Skip to content

Kreditkar.Com

  • होम
  • उत्तराखंड की खबरें
  • बैंकिंग
    • ऐप्स
  • क्रेडिट कार्ड
  • बीमा
  • म्यूच्यूअल फण्ड
  • शेयर बाज़ार
  • लोन

सिंपल 5 स्टेप्स में दूसरे का अकाउंट कैसे चेक करें|Dusre Ka Account Kaise Check Kare

June 15, 2023 by kamal Joshi

दूसरे का अकाउंट कैसे चेक करें,Dusre Ka Account Kaise Check Kare: आज के डिजिटल दौर में किसी भी व्यक्ति का बैंक अकाउंट चेक करना काफी आसान और किफायती हो गया है. हम घर बैठे-बैठे बैंक अकाउंट चेक कर सकते हैं. किसी दूसरे का अकाउंट चेक करने के लिए हमें अलग से कोई फीस चुकाने की ज़रूत भी नहीं है.

किसी दूसरे का बैंक अकाउंट चेक करने के लिए आपके पास स्मार्ट मोबाइल और इंटरनेट का होना काफी ज़रूरी है.आपको टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना आना चाहिए. यदि नहीं भी आता है तो हम आपको लेख की मदद से थोड़ा तकनीक प्रेमी तो बना ही देंगे.

जब भी आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते हैं. आपको पैसे सही खाते में जा रहे है या नहीं की निश्चिंतता के लिए दूसरे के अकाउंट को चेक करने की जरूरत पड़ती है. यदि हमें खाता धारक का नाम और बैंक का नाम पता चल जाए तो हम गलत खाते में पैसे डालने से बच सकते हैं.

Dusre Ka Account Kaise Check Kare

आपको दूसरे का अकाउंट चेक करने के लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा. हम सिलसिलेवार तरीके से आपको गाइड करेंगे साथ ही आपका वक़्त बचाने की कोशिश भी करेंगे. यदि आप दूसरे का अकाउंट चेक करना चाहते हैं तो हमारे बताएंगे स्टेप को फॉलो करें. यदि किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ता है तो आप कमेंट कर के बताएं.

अनुक्रम दिखाएं
1 दूसरे का अकाउंट कैसे चेक करें(Dusre Ka Account Kaise Check Kare)
1.1 #1-ऐप डाउनलोड करें
1.2 #2-मोबाइल नंबर रजिस्टर करें
1.3 #3-कांटेक्ट नंबर डालें
1.4 #4-पैसे भेजें
1.5 #पे के आप्शन पर क्लिक करें
2 दूसरे का अकाउंट चेक करने से जुड़े सवाल
2.1 दूसरे का अकाउंट कैसे चेक किया जाता है?
3 निष्कर्ष
3.1 Related

दूसरे का अकाउंट कैसे चेक करें(Dusre Ka Account Kaise Check Kare)

हम आपको एक-एक स्टेप बता रहे हैं जिनकी मदद से आप दूसरों का अकाउंट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने से आप किसी गलत खाते में पैसे ट्रांसफर करने से बच सकते हैं. दूसरे का अकाउंट चेक करने के स्टेप निम्नलिखित है.

#1-ऐप डाउनलोड करें

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा. इसके बाद सर्च बॉक्स में पेटीएम सर्च करना होगा. सर्च करते ही आपके सामने पेटीएम डाउनलोड करने का ऑप्शन आ जाएगा. इसके बाद आपको इसे इंस्टॉल कर लेना है.

#2-मोबाइल नंबर रजिस्टर करें

यह दूसरों का अकाउंट चेक करने का दूसरा सबसे महत्वपूर्ण स्टेप है. ऐप को इंस्टॉल करने के बाद आपके स्क्रीन पर मोबाइल नंबर रजिस्टर करने का ऑप्शन आएगा. आपको मोबाइल नंबर डाल देना है. उसके बाद आपके मोबाइल पर वेरीफाई के लिए एक ओटीपी भेजा जाएगा. आपको ओटीपी कोड डाल देना है. अब आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हो जाएगा.

#3-कांटेक्ट नंबर डालें

मोबाइल नंबर रजिस्टर करते ही आप ऐप के होम पेज में पहुंच जायेंगे. जहां आपको यूपीआई मनी ट्रांसफर लिखा हुआ दिखाई देगा और नीचे कई विकल्प आपको दिखाई देंगे. आपको टू मोबाइल कांटेक्ट पर क्लिक करना होगा. क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. जिसमें आपको ऊपर सर्च करो बॉक्स दिखाई देगा. आप चाहे तो मोबाइल नंबर डालो के सर्च कर सकते हैं.

#4-पैसे भेजें

सर्च के बॉक्स में आपको जिस किसी व्यक्ति का अकाउंट नंबर चेक करना है या अकाउंट किस बैंक में है जा अकाउंट होल्डर का नाम जानना है उसका मोबाइल नंबर डालना होगा. नंबर डालने के बाद आपको ₹1 वेरीफाई के तौर पर भेजना होगा. ऐसा करते ही ऊपर अकाउंट होल्डर का नाम आ जाएगा और यदि उसने किसी भी प्रकार की फोटो लगाई होगी तो वह भी आपको दिखाई देने लगी.

#पे के आप्शन पर क्लिक करें

इसके बाद आपको पे के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. जैसा कि स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है. क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. जिसमें अकाउंट होल्डर की पूरी जानकारी आपको दिखाई देगी. आप स्क्रीनशॉट पर देख सकते हैं.

दूसरे का अकाउंट चेक करने से जुड़े सवाल


दूसरे का अकाउंट कैसे चेक किया जाता है?

दूसरे का अकाउंट चेक करने के लिए आपको 5 स्टेप्स को फॉलो करना होगा. सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से एप को डाउनलोड करना होगा, उसके बाद आपको मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करना होगा. फिर आपको हमारे द्वारा बताएगी प्रोसेस को फॉलो करना होगा.

निष्कर्ष

इस लेख में हमने दूसरे का अकाउंट कैसे चेक करें,Dusre Ka Account Kaise Check Kare की परेशानी को 5 स्टेप्स में पूरा करने की कोशिश की है. यदि लेख पढ़ने के बाद भी आपको अकाउंट चेक करने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है आप कमेंट कर के हम से सवाल पूछ सकते हैं.

ऐसी जानकरी के लिए गूगल पर सीधे kreditkar.com सर्च करे और हमारी वेबसाइट पर जाए.यदि लेख पसंद आया हो तो इसे दोस्तों और रिस्तेदारों के साथ शेयर करें.

Related

HDFC क्रेडिट कार्ड के नियम एवं शर्तें, 7वीं शर्त न मानने पर हो सकती जेल|HDFC Credit Card Terms And Conditions In Hindi
क्रेडिट कार्ड कैसे सेल करें, इस स्क्रिप्ट की मदद से चुटकियों बनाने के राजी होने लोग | Credit Card Sales Script In Hindi

नवीनतम लेख

  • देहरादून :(बड़ी खबर) नैनीताल जिले में प्राधिकरण का विस्तार, यह इलाके भी अब प्राधिकरण की जद में
  • CM के निर्देश, हेलीकॉप्टर संचालन को लेकर बनेगी सख्त SOP
  • उत्तराखंड : यहां खाई में गिरी कार, दो की मौत, आ रहे थे बेटी को छोड़कर
  • उत्तराखंड: प्रकृति प्रेमियों के लिए खुले विश्व धरोहर फूलों की घाटी के द्वार

केटेगरी

हमारें बारें में

हमारी वेबसाइट पर फाइनेंस से जुड़े हर मुद्दे को गहराई के साथ कवर किया जाता है. हमारी वेबसाइट पर लिखें गये लेख सत्यता की हर कसौटी पर खड़ी उतरती हैं.

जरूरी पेज

  • About Us
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy
  • Terms & Conditions
  • उत्तराखंड की ख़बरें

पोपुलर लेख

  • (5 स्टेप्स)योनो से क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें| Yono SBI Se Credit Card Apply
  • जानिए पोस्ट ऑफिस की घांसू स्कीम के बारे में, जिसमें करना होगा एक बार निवेश और हर महीने मिलेगी मोटी धनराशि
  • 1 जुलाई से लागू होगा डेबिट-क्रेडिट का नियम, ऑनलाइन कंपनियां नहीं कर पायेगी आपके कार्ड की डेटल सेव | Card tokenization in hindi
  • 5 सिंपल स्टेप्स में बिना पासबुक के अकाउंट नंबर पता करने का सबसे आसान तरीका|Bina Passbook Ke Account Number Kaise Pata Kare

©2025 Kreditkar.com