आधार कार्ड लिंक करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें | Bank Account Aadhaar linkage application in hindi

Bank Account Aadhaar linkage application in hindi, बैंक खाते को आधार से लिंक करने के लिए एप्लीकेशन

सरकार ने आधार कार्ड को बैंक से लिंक करवाना अनिवार्य कर दिया है. और आधार कार्ड का बैंक से लिंक ना होना भविष्य में कई परेशानियां खड़ी कर सकता है. इसलिए आपको जल्द से जल्द अपने बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक करवा लेना चाहिए. जिससे आपको भविष्य में किसी भी दिक्कत का सामना ना करना पड़े. आप आधार को बैंक से लिंक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से करा सकते हैं. इस लेख में हम आपको आधार को बैंक से लिंक कराने से पहले बैंक मेनेजर को दी जाने वाली एप्लीकेशन से बारे में बताने जा रहे हैं. इस एप्लीकेशन की मदद से आप ऑफलाइन बैंक खाते को आधार से लिंक कर सकते हैं.

यहाँ पर हम आधार कार्ड को बैंक से लिंक करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे बताएंगे.

Indian Old Currency: यदि आपके पास भी है 2 रुपये का ऐसा सिक्का तो पलक झपकते ही कमा लेंगे 10 लाख रुपये, जानें पूरी प्रोसेस

बैंक खाते को आधार से लिंक करने के लिए एप्लीकेशन(Bank Account Aadhaar linkage application in hindi)

Bank Account Aadhaar linkage application in hindi
Bank Account Aadhaar linkage application in hindi

बैंक खाते को आधार से लिंक करने के लिए नीचे तीन एप्लीकेशन के सैंपल दिए गये हैं. आप जब भी बैंक खाते को आधार से लिंक कराने बैंक जाये. इन सैंपल को देखकर एप्लीकेशन को लिखें. आपको केवल अपना नाम और अन्य जानकारी को बदलना होगा.

क्रेडिट कार्ड से गोल्ड खरीदने का सबसे आसान तरीका

सैंपल 1

आधार कार्ड लिंक करने के लिए एप्लीकेशन(Bank Account Aadhaar linkage application in hindi)

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक

बैंक का नाम :- (यहां अपने बैंक का नाम लिखें)

पता :- (यहां अपने बैंक शाखा का पता लिखें)

विषय :- आधार कार्ड लिंक करने हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय ,

सविनय निवेदन है कि मैं अपने खाते को बैंक से लिंक कराना चाहता हूँ. जिससे मैं सभी सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकू. आधार से खाता को लिंक करवाने से मेरा खाता और सुरक्षित हो सकेगा.

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरे बैंक खाते को साथ मेरा आधार कार्ड लिंक करने की कृपा करें जिसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

आपका विश्वासी

सुरेश

खाता संख्या :-

मोबाइल न० :-

आधार कार्ड नंबर –

हस्ताक्षर :-

बेस्ट एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड में गीना जाता है यह कार्ड, हर ट्रांजेक्‍शन पर मिलता है कैशबैक

सैंपल 2

आधार कार्ड लिंक करने के लिए एप्लीकेशन(Bank Account Aadhaar linkage application in hindi)

सेवा में

शाखा प्रबंधक महोदय

बैंक का नाम :- (यहां अपने बैंक का नाम लिखें)

पता :- (यहां अपने बैंक शाखा का पता लिखें)

विषय :- आधार कार्ड लिंक करने हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय ,

सविनय निवेदन है कि मैं रमेश आपके बैंक का खाता धारक हूं। मुझे अपने बैंक खाते को अपने आधार कार्ड से लिंक करवाना है। प्रारंभ में आधार कार्ड ना होने के कारण मैं आधार कार्ड को अपने बैंक के खाते से लिंक नहीं करवा पाया था। लेकिन अब मैं अपने आधार कार्ड को साथ लाया हूं।

 अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरे बैंक खाते के साथ मेरा आधार कार्ड जोड़ने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

आपका विश्वासी

नाम :- रमेश

खाता संख्या :-

आधार कार्ड नंबर –

बैंक अकाउंट नंबर –

हस्ताक्षर :-

घर बैठें निकालने SBI बैंक की स्टेटमेंट, ये हैं तीन सबसे आसान तरीके

सैंपल 3

आधार कार्ड लिंक करने के लिए एप्लीकेशन(Bank Account Aadhaar linkage application in hindi)

सेवा में,

बैंक मैनेजर,

(बैंक का नाम, पता)

विषय: आधार कार्ड लिंक करने हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय

आपसे सविनय निवेदन है की में राकेश आपकी शाखा का पिछले साल से ग्राहक हूँ । व मेरा बचत खाता संख्या 123456789 है ।पिछले वर्ष  KYC के रूप में आधार कार्ड माँगा जा रहा था उस समय आधार कार्ड न होने के कारण मैं जमा नहीं कर पाया । अब मैंने आधार कार्ड बनवा लिया है ।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरे बैंक खाते को साथ मेरा आधार कार्ड लिंक करने की कृपा करें जिसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

दिनांक :- DD/MM/YYY

धन्यवाद

भवदीय

नाम – अपना नाम लिखे.

पता – अपना पता लिखे

बैंक अकाउंट नंबर –

आधार कार्ड नंबर –

मोबाइल नंबर –

हस्ताक्षर – अपनी sign करे.

इस तरीके से स्वास्थ्य बीमा करें पिच, चुटकियों में खरीदने को तैयार हो जायेंगे लोग

यह वेबसाइट 2021 में कमल जोशी(Kamal Joshi) के द्वारा बनाई गई है. कमल जोशी पिछले 6 सालों में अलग-अलग मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके हैं. उन्होंने किसानों और फाइनेंस संबधित कई रिपोर्ट्स पर काम किया है साथ ही उनके द्वारा लिखे गए लेख विश्वसनीयता की हर कसौटी पर खरे उतरते हैं.

Leave a Comment