बीओबी क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे बढ़ाए,BOB Credit Card Ki Limit Kaise Badhaye: देश में बैंक ऑफ बड़ौदा के 10 लाख से ज्यादा एक्टिव यूजर्स है. इनमें से कई उपभोक्ताओं को कम क्रेडिट लिमिट जैसी परेशानियों से गुजरना पड़ता है. ऐसे उपभोक्ता बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड का जरूरत के वक्त इस्तेमाल कर पाते हैं और ना ही वो ज्यादा खरीददारी कर पाते हैं.
ऐसे उपभोक्ताओं के लिए क्रेडिट कार्ड का होना ना होना एक जैसा है. ऐसी परेशानी से जूझ रहे हैं कार्डधारक गूगल पर जाकर बीओबी क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे बढ़ाए सर्च करते हैं. लेकिन जानकारी की कमी के कारण ना ही गूगल पर और ना ही यूट्यूब पर उन्हें इस सवाल का अच्छे से जवाब मिल पाता है.

इस लेख में हम बीओबी बैंक के क्रेडिट कार्ड लिमिट की बढ़ाने के 5 सबसे सटीक और प्रमाणित तरीकों की जानकारी देंगे. यदि आप भी जरूरत के समय बीओबी क्रेडिट कार्ड की कम लिमिट की परेशानी से नहीं जूझना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे बढ़ाए(BOB Credit Card Ki Limit Kaise Badhaye)
बैंक ऑफ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के 5 तरीकों की जानकारी विस्तार से देंगे. आप एक-एक करके सभी तरीकों को समझे और उन्हें अप्लाई कर बढ़ाएं क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाएं
#1- क्रेडिट लिमिट का 30% से कम इस्तेमाल करें
अक्सर ऐसा देखा गया है कि लोग अपनी क्रेडिट लिमिट का पूरा पैसा या 50% से ज्यादा पैसा खर्च कर देते हैं. ऐसा करने से ना केवल उनका क्रेडिट स्कोर खराब होता है बल्कि बैंक उनकी क्रेडिट लिमिट बढ़ाने में झिझकते है. खराब क्रेडिट स्कोर में किसी भी व्यक्ति की क्रेडिट लिमिट नहीं बढ़ सकती. इसलिए कोशिश करें कि अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट का 30 परसेंट से कम इस्तेमाल करें. ऐसा आपको 6 महीनों तक करना होगा. यदि 6 महीने तक आप अपनी क्रेडिट लिमिट का 30 परसेंट से कम खर्च करते हैं तो बैंक आपकी क्रेडिट लिमिट बढ़ा सकते हैं.
#2-क्रेडिट कार्ड के रुपए ऐड करने से बचें
अक्सर ऐसा देखा गया है कि लोग जरूरत पड़ने पर अपने बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड से पैसे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर लेते हैं या किसी ऐप की मदद से पैसे वॉलेट में ऐड कर लेते हैं. ऐसा करने से ग्राहक की बैंक की नजर में एक खराब इमेज बनती है. जिससे बैंक भविष्य में उनकी क्रेडिट लिमिट नहीं बढ़ाते हैं. यदि आप अपनी क्रेडिट लिमिट बढ़ाना चाहते हैं तो पैसे ऐड करने से बचें.
#3-इंक्रीमेंट की जानकारी पैन को दें
कई बार ऐसा देखा गया है कि जब हमारा बीओबी क्रेडिट कार्ड बन गया होता है तब हमारी सैलरी या व्यापार का लाभ कम होता है. ऐसे में बीओबी हमें कम क्रेडिट लिमिट का क्रेडिट कार्ड ऑफर करता है. यदि बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड बनने के 6 महीने बाद ही आपकी सैलरी बढ़ जाती है तो आप इसकी जानकारी बीओबी बैंक को स्टेटमेंट के जरिए दे सकते हैं. ऐसा करने से बैंक आपकी क्रेडिट लिमिट बढ़ा देगा.
#4-बैंक ऑफ बड़ौदा से डायरेक्ट रिक्वेस्ट करके लिमिट बढ़ाएं
यदि कोई बीओबी कार्डधारक अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़ाना चाहता है तो वह बैंक ऑफ बड़ौदा से डायरेक्ट संपर्क कर लिमिट बढ़ाने की रिक्वेस्ट कर सकता है. वह चाहे तो नजदीकी बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच जाकर या कस्टमर केयर नंबर 1800-258-4455 पर कॉल करके लिमिट बढ़ाने की रिक्वेस्ट कर सकता है.
इसके बाद बैंक कार्डधारक की परचेसिंग पावर यानी हर महीने खरीदारी करने की शक्ति, इनकम प्रूफ और रेपि करने की टाइमिंग यानी क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि चुकाने की की टाइमिंग को ध्यान में रखकर कार्ड धारक की लिमिट बढ़ा सकते हैं.
#5-नए कार्ड के लिए अप्लाई कर कर लिमिट बढ़ाएं
कई बार ऐसा देखा गया है कि जब कोई उपभोक्ता बैंक ऑफ बड़ौदा का क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई करता है तब उसका क्रेडिट लिस्ट में नाम ही नहीं होता या उसका क्रेडिट स्कोर ना के बराबर होता है. ऐसे में बैंक ऑफ बड़ौदा उपभोक्ता को कम क्रेडिट लिमिट का कार्ड ऑफर कर देता है.
ऐसा अक्सर पहली बार क्रेडिट कार्ड बनाने वाले उपभोक्ताओं के साथ होता है यदि आप भी इन्हीं उपभोक्ताओं में शामिल हैं तो आप बीओबी के नए क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं. कई चांसेस है कि आपकी क्रेडिट लिमिट बढ़ कर आएगी जब आप नया क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए अप्लाई करेंगे.
बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने से जुड़े सवाल
मैं अपने बॉब क्रेडिट कार्ड की सीमा ऑनलाइन कैसे बढ़ा सकता हूं?
आप साइट पर जाकर अपने डॉक्यूमेंट और सैलरी स्लिप देकर बॉब क्रेडिट कार्ड की सीमा को बढ़ा सकते हैं.
क्या बॉब क्रेडिट कार्ड के लिए कोई ऐप है?
जी हां बॉब की क्रेडिट कार्ड के लिए अलग से bobcard नाम की ऐप है.
बैंक ऑफ बड़ौदा का क्रेडिट कार्ड कितने दिन में आता है?
बैंक ऑफ बड़ौदा का क्रेडिट कार्ड अप्रूव्ड होने होने के 15 से 21 दिनों के भीतर आ जाता है.
निष्कर्ष
इस लेख में हमने बीओबी क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे बढ़ाए,BOB Credit Card Ki Limit Kaise Badhaye के सवाल का विस्तार से जवाब देने की कोशिश की है. यदि हमारे द्वारा बताए गए तरीकों से आपकी क्रेडिट लिमिट नहीं पड़ रही है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं. यदि आलेख आपको अच्छा लगा हो तो इसे आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करें.