Bank Transfer Application In Hindi, बैंक खाता ट्रान्सफर करने के लिए एप्लीकेशन
हम से कई लोगों को अलग-अलग वजह से बैंक खाता ट्रान्सफर करना पड़ता है. इसके लिए हमें बैंक में जाकर एप्लीकेशन लिखकर देनी पड़ती है फिर जाकर हमारा बैंक खाता ट्रान्सफर होता है. वैसे आज कल खाता खुलवाना और खाता ट्रान्सफर कराने से ज्यादा आसान है लेकिन फिर भी हम खाता ट्रान्सफर कराते हैं. इस लेख में हम आपको अलग-अलग बैंक और अलग-अलग बैंक ट्रान्सफर करने की वहज बताएगें.
बैंक का खाता ट्रान्सफर करने के लिए एप्लीकेशन(Bank Transfer Application In Hindi)

जब हम बैंक खाता ट्रान्सफर करने के लिए एप्लीकेशन लिखते हैं और हमें जिस बैंक की शाखा में खाता ट्रान्सफर करना होता है उससे जुड़ी कुछ अहम जानकारी का आपके पास होना ज़रूरी है. हालांकि आप ये जानकारी अपने करंट बैंक के भी ले सकते हैं.
बैंक खाता ट्रान्सफर करने के लिए आपको उस बैंक का एड्रेस अच्छे से मामूल होना चाहिए साथ उस शाखा का IFSC कोड भी आपको ज्ञात होना ज़रूरी है. यदि आप बैंक का एड्रेस बदलने के लिए एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं तो लिंक के माध्यम से लिख सकते हैं.
बैंक का खाता ट्रान्सफर करने के एप्लीकेशन के सैंपल(Bank Transfer Application In Hindi Sample 1)
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया,
हल्द्वानी
विषय – बचत खाता दूसरी शाखा में ट्रान्सफर करने हेतु एप्लीकेशन
महोदय,
मेरा नाम राजू कुमार है और मैं सरकारी अध्यापक के तौर पर हल्द्वानी में कार्यरत था लेकिन अभी मेरा ट्रान्सफर रुद्रपुर शहर में हो गया है. जिसके कारण में अपने खाते से नियमित लेनदेन करने में असमर्थ हूँ। मैं आपसे निवेदन करूँगा कि आप मेरा खाता स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया, रुद्रपुर के ब्रांच में स्थान्तरण करवा दें, जिससे कि मैं अपने खाते का लेनदेन नियमित रूप से कर सकूं।
मेरे खाते की जानकारी निम्न है:
नाम-
खाता नंबर (A/C No.)-
CIF No.- (CIF No. आपकी बैंक पासबुक में लिखा होगा)
मोबाइल नंबर-
पता-
बैंक का खाता ट्रान्सफर करने के एप्लीकेशन के दूसरा सैंपल(Bank Transfer Application In Hindi Sample 2)
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
HDFC, हल्द्वानी
विषय – बचत खाता दूसरी शाखा में ट्रान्सफर करने हेतु एप्लीकेशन
महोदय,
मेरा नाम किशोर कुमार है और मेरा पहले निवास स्थान दन्या, अल्मोड़ा में था, लेकिन अब बच्चों की पढ़ाई के लिए हमें हल्द्वानी शिफ्ट होना पड़ा है. जिसके कारण में अपने खाते से नियमित लेनदेन करने में असमर्थ हूँ। मैं आपसे निवेदन करूँगा कि आप मेरा खाता HDFC, हल्द्वानी के ब्रांच में स्थान्तरण करवा दें, जिससे कि मैं अपने खाते का लेनदेन नियमित रूप से कर सकूं।
मेरे खाते की जानकारी निम्न है:
नाम-
खाता नंबर (A/C No.)-
CIF No.- (CIF No. आपकी बैंक पासबुक में लिखा होगा)
मोबाइल नंबर-
पता-
बैंक खाता कितने दिनों में ट्रान्सफर हो जाता है ?
बैंक खाता सामान्य तौर पर 4-5 दिनों में हो जाता है लेकिन कामकाजी दिनों के न होने पर इसमें ज्यादा टाइम लग सकता है.
बैंक खाता ट्रान्सफर करने के लिए कोई शुल्क चुकाना पड़ता है ?
जी नहीं बैंक खाता ट्रान्सफर करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं चुकाना पड़ता है.
बैंक खाता ट्रान्सफर करने पर क्या अकाउंट नंबर बदल जाता है ?
जी नहीं आपका अकाउंट नंबर नहीं बदलता है लेकिन आपका IFSC कोड ज़रूर बदल जायेगा.