़रूर बताएं.

यह वेबसाइट 2021 में कमल जोशी(Kamal Joshi) के द्वारा बनाई गई है. कमल जोशी पिछले 6 सालों में अलग-अलग मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके हैं. उन्होंने किसानों और फाइनेंस संबधित कई रिपोर्ट्स पर काम किया है साथ ही उनके द्वारा लिखे गए लेख विश्वसनीयता की हर कसौटी पर खरे उतरते हैं.

Leave a Comment