एसबीआई बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखें(5सैंपल)|SBI Application in Hindi

एसबीआई बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखें,sBI bank application in hindi: यदि आप इस लेख को पढ़ रहे हैं तो अवश्य ही आपका स्टेट बैंक में खाता है. जब खाता है तो आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में किसी ना किसी परेशानी को बैंक मैनेजर के समक्ष रखने के लिए एप्लीकेशन की जरूरत पड़ी होगी.

इस लेख में हम ऐसे ही खाताधारकों के लिए एप्लीकेशंस के पास सैंपल्स अलग-अलग स्थितियों के अनुसार लेकर आए हैं. आप की परेशानी किस प्रकार की है. इसकी जानकारी हमें नहीं है लेकिन हम अपने अंदाज से कुछ परेशानियों और स्थितियों का समावेश एप्लीकेशन में किया है. आप हमारे द्वारा बताई गई परेशानी से अपनी परेशानी या शिकायत की अगला बदली कर दे.

स्टेट बैंक के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

यदि आपको अपने खाते से संबंधित किसी भी कार्य के लिए स्टेट बैंक में एप्लीकेशन लिख कर देना है तो नीचे दिए गए बिंदुओं का अनुसरण करके आप अपने स्टेट बैंक के लिए एप्लीकेशन को लिखकर शाखा प्रबंधक या उप – शाखा प्रबंधक के पास जमा कर सकते हैं।

  • सर्वप्रथम सेवा में लिखें के पश्चात जिस को एप्लीकेशन देना चाहते हैं उनको संबोधित करते हुए उनका पद लिखें फिर अपनी शाखा का नाम तथा पता लिखें जिस प्रकार नीचे दिए गए के लिए एप्लीकेशन में लिखा गया है।
  • इसके पश्चात विषय लिखना है विषय में आपको किस समस्या हेतु एप्लीकेशन देना है इसे उल्लेखित करना है इसका उदाहरण नीचे लिखे गए एप्लीकेशन में दिया गया है।
  • इसके पश्चात आप दो से तीन लाइनों में अपनी समस्या तथा इसका किस प्रकार आप समाधान चाहते हैं उसको उल्लेखित करें इसका भी उदाहरण नीचे लिखे गए एप्लीकेशन में दिया गया है।
  • अंत में आपको अपना नाम व पता तथा मोबाइल नंबर लिखना है इसके साथ एप्लीकेशन जिस दिन दिया जा रहा हो उस दिन का तारीख भी अवश्य ही डालना है। यदि आप को नहीं समझ में आ रहा है तो नीचे दिए गए एप्लीकेशन की मदद से लिख सकते हैं।
  • अगर आप यह सोच रहे हैं कि हम इसे कैसे लिखेंगे तो हमने आपके लिए एक डेमो एप्लीकेशन लिखा हुआ है। जिसे देखकर आप समझ सकते हैं तथा इसी प्रकार से अपनी समस्या को लिखते हुए एप्लीकेशन लिख कर शाखा प्रबंधक के पास जमा कर सकते हैं।एस बी आई बैंक स्टेटमेंट कितने तरीकों से प्राप्त किया जा सकता है

स्टेट बैंक के लिए एप्लीकेशन लिखने का फॉर्मेट (SBI Bank Application In Hindi)

सेवा में

श्रीमान शाखा प्रबंधक

भारतीय स्टेट बैंक (अपने SBI Bank की शाखा का नाम लिखें

लालगंज, प्रतापगढ़ (अपने एसबीआई बैंक का पता लिखें)

विषय :-  यहां पर आप अपनी समस्या लिखें जिस हेतु स्टेट बैंक के लिए एप्पलीकेशन लिख रहे हैं।

महोदय

सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। जिसमें मेरा खाता (खाता संख्या लिखें) है। महोदय कारण है कि मुझे पैसों के लेनदेन में बहुत ही समस्या का सामना करना पड़ रहा है (अपना कारण लिखे) इसीलिए मैं इस समस्या के समाधान हेतु एक चेक बुक चाह रहा हूँ।                                                  

अतः आपसे निवेदन है कि आप हमारे खाते पर एक चेक बुक प्रदान करने की कृपा करें। जिससे मेरे समस्या का समाधान हो जाएगा और मैं सदा जीवन भर आभारी रहूँगा

आपका विश्वासी

नाम :- मोहन सिंह

खाता संख्या :- 45895758         

मोबाइल नंबर :-

हस्ताक्षर

स्टेट बैंक के लिए एप्लीकेशन लिखने का फॉर्मेट (SBI Bank application in Hindi)

सेवा में ,

श्रीमान शाखा प्रबंधक

भारतीय स्टेट बैंक , (लखनऊ )

29 अक्टूबर 2020

विषय :- खाता संख्या (45895758 ) भोपाल ट्रांसफर करने हेतु

महोदय ,

 सविनय निवेदन है कि मैं मोहन सिंह आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मैं अपना बैंक खाता आपके भोपाल शहर के नागर रोड ब्रांच में ट्रांसफर करवाना चाहता हूँ क्योंकि हम सभी परिवार लखनऊ से भोपाल शिफ्ट हो रहे हैं।

अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरे खाते को जल्द से जल्द ट्रांसफर करवा दें , इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।

आपका विश्वासी

नाम :- मोहन सिंह

खाता संख्या :- 45895758         

मोबाइल नंबर :-

हस्ताक्षर

स्टेट बैंक के लिए एप्लीकेशन लिखने का फॉर्मेट (SBI Bank Application Format in Hindi)

सेवा मे

 श्रीमान शाखा प्रबंधक

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI)

रोहिणी (दिल्ली)

विषय:- संयुक्त बचत खाता बंद कराने के संबंध में

महोदय जी,

सविनय निवेदन यह है की मेरा नाम ………………… (अपना पूरा नाम लिखे) और मेरी पत्नी का नाम ………………(अपने पत्नी का नाम लिखे) है, हमारा संयुक्त बचत खाता आपके भारतीय स्टेट बैंक (अपना बैंक का नाम लिखे) शाखा ………………. (अपने बैंक शाखा का नाम लिखे) में है, जिसका खाता संख्या ………………(अपना संयुक्त बचत खाता संख्या लिखे) है, हम दोनों अपने पर्सनल कारणों से अपना ये संयुक्त बचत खाता बंद कराना चाहते हैं ।

अतः श्रीमान आपसे मेरा नम्र निवेदन है की हमारा ये संयुक्त बचत खाता बंद करने का कृपया करे और हमारे इस संयुक्त बचत खाता में जितनी भी रकम शेष है वह हमे नगद देने का कृपया करे।

आपका विश्वासी                                                                              

नाम:-                                                                           

खाता संख्या:-                                                                              

मोबाइल नंबर:-                                                                             

पता:-                                                                             

दिनांक:-

हस्ताक्षर – (आपके हस्ताक्षर करे)

मोबाइल नम्बर – (बैंक खाते से लिंक मोबाइल नम्बर लिखे )

बैंक खाता ट्रान्सफर होने में कितने दिन लगते हैं ?

बैंक खाता ट्रान्सफर होने में 4-5 वर्किंग दिन लगते हैं.

खाता ट्रांसफर करवाने के लिए क्या करना पड़ता है?

खाता ट्रान्सफर करने के लिए आपको जिस बैंक में खाता है वहां एप्लीकेशन देनी होगी और एप्लीकेशन में जिस जगह के बैंक में खाता ट्रान्सफर करना चाहते हैं वहां की डिटेल देनी ज़रूरी है.

बैंक खाता ट्रान्सफर करने में कितना खर्चा आता है ?

यदि आप सेम बैंक की दूसरी ब्रांच में खाता ट्रान्सफर करवाते हैं तो आपको कोई चार्जेज नहीं देने होते हैं लेकिन आप दूसरे बैंक में ट्रान्सफर करवाते हैं तो बैंक आपसे मामूली सा चार्ज वसूलता है

यह वेबसाइट 2021 में कमल जोशी(Kamal Joshi) के द्वारा बनाई गई है. कमल जोशी पिछले 6 सालों में अलग-अलग मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके हैं. उन्होंने किसानों और फाइनेंस संबधित कई रिपोर्ट्स पर काम किया है साथ ही उनके द्वारा लिखे गए लेख विश्वसनीयता की हर कसौटी पर खरे उतरते हैं.

4 thoughts on “एसबीआई बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखें(5सैंपल)|SBI Application in Hindi”

Leave a Comment