बैंक में मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें(5तरीके)|Bank Me Mobile Number Kaise Link Kare

बैंक में मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें, bank me mobile number kaise link kare: आज के दौर में बैंक में मोबाइल नंबर लिंक होना अत्यंत महत्वपूर्ण है. हमारे मोबाइल नंबर पर हमारे खाते से जुड़े विभिन्न प्रकार के अपडेट चाहे वह ट्रांजैक्शन से जुड़ा कोई अपडेट हो या ओटीपी से जुड़ा अपडेट हो, मोबाइल नंबर पर ही प्राप्त होते हैं.

मोबाइल नंबर बैंक खाते में रजिस्टर्ड होने से या लिंक होने से हम कर बैठे बैठे कई बैंकिंग सुविधाओं के लाभ ले सकते हैं. मोबाइल नंबर बैंक में लिंक होने से हम इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल और मोबाइल बैंकिंग के इस्तेमाल कर सकते हैं. हमारे खाते में होने वाली हर छोटी मोटी गतिविधियों की जानकारी हमें बैंक द्वारा ही मोबाइल नंबर पर भेजी जाती है.

यदि आपका मोबाइल नंबर बैंक में लिंक नहीं है तो आप उसे अवश्य लिंक कराएं. हम आपको यहां बैंक में मोबाइल नंबर लिंक कराने के 5 सबसे आसान तरीकों की जानकारी दे रहे हैं. इन तरीकों में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही शामिल है. आप अपनी सहूलियत के अनुसार किसी भी तरीके से बैंक में मोबाइल नंबर लिंक करा सकते हैं.

bank me mobile number kaise link kare

आप हमारे द्वारा बताए गए एक-एक स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करें, जिससे आप कुछ ही मिनटों के भीतर अपने खाते में मोबाइल नंबर लिंक करा सकते हैं.

अनुक्रम दिखाएं

बैंक में मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें(Bank Me Mobile Number Kaise Link Kare)

हम सिलसिलेवार तरीके से आपको बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर और लिंक करने का तरीका बता रहे हैं. बैंक अकाउंट नंबर रजिस्टर्ड करने के तरीके निम्नलिखित है.

#1-बैंक जाकर नंबर लिंक करें

यह तरीका बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर लिंक करने का सबसे पुराना और प्रमाणित है. इस तरीके से मोबाइल नंबर खाते में लिंक करने के लिए आपको बैंक जाना पड़ता है. आपका जिस भी बैंक में खाता है आपको वहां के कर्मचारी से बैंक में मोबाइल नंबर लिंक करने का फॉर्म मांगना होगा. उसके बाद फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत जानकारी को भरना होगा. आपको जिस भी नंबर को लिंक करना है उसे भी भरना होगा. इसके बाद आपको उस फॉर्म को बैंक में जमा कर देना होगा. दो-तीन वर्किंग दिनों में आपका मोबाइल नंबर लिंक हो जायेगा. मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए आपके किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं चुकाना होता है.

#2-नजदीकी एटीएम जाकर लिंक करें

यह बैंक में मोबाइल नंबर लिंक करने का दूसरा ऑफलाइन तरीका है. इस तरीके से मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए आपको किसी भी बैंक के एटीएम में जाना होगा. इसके बाद आपको वहां जाकर अपना एटीएम कार्ड मशीन में इन्सर्ट करना होगा. इसके बाद आपको अपनी भाषा का चुनाव करने का आप्शन दिखाई देगा. आप जिस भी भाषा में सहज महसूस करें उसका चुनाव करना होगा.इसके बाद आपको अपने एटीएम अपना पिन डालना होगा. फिर आपको स्क्रीन पर कई विकल्प दिखाई देंगे. आपको मोबाइल नंबर लिंक के विकल्प पर क्लिक करना होगा.

एक बात आपको और बता दे कि देश के कुछ चुने हुए बैंक ही एटीएम के जरिये मोबाइल नंबर लिंक करने का विकल्प देते हैं. ऐसा बैंक सुरक्षा के चलते करते हैं. क्योंकि मोबाइल नंबर पर ही आपको ओटीपी प्राप्त होता है.

#3-एसएमएस के जरिये मोबाइल नंबर लिंक करें

SMS के माध्यम से मोबाइल नंबर लिंक करने का तरीका भी ऑफलाइन तरीकों में से एक है. इस तरीके से आप घर बैठे-बैठे मोबाइल नंबर अकाउंट में लिंक कर सकते हैं.इस तरीके से मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए आपको स्मार्ट फ़ोन और इन्टरनेट की भी ज़रुरत नहीं होती है. आप केवल एक SMS भेजकर अपना मोबाइल नंबर लिंक कर सकते हैं. आपको SMS में अपना खाता संख्या और अपने ATM कार्ड का पिन भेजना होता है. इस तरीके से मोबाइल नंबर लिंक करने पर आपको किसी भी प्रकार चार्ज नहीं चुकाना होता है.

#4-मोबाइल बैंकिंग की मदद से नंबर लिंक करें

बैंक खाते में मोबाइल नंबर लिंक करने का यह पहला ऑनलाइन तरीका है. इस तरीके से मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए आपके पास स्मार्ट फ़ोन और इंटरनेट का होना ज़रूरी है साथ ही आपके पास मोबाइल बैंकिंग के लिए एमपिन और यूजर आईडी पासवर्ड का भी होना ज़रूरी है.आपका खाता जिस भी बैंक में है आपको पहले उसकी ऐप को प्लेस्टोर से डाउनलोड करना होगा. इसके बाद आपको यूजर आईडी-पासवर्ड की मदद से लॉग इन करना होगा. इसके बाद आप ऐप के होम पेज में पहुंच जायेंगे जहां आपको मोबाइल नंबर लिंक करने का विकल्प दिखाई देगा.

#5-इंटरनेट बैंकिंग की मदद से मोबाइल नंबर लिंक करें

यह तरीका मोबाइल नंबर लिंक करने का दूसरा ऑनलाइन तरीका है. इस तरीके से भी मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए आपको लैपटॉप या स्मार्ट फ़ोन की ज़रूरत तो पड़ेगी ही. इस तरीके मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए आपको अपने बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद आपको यूज़र आईडी-पासवर्ड की मदद से लॉग इन करना होगा. लॉग इन करते ही आप वेबसाइट के होम पेज में पहुंच जायेंगे जहां आपको मोबाइल नंबर लिंक करने से जुड़ा विकल्प दिखाई देगा. आपको उस विकल्प पर क्लिक करना होगा. इसके आपको अपना मोबाइल नंबर एड कर देना होगा.

बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें(Bank Account Se Mobile Number link Kaise Kare)

बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर लिंक करना काफी आसान है. आप कुछ ही स्टेप्स में बैंक में मोबाइल नंबर लिंक कर सकते हैं. क्योंकि हम सभी के बैंक अलग-अलग हैं इसलिए हम यहां एक बैंक का उदाहरण ले रहे हैं. आप उसी तरह से अपने बैंक में भी मोबाइल नंबर लिंक कर सकते हैं.

  • सबसे पहले अपने बैंक की नजदीकी शाखा जायें.
  • उसके बाद बैंक कमर्चारी से मोबाइल नंबर लिंक करना का फॉर्म मांगे.
  • फिर आपको जो भी मोबाइल नंबर जोड़ना है उसे फॉर्म में भरें.
  • फॉर्म में आपको व्यक्तिगत जानकारी को भरना होगा जैसे की नाम, खाता संख्या और पता.
  • इसके बाद आपको फॉर्म में हस्ताक्षर करने होंगे.
  • फिर इस फॉर्म को बैंक कर्मचारी को सौंपना होगा.
  • आपका मोबाइल नंबर 2-3 वर्किंग डेज में लिंक हो जायेगा.

मोबाइल नंबर लिंक टू बैंक अकाउंट online

आपको बता दे हर बैंक खाते में मोबाइल नंबर लिंक करने का विकल्प नहीं देता है. कुछ ही बैंक अपने खाताधारकों यह सुविधा देते हैं. आपको अपने बैंक की ऐप में जाकर चेक करना होगा यह सुविधा आपके बैंक में उपलब्ध है की नहीं. हम यहां आपको बैंक खाता में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े ऑनलाइन का जवाब दे रहे हैं.हम यहां देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI का उदाहरण दे रहे हैं. आप इसी तरह आप अपने बैंक में मोबाइल नंबर लिंक कर सकते हैं.

#1-अपने बैंक की ऑफिसियल ऐप डाउनलोड करें

अपने बैंक की ऑफिसियल ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल एप स्टोर जाना होगा. इसके बाद आपको अपने बैंक की ऐप का नाम सर्च करना होगा. यहां हम SBI का उदाहरण ले रहे हैं तो हम उसी को सर्च कर रहे हैं.आपको ऐप को इनस्टॉल करना होगा.

#2-लॉग इन करें

इसके बाद आपको अपने बैंक की ऐप में यूजरआईडी और पासवर्ड की मदद लॉग इन करना होगा. लॉग इन करने के बाद आप ऐप के होम पेज में पहुंच जायेंगे जहां आपको कई विकल्प दिखाई देंगे.

#3-माय प्रोफाइल पर क्लिक करें

ऐप में सबसे ऊपर आपको माय प्रोफाइल पर क्लिक करना होगा. यह विकल्प आपको सबसे ऊपर दिखाई देगा जैसा की स्क्रीनशॉट में दिखाई गया है.

#4-कांटेक्ट डिटेल्स पर क्लिक करें

इस स्टेप में आपको कांटेक्ट डिटेल्स पर क्लिक करना होगा. जिसके बाद आपको अपनी कांटेक्ट डिटेल्स को एडिट करना होगा.

घर बैठे अपने अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े?

घर बैठे मोबाइल नंबर बैंक खाते में जोड़ना काफी आसान काम है.आपको हम तरीकों से घर बैठें मोबाइल बैंक खाते में जोड़ना सिखायेंगे. बैंक में मोबाइल नंबर जोड़ने का तरीका निम्नलिखित है.

  • आपका खाता जिस भी बैंक में है उसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं.
  • इसके बाद आपको यूजर आईडी-पासवर्ड की मदद से लॉग इन करना होगा.
  • फिर आपको My Account या My Profile ऑप्शन पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपको कॉन्टैक्ट नंबर पर क्लिक करना होगा.
  • जिस भी तरीके से वेरीफाई करने को कहा जाये आपको उसी तरीके से वेरीफाई करना होगा.
  • आपका सत्यापन करने के बाद, एक नया टैब खुल जाएगा जहां आपको फोन नंबर जोड़ने/बदलने/अपडेट करने का चयन करना होगा.
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां आपको अपना नंबर जोड़ना होगा.
  • फिर आपको अपने फोन पर एक ओटीपी प्राप्त होगा.
  • जिसे आपसे ऑनलाइन भी प्रदान करने का अनुरोध किया जाएगा
  • सबमिट पर क्लिक करें और यह हो गया है.


क्या मैं बैंक खाते में फोन नंबर ऑनलाइन जोड़ सकता हूं?

जी हां कैसे सारे बैंक मोबाइल नंबर ऑनलाइन जोड़ने की सुविधा देत हैं और कई नहीं. ये कहना पूरी तरह गलत होगा की बैंक में मोबाइल नंबर ऑनलाइन जोड़ना संभंव नहीं है.


बैंक में मोबाइल नंबर लिंक होने में कितना टाइम लगता है?

बैंक में मोबाइल नंबर लिंक होने 24 से 48 घंटों का समय लगता है.

एक मोबाइल नंबर से कितने बैंक अकाउंट लिंक हो सकते हैं?

आप जितने चाचे उतने बैंक खातों को एक ही मोबाइल नंबर से जोड़ सकते हैं.


क्या दो बैंक खातों में एक ही नंबर हो सकता है?

जी हां दो बैंक खातों में एक ही मोबाइल नंबर हो सकता है.

निष्कर्ष

इस लेख में हमने बैंक में मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें, bank me mobile number kaise link kare के जवाब को आम भाषा में देने की कोशिश की है. हमने पूरे विस्तार से नंबर लिंक करने का तरीका बताया है.बैंक खाता में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े ऑनलाइन,

आपको हमारा लेख कैसा लगा कमेंट कर के ज़रूर बताये. यदि आपको लेख पसंद आया हो तो लेख को अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ शेयर करें. इस लेख को पढने के बाद भी यदि आपको मोबाइल नंबर लिंक करने में दिक्कत आ रही है तो आप कमेंट कर के बताएं.

ऐसे ही और सवालों के जवाब के लिए गूगल पर Kreditkar.com सर्च करें.

यह वेबसाइट 2021 में कमल जोशी(Kamal Joshi) के द्वारा बनाई गई है. कमल जोशी पिछले 6 सालों में अलग-अलग मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके हैं. उन्होंने किसानों और फाइनेंस संबधित कई रिपोर्ट्स पर काम किया है साथ ही उनके द्वारा लिखे गए लेख विश्वसनीयता की हर कसौटी पर खरे उतरते हैं.

6 thoughts on “बैंक में मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें(5तरीके)|Bank Me Mobile Number Kaise Link Kare”

    • सबसे बेस्ट तरीका बैंक में नंबर लिंक करने का है कि आप बैंक जाए और फॉर्म भरे और नंबर लिंक करें ..ये तरीका सबसे प्रमाणित है ..

      Reply
    • Mere account mein mobile number link karne hain isliye mere ko koi apps nahin mila hai mere pass koi website nahin hai isliye mere ko link karvana hai mobile number okay sar

      Reply
    • सबसे बेस्ट तरीका बैंक में नंबर लिंक करने का है कि आप बैंक जाए और फॉर्म भरे और नंबर लिंक करें ..ये तरीका सबसे प्रमाणित है ..

      Reply

Leave a Comment