गलत ट्रांसक्शन की वापसी के लिए 3 बेस्ट एप्लीकेशन सैंपल ǀ Wrong Transaction Application in hindi

Application to bank manager for wrong transaction in Hindi, गलत खाते में पैसे ट्रांसफर की एप्लीकेशन, Wrong Transaction Application in hindi

दोस्तों आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको यह बताएंगे की  गलत ट्रांसक्शन होने पर एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं? ये जानेंगे।

Wrong Transaction Applications in Hindi

गलत ट्रांसक्शन होने पर एप्लीकेशन(Wrong Transaction Application in hindi) 

सेवा में,

बैंक मैनेजर,

बैंक का नाम :- (यहां अपने बैंक का नाम लिखें)

पता :- (यहां अपने बैंक शाखा का पता लिखें)

विषय: गलत ट्रांसक्शन के विषय में पत्र

सविनय निवेदन है कि मेरा खाता आपकी _ (शाखा का नाम) शाखा में है जिसका क्रमांक _ (Account Number) है। मैंने दिनांक को खाते में ऑनलाइन फण्ड ट्रांसफर ट्रांसक्शन  की थी, जिसका संदर्भ संख्या _ (reference number) है। __ (Account Number / Bank IFSC / Mobile Number) गलत होने के कारण ट्रांसक्शन गलत हो गयी। जिसके कारण मेरे खाते से पैसे कट गए परन्तु जिस खाते में जाने थे वहाँ नहीं पहुंचे

आप से अनुरोध है कि आप मेरे मामले को देखें और मेरी इस सन्दर्भ में जल्द से जल्द कोई हल करवाने की कृपा करें। आपकी अति कृपा होगी

धन्यवाद

भवदीय

नाम – अपना नाम लिखे

पता – अपना पता लिखे

बैंक अकाउंट नंबर –

मोबाइल नंबर –

हस्ताक्षर – अपनी sign करे.

हस्ताक्षर :-

 

गलत ट्रांसक्शन होगलत ट्रांसक्शन होने पर एप्लीकेशन(Wrong Transaction Application in hindi) 

सेवा में,

बैंक मैनेजर,

बैंक का नाम :- (यहां अपने बैंक का नाम लिखें)

पता :- (यहां अपने बैंक शाखा का पता लिखें)

विषय :- गलत ट्रांसक्शन के विषय में पत्र।

महोदय,

विनम्र निवेदन हैं कि मेरा आपकी बैंक में बचत खाता हैं। मैंने गलती से किसी दुसरे खाते में रूपए भेज दिए हैं। जिसका खाता नम्बर (वह खाता नम्बर लिखे जिसमे गलती से आपने रूपए भेज दिए) हैं। जिसकी जमा राशि कितने रूपए भेजे हैं वो लिखे ।

अतः आपसे निवेदन है कि यह राशि पुनः प्राप्त करने की सहायता करे। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।

धन्यवाद

भवदीय

नाम – अपना नाम लिखे

पता – अपना पता लिखे

बैंक अकाउंट नंबर –

मोबाइल नंबर –

हस्ताक्षर – अपनी sign करे.

 

गलत ट्रांसक्शन होने पर एप्लीकेशन(Wrong Transaction Application in hindi)   

सेवा में,

बैंक मैनेजर,

(बैंक का नाम, पता)

विषय: गलत ट्रांसक्शन के विषय में पत्र।

महोदय,

आपसे सविनय निवेदन है की में राकेश आपकी शाखा का पिछले साल से ग्राहक हूँ । व मेरा बचत खाता संख्या 123456789 है। इस खाते में 56789 रुपए चले गए हैं श्रीमान बैंक मैनेजर से निवेदन है की मेरे द्वारा किसी दूसरे व्यक्ति को गलती से रुपए चले गए हैं । आपसे गुजारिश है मेरे पैसे वापस करवा दीजिये मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

दिनांक :- DD/MM/YYY

धन्यवाद

भवदीय

नाम – अपना नाम लिखे.

बैंक अकाउंट नंबर –

मोबाइल नंबर –

हस्ताक्षर – अपनी sign करे.

यह वेबसाइट 2021 में कमल जोशी(Kamal Joshi) के द्वारा बनाई गई है. कमल जोशी पिछले 6 सालों में अलग-अलग मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके हैं. उन्होंने किसानों और फाइनेंस संबधित कई रिपोर्ट्स पर काम किया है साथ ही उनके द्वारा लिखे गए लेख विश्वसनीयता की हर कसौटी पर खरे उतरते हैं.

Leave a Comment