HDFC क्रेडिट कार्ड के नियम एवं शर्तें, 7वीं शर्त न मानने पर हो सकती जेल|HDFC Credit Card Terms And Conditions In Hindi

HDFC क्रेडिट कार्ड के नियम एवं शर्तें,Hdfc Credit Card Terms And Conditions In Hindi:वैसे तो HDFC बैंक की तरफ से क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते वक़्त आपको कुछ नियम और शर्तों के बारे में बताया जाता है, लेकिन उस दौरान सभी नियमों की जानकारी हासिल करना थोड़ा मुश्किल होता है.

साथ ही क्रेडिट कार्ड जब हमारे घर डिस्पैच किया जाता है उसमें भी हमें नियम और शर्तों को बतौर लिखित रूप में बताया गया होता है.ये नियम काफी जटिल होते हैं जिन्हें आम नागरिक के द्वारा समझना थोड़ा मुश्किल होता है. हम आपको आसान भाषा में एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के नियम और शर्तों की जानकारी दे रहे हैं.

आपको HDFC का क्रेडिट कार्ड बनवाने से पहले इससे जुड़े नियम और शर्तों का जानना ज़रूरी है. यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको बाद में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. आप कर्ज के माया जाल में फंस सकते हैं. कई लोगों के लिए क्रेडिट कार्ड एक ट्रैप बन जाता है जिससे बाहर निकलना का उनके लिए काफी मुश्किल हो जाता है.

HDFC Credit Card Terms And Conditions In Hindi
HDFC Credit Card Terms And Conditions In Hindi

यदि आप भी इस प्रकार की किसी परेशानी से बचना चाहते हैं तो आपको हमारे द्वारा बताई गये नियमों को अच्छे से पढ़ना चाहिए और फिर उसी प्रकार क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना चाहिए.

HDFC क्रेडिट कार्ड के नियम एवं शर्तें(HDFC Credit Card Terms And Conditions In Hindi)

वैसे तो HDFC क्रेडिट कार्ड से जुड़े कई नियम पर शर्ते हैं. लेकिन हम आपको 5 ऐसे नियम और शर्ते बता रहा है जिनका आप पर सीधे तौर पर असर पड़ता है.

#1-कार्डधारक को चुकाना होगा वार्षिक शुल्क और रिन्यूअल शुल्क

आमतौर पर हर क्रेडिट कार्ड धारक को वार्षिक शुल्क और रिन्यूअल शुल्क चुकाना ही पड़ता है. एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड धारकों को भी ये शुल्क चुकाने ही पड़ेंगे. एचडीएफसी के अलग-अलग क्रेडिट कार्ड के लिए अलग-अलग वार्षिक शुल्क और रिन्यूअल शुल्क कंपनी द्वारा निर्धारित किए गए हैं. एचडीएफसी मनी बैक क्रेडिट कार्ड वार्षिक शुल्क और रिन्यूअल शुल्क ₹500 तय किया गया है जिसमें आपको जीएसटी भी देना होगा.ऐसे ही Regalia Gold Credit Card के लिए आपको 2500 रूपये वार्षिक शुल्क चुकाना पड़ेगा.

#2-एटीएम से कैश निकालने पर भी चुकाना होगा शुल्क

आपातकाल की स्थिति में कोई भी क्रेडिट कार्ड धारक देश और विदेश के एटीएम मशीन से कैश निकाल सकता है. एटीएम से कैश निकालने की स्थिति में एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड धारक को कम से कम ₹500 या कैश निकाले गए अमाउंट का 2.50 पर्सेंट चुकाना होगा.

#3-चुकाना होगा लेट फी

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड धारकों से तय सीमा के भीतर पैसा ना चुकाने पर लेट पेमेंट की वसूली करता है. आमतौर पर बैंक 20 से 50 दिनों का ब्याज मुक्त पैसा खर्च करने की छूट देता है. लेकिन यह आपके क्रेडिट कार्ड के बिल जनरेट होने की तारीख पर निर्भर करता है.

स्टेटमेंट बैलेंसलेट पेमेंट चार्ज
100 रूपये से कम कोई चार्ज नहीं
100-500 रूपये तक 100 रूपये
501-5000 500 रूपये
5001-10000600 रूपये
100001-25000800 रूपये
25000 से अधिक 950 रूपये
HDFC लेट फी चार्जेज

#4-कार्ड खोने, चोरी होने और गलत इस्तेमाल होने की स्थिति में

यदि आपका एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड खो गया, चोरी हो गया और मिसयूज हुआ है तो आपको 24 घंटों के भीतर इसकी जानकारी बैंक को देनी होगी. जानकारी देने के बाद कार्ड को दुबारा से फिर इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. कार्ड खोने की शिकायत करने के बाद आप दुबारा से उसी कार्ड का इस्तमाल नहीं कर सकते है. यदि आप उपरोक्त किसी भी स्थिति की जानकारी बैंक को तय समय पर नहीं देते हैं तो आप कार्ड से होने वाली लेनदेन के जिम्मेदार होंगे. बैंक इसके लिए जिम्मेदार नहीं रहेगा. कार्ड खोने की FIR लिखानी भी ज़रूरी है.

#5-बिलिंग विवाद

क्रेडिट कार्ड हर महीने स्टेटमेंट जारी करता है. जिसमें हमारे द्वारा खर्च किये गये पैसों की जानकारी दी जाती है. स्टेटमेंट में लिखी गयी एक-एक जानकारी को सच माना जायेगा यदि आप 30 दिनों के भीतर किसी भी प्रकार की शिकायत बैंक के साथ दर्ज नहीं कराते हैं.

जब तक छानबीन चलेगी तब तक स्टेटमेंट में किसी भी प्रकार की त्रुटि का बैंक समाधान करेगा और टेमपेरी आधार पर में बिल सुधार या एडजस्टमेंट हो सकता है. बैंक की तरफ से छानबीन में किसी भी प्रकार की त्रुटि के न मिलने पर स्टेटमेंट में लिखे गये सभी खर्चों को फिर से बहाल किया जा सकता है.

#6-कार्ड कभी हो सकता है रद्द

HDFC कभी क्रेडिट कार्ड को रद्द कर सकता है. यह उस स्थिति में किया जा सकता है जब कार्डहोल्डर पैसे वापस करने की स्थिति से आगे निकलर डिफाल्टर होने की केटेगरी की तरफ बढ़ जाये या कार्डमेम्बर डिफॉल्ट कर जाये. इस स्थिति में क्रेडिट कार्ड यूजर बार-बार बकाया राशि और न ही न्यूतम राशि चुकाने में असमर्थ होता है. क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि न चुकाने पर क्या होता है जानने के लिए लेख पढ़ें.

#7-डिफॉल्ट होने की स्थिति

HDFC क्रेडिट कार्ड धारक के डिफॉल्ट होने की स्थिति में बैंक सैटलमेंट के लिए बार-बार कॉल, SMS, पोस्ट और मेल भेज सकता है. यहां तक कि बैंक सैटलमेंट के लिए थर्ड पार्टी का भी सहारा ले सकता है. बैंक बकाया राशि की वसूली के लिए आपके घर एजेंड भी भेज सकता है.

निष्कर्ष

इस लेख में हमने HDFC क्रेडिट कार्ड के नियम और शर्ते, HDFC Credit Card Terms And Conditions In Hindi जानकारी को विस्तार और आसान भाषा मे देने की कोशिश की है.

आपको हमारा लेख कैसा लगा कमेंट कर के बताएं यदि लेख अच्छा लगा हो इसे दोस्तो और परिवार के साथ शेयर करें.

यह वेबसाइट 2021 में कमल जोशी(Kamal Joshi) के द्वारा बनाई गई है. कमल जोशी पिछले 6 सालों में अलग-अलग मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके हैं. उन्होंने किसानों और फाइनेंस संबधित कई रिपोर्ट्स पर काम किया है साथ ही उनके द्वारा लिखे गए लेख विश्वसनीयता की हर कसौटी पर खरे उतरते हैं.

Leave a Comment