bob me mobile number register kaise kare, बैंक ऑफ बड़ौदा में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े: आपका खाता देश के किसी भी बैंक में क्यों न हो, आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर होना अति ज़रूरी है. मोबाइल नंबर रजिस्टर होने से न केवल आप खाते में होने वाली लेनदेन की गतिविधियों पर नज़र बना सकते हैं बल्कि बैंक की सर्विस की जानकारी भी SMS द्वारा हासिल कर सकते हैं.
आज के दौर में बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर करना आसान हो गया है. आप घर बैठे-बैठे भी मोबाइल नंबर रजिस्टर करा सकते हैं इसके लिए आपको बैंक की लम्बी लाइन में लगने की ज़रुरत नहीं है.
बैंक ऑफ बड़ौदा में मोबाइल नंबर रजिस्टर करना बहुत आसान है. बैंक में नंबर रजिस्टर करने के कई तरीके हैं. इस लेख में हम आपको नंबर रजिस्टर कराने के 3 जबरदस्त तरीके बताने जा रहे हैं.
इस लेख में हम आपको bob me mobile number register kaise kare की जानकारी को विस्तार से बताएंगे. हम आपको बैंक ऑफ बड़ौदा मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन प्रक्रिया की भी जानकारी देंगे साथ ही Bank of baroda me mobile number link kaise kare या बैंक ऑफ बड़ौदा में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े की जानकारी भी देंगे.
बैंक ऑफ बड़ौदा मोबाइल नंबर कैसे जोड़े और कैसे रजिस्टर करें. ये दोनों सवाल एक ही हैं आप गूगल के जवाब से हैरान न होना.
बैंक ऑफ़ बड़ौदा में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करना क्यों ज़रूरी
आज के दौर में बैंक खाते में मोबाइल नंबर जुड़ा हो काफी ज़रूरी है. BOB बैंक मोबाइल नंबर जुड़े होने के कई लाभ हैं जिनकी जानकारी नीचे एक-एक कर के दे रहे हैं.
- यदि बैंक में मोबाइल नंबर जुड़ा होगा तो खाते से पैसे कटने और खाते में पैसे आने की जानकारी तुरन्त मिल जाएगी.
- यदि नंबर लिंक होगा तो इंटरनेट सम्बंधित सभी काम आसानी से कर सकेंगे.
- अपने खाते के लेनदेन पर नज़र रख सकेंगे.
बैंक ऑफ़ बड़ौदा में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करने के तरीके
बैंक ऑफ बड़ौदा में मोबाइल नंबर लिंक करने के 3 तरीके हैं जो कि निम्नलिखित है. इन तरीकों की जानकारी हम आपको आगे विस्तार से देंगे.
- शाखा जाकर मोबाइल नंबर रजिस्टर करें.
- नजदीकी एटीएम जाकर मोबाइल नंबर रजिस्टर करें.
- ऑनलाइन लिंक करें
बैंक ऑफ बड़ौदा में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े(BOB Me Mobile Number Register Kaise Kare)
बैंक ऑफ बड़ौदा में मोबाइल नंबर रजिस्टर कराने की जानकारी एक एक कर के दे रहे हैं. यहाँ आपको बैंक ऑफ बड़ौदा में मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर्ड का जवाब दिया जा रहा है. आप हमारे द्वारा बताएं गये स्टेप्स को फॉलो कर के मोबाइल नंबर रजिस्टर करा सकते हैं. हम आपको दो ऑनलाइन और एक ऑफलाइन तरीका बता रहे हैं. आप अपनी सहुलियत के अनुसार तरीके का चयन करें.
#1-बीओबी की किसी भी शाखा जाकर मोबाइल नंबर रजिस्टर करें
यह तरीका आसान होने के साथ ही प्रमाणित भी है. इसके लिए आपको बैंक बैंक ऑफ़ बड़ौदा की नजदीकी शाखा जाना होगा. अधिकतर लोग अपना मोबाइल नंबर इसी प्रक्रिया के जरिये रजिस्टर करते हैं. इस प्रक्रिया के माध्यम से मोबाइल नंबर सबसे तेजी से रजिस्टर होता है. इसके लिए आपको बैंक जाकर नंबर रजिस्टर करने वाले फॉर्म को भरना होगा. फॉर्म में नीचे दी गयी जानकारी को भरना होगा.
- Account number: अपना खाता नम्बर डालना है.
- Pan card: अगर आपके पास pan card है तो डाल दे अन्यथा इसे छोड़ सकते हैं.
- Base branch: आपकी ब्रांच जिस यरिया मे है उसका नाम डाले.
- Customer name: के ठीक आगे Title पर क्लिक करते ही आपके सामने Mr इत्यादि का ऑप्शन आ जाता है. इसमे आप किसी एक को select करें.
- First name: में अपना नाम डाले जैसे कि अगर आपका नाम रीना है तो आप रीना लिखे.
- Last name:r अपना लास्ट नाम लिखे.
- Mobile number: में आपको वो मोबाइल नंबर डालना है जो आप बैंक ऑफ बड़ौदा में मोबाइल नंबर रजिस्टर करना चाहते हैं.
- Date of birth: इसमे अपना date of birth डाले.
- Communication address
- House / flat no.: अपना घर का नंबर डाले.
- Street: अपना यरिया का गली का नाम डाले.
- Landmark: अपना गाँव / सिटी का नाम लिखे.
- City: इसमे भी अपना सिटी का नाम डाल सकते है आप चाहे तो district का भी नाम डाल सकते हैं.
- Zip code: इसमे अपना यरिया का पिन कोड एंटर करें.
- State: आप जिस भी राज्य से हो उसे डाले.
- Country: में आप India डाले और यदि आप दूसरे देश से है तो आप वो डाले.
- Customer signature: खाता खोलने समय जैसा आप सिग्नेचर किया था उसी तरह आपको सिग्नेचर करना हैं .
- अब आपका फॉर्म तैयार हैं अब आप किसी भी बैंक कर्मचारी को ये फॉर्म दे देना है, जांच करने के बाद कुछ ही दिनों में आपके बैंक अकाउंट के साथ मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कर दिया जाएगा.
#2-नजदीकी BOB एटीएम जाकर मोबाइल नंबर रजिस्टर करें
बैंक ऑफ बडौदा में नंबर नंबर रजिस्टर करने का यह दूसरा तरीका है. इसके लिए आपको सबसे पहले बैंक ऑफ बडौदा के ATM जाना होगा.
- एटीएम के द्वारा बैंक ऑफ बडौदा के अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले आपको अपने पास के बैंक ऑफ बडौदा के एटीएम पर जाना है.
- अब आपको एटीएम मशीन मे अपने एटीएम कार्ड को डालना है.
- अपनी भाषा को सिलेक्ट करना है.
- अब आपके सामने एटीएम मशीन मे bob M-connect ( Mobile Banking ) लिखा हुआ दिखाई देगा.
- आपको इस पर क्लिक कर देना है.
- अब आपको Registration पर क्लिक करना है.
- अब आपके सामने Please Enter Your Mobile Number लिखा हुआ दिखाई देगा. आपको अपने मोबाईल नंबर डाल देना है. इसके बाद Correct पर क्लिक करके एक बार वापिस उसी मोबाईल नंबर को डालकर Confirm पर क्लिक कर देना है.
- आपके सामने Current Account और Saving Account के दो Option दिखाई देगा. आपका जो भी अकाउंट है उसे Select कर लेना है.
- इस तरह से आप आसानी से बैंक ऑफ बडौदा के एटीएम से आसानी से मोबाईल नंबर को रजिस्टर कर सकते है.
बैंक ऑफ बड़ौदा मोबाइल नंबर ऑनलाइन कैसे रजिस्टर करे(Bank Of Baroda Me Mobile Number Kaise Register Kare Online)
बैंक ऑफ़ इंडिया में इसका जवाब आपको नीचें मिल जायेगा. इस तरीके के माध्यम से आप बैंक ऑफ बड़ौदा में घर बैठे मोबाइल नंबर लिंक कर सकते हैं. इसके बाद आपको नीचे बताएं गये स्टेप्स को फॉलो करना होगा.यह तरीका उनके लिए जिनके पास BOB डेबिट कार्ड है
#1-बीबोबी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जायें
सबसे पहले आपको BOB की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. आप मोबाइल और लैपटॉप दोनों से वेबसाइट को ओपन कर सकते हैं.आधिकारिक बैंक ऑफ बड़ौदा नेटबैंकिंग पेज https://www.bobibanking.com/ पर जाएं.
#2-नॉट रजिस्टर्ड के विकल्प पर क्लिक करें
वेबसाइट के होम पेज पर आपको Not Registered का आप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है.
#3-Validate पर क्लिक करें
ऊपर के स्टेप्स फॉलो करने के बाद आपको Validate के आप्शन पर क्लिक करना होगा. यहाँ आपको कैप्चा कोड दर्ज करना है और खुद को सत्यापित करना है.’Validate’ बटन पर क्लिक करने से पहले अपना डेबिट कार्ड विवरण जैसे कार्ड नंबर, समाप्ति तिथि, एटीएम पिन और कैप्चा दर्ज करें.
#4-मोबाइल नंबर दर्ज करें
अब, उपयोगकर्ता विवरण जैसे नाम, पता, पंजीकृत मोबाइल नंबर और आप जिस प्रकार की सुविधा की तलाश कर रहे हैं, दर्ज करें. इसके अलावा, पसंदीदा यूजर आईडी, लॉगिन पासवर्ड और लेनदेन पासवर्ड दर्ज करें.
#5-24 घंटों में मोबाइल नंबर दर्ज हो जायेगा
‘अगला’ बटन पर क्लिक करें. ‘आपके खाते का विवरण 24 घंटों के बाद उपलब्ध होगा’ एक विवरण के साथ एक सफलता संदेश प्रदर्शित किया जाएगा.
यदि यह प्रक्रिया आपको समझ में नहीं आ रही है तो आपको बैंक जाकर ही मोबाइल नंबर दर्ज करना है. सबसे सुरक्षित और आसान तरीका बैंक जाकर मोबाइल नंबर दर्ज करना ही है. आपको Youtube और गूगल पर इसका सही जवाब नहीं मिलेगा यहां तक की बहुत ही मुश्किल है ऑनलाइन नंबर दर्ज करना.
बैंक ऑफ बड़ौदा में मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें(Bank Of Baroda Me Mobile Number Link Kaise Kare)
bank of baroda me mobile number registration online करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
#1-नजदीकी ATM जायें
सबसे पहले आपको बैंक ऑफ बड़ौदा के नजदीकी एटीएम में जाना होगा.
#2-कार्ड इंसर्ट करें
आपको अपने बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम या डेबिट कार्ड को एटीएम मशीन में इंसर्ट करना होगा या डालना होगा.एटीएम कार्ड को इंसर्ट करने के बाद स्क्रीन पर भाषा चुनने का ऑप्शन दिखाई देगा. आप अपने पसंद की भाषा सुन सकते हैं.
#3-विकल्प चुने
इसके बाद स्क्रीन पर आपको तीन और विकल्प दिखाई देंगे जिसमें आपको पिन प्रविष्ट करें या इंग्लिश में एंटर करें के विकल्प पर क्लिक करना है.
#4-पिन डालें
इसके बाद आपको अपना डेबिट कार्ड/एटीएम कार्ड का पिन एंटर करना है.पिन दर्ज करते ही स्क्रीन पर कई सारे ऑप्शन या विकल्प आपको दिखाई देंगे.
#5-नंबर रजिस्टर करने का विकल्प चुने
आपको अतिरिक्त सेवाएं या इंग्लिश में अदर सर्विसेज के विकल्प पर क्लिक करना है.उसके बाद आपकी स्क्रीन पर फिर से 3 ऑप्शन दिखाई देंगे.जिसमें आपको बैंक खाते में मोबाइल नंबर अपडेट करने के ऑप्शन को चुनना होगा.इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और और कुछ ही दिनों बाद आपका मोबाइल नंबर बैंक ऑफ बड़ौदा से लिंक हो जाएगा.
बैंक ऑफ बडौदा मे मोबाईल नंबर रजिस्टर हुआ या नहीं कैसे पता करे ?
बैंक ऑफ बडौदा के बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर हुआ या नहीं इसका पता करने के लिए आपको उसी नंबर से जो नंबर आप अपने बैंक अकाउंट मे रजिस्टर करवाना चाहते है. उस नंबर से 8468001111 पर आपको एक कॉल करना है। अगर आपका मोबाईल नंबर रजिस्टर हो जाएगा.
तो कुछ सेकंड के बाद आपका कॉल कट जाएगा और आपके मोबाईल पर एक एसएमएस आ जाएगा. जिस मे आप अपना बैंक बैलन्स आ जाएगा. इस तरह से आपको रजिस्टर्ड मोबाईल पर एक एसएमएस आ जाता है. तो आपका मोबाईल नंबर आपके बैंक अकाउंट मे रजिस्टर हो जाता है.
बैंक ऑफ बड़ौदा में मोबाइल नंबर जोड़े से जुड़े सवाल
क्या मैं बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ अपना मोबाइल नंबर ऑनलाइन बदल सकता हूं?
जी हां आप बैंक ऑफ बड़ौदा में मोबाइल नंबर ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते हैं. बदलने की पूरी प्रक्रिया को लेख में बताया गया है.
बैंक ऑफ बड़ौदा मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन SMS कैसे करें
बैंक ऑफ बड़ौदा में सुरक्षा के चलते मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करना थोडा कठिन है.
कैसे चेक करें कि कौन सा मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट बॉब से जुड़ा है?
आप इंटरनेट के माध्यम से मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट बॉब से जुड़ा है या नहीं की जानकारी हासिल कर सकते है..
मैं अपना मोबाइल नंबर बैंक ऑफ बड़ौदा में एसएमएस के माध्यम से कैसे पंजीकृत कर सकता हूं?
आप बैंक ऑफ बड़ौदा में s.m.s. के माध्यम से मोबाइल नंबर पंजीकृत नहीं कर सकते हैं. सुरक्षा के कारणों की वजह से बैंक एसएमएस के जरिए मोबाइल नंबर पंजीकृत करने की सुविधा नहीं देता है.
निष्कर्ष
इस लेख में हमने Bank Of Baroda Me Mobile Number Kaise Register Kare,बैंक ऑफ बड़ौदा में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े,bob me mobile number register kaise kare की जानकारी को विस्तार से बताया है. यदि हमारे बताएं गये तरीकों को फॉलो करने के बाद भी कोई दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो आप हमें कमेंट कर के अपनी परेशानी बताएं. यदि लेख अच्छा लगा हो और आपकी परेशानी का समाधान हुआ तो वेबसाइट को शेयर करें.