एसबीआई बीपीसीएल क्रेडिट कार्ड के लाभ(9फ़ायदे) |SBI BPCL Credit Card Benefits In Hindi

एसबीआई बीपीसीएल क्रेडिट कार्ड के लाभ,SBI BPCL Credit Card Benefits In Hindi:देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) के दामों ने सभी को परेशान कर रखा है, लेकिन अगर आपको फ्यूल खर्च पर कैशबैक दिया जाए तो आप क्या कहेंगे? अगर आप भी फ्यूल खर्च पर पैसे बचाना चाहते हैं तो आपके लिए एसबीआई बीपीसीएल क्रेडिट कार्ड(sbi bpcl card benefits in hindi) एक बेहतरीन कार्ड साबित हो सकता है.

SBI BPCL Credit card भारत पेट्रोलियम के सहयोग से लॉन्च किया गया है। यह आपको अपने ईंधन खर्च पर भारी बचत करने देता है। इसके अतिरिक्त, यह वेलकम गिफ्ट वाउचर, प्रीमियम सिक्योरिटी, कॉन्टैक्टलेस एडवांटेज और भी बहुत कुछ प्रदान करता है.

SBI BPCL Credit Card Benefits In Hindi

BPCL SBI card benefits in hindi के इस लेख में आपको काफी कुछ जानने को मिलेगा. SBI BPCL Credit card Benefits in hindi लेख के माध्यम से आप तक क्रेडिट कार्ड सम्पूर्ण जानकरी पहुंचाने की कोशिश की गयी है.

एसबीआई बीपीसीएल क्रेडिट कार्ड क्या है

एसबीआई कार्ड ने भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) के साथ मिलकर ‘एसबीआई बीपीसीएल क्रेडिट कार्ड(SBI BPCL Credit Card)लांच किया है। यह कार्ड उन उपभोक्ताओं के लिए है जिनका कार, मोटरसाइकिल का उपयोग ज्यादा है. इस कार्ड से तेल भरवाने पर उन्हें कई लाभ प्राप्त होते हैं.

एसबीआई बीपीसीएल क्रेडिट कार्ड के फायदे(BPCL SBI Card Benefits in Hindi)

एसबीआई बीपीसीएल क्रेडिट कार्ड के कई लाभ है. हम एक-एक करके सभी फायदों की जानकारी आपको दे रहे हैं.

1-वेलकम गिफ्ट्स

SBI BPCL Credit Card के लिए 1499 रुपये का सालाना सदस्यता शुल्क देने पर वेलकम गिफ्ट के तौर पर 1500 बोनस रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिलेंगे.रिवार्ड प्वाइंट्स को कार्ड होल्डर्स के खाते में सालाना सदस्यता शुल्क का भुगतान करने के 30 दिनों के भीतर क्रेडिट कर दिया जाएगा.

2-वैल्यूबैक गिफ्ट्स

BPCL Credit card से बीपीसीएल के पेट्रोल पंप्स से तेल खरीदने पर 7.25 फीसदी का वैल्यूबैक मिलेगा। एक बिलिंग साइकिल में अधिकतम 2500 रिवार्ड प्वाइंट्स मिल सकते हैं।चार हजार रुपये तक के ट्रांजैक्शन पर 6.25 फीसदी का वैल्यूबैक और 1 फीसदी फ्यूल सरचार्ज वेवर मिलेगा।

3-अन्य लाभ

  • बीपीसीएल फ्यूल, लुबिक्रेंट्स और भारत गैस पर हर 100 रुपये के खर्च पर 25 रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिलेंगे|
  • डाइनिंग, डिपार्टमेंटल स्टोर्स, ग्रॉसरी और मूवीज पर हर 100 रुपये के खर्च पर 10 रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिलेंगे।
  • एक कैलेंडर वर्ष के दौरान देश में डोमेस्टिक वीजा लांज विजिट कर सकेंगे, हर तिमाही में अधिकतम एक बार सालाना 3 लाख रुपये के खर्च पर 2 हजार रुपये का गिफ्ट वाउचर मिलेगा।
  • 1 लाख रुपये का फ्रॉड लाइबिलिटी कवर मिलेगा।
  • सालाना 2 लाख रुपये के खर्च पर अगले साल सालाना फी माफी।
  • अन्य बैंकों के क्रेडिट कार्ड के आउटस्टैंडिंग बिल को बीपीसीएल एसबीआई कार्ड में ट्रांसफर कर कम दरों पर बिल चुकाएं।
  • इस कार्ड के जरिए 2500 रुपये या इससे अधिक की खरीद पर पूरे बिल को मंथली इंस्टॉलमेंट्स के जरिए चुकता करें. इसके लिए आपको एसबीआई कार्ड की वेबसाइट पर लॉग इन कर बिल को फ्लेक्सी पे में कंवर्ट करने का विकल्प चुनना होगा|
  • हालांकि फ्लेक्सीपे में कंवर्ट करने के लिए आपके पास ट्रांजैक्शन के बाद 30 दिनों तक का ही समय रहेगा।
  • ईजी मनी की सुविधा के तहत एसबीआई कार्ड की वेबसाइट पर जाकर इसे बुक करें और अपने कैश लिमिट के बराबर मूल्य का ड्राफ्ट या चेक आपको घर बैठे मिल जाएगा।

एसबीआई बीपीसीएल क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं क्या है ( SBI BPCL Credit Card Features in hindi)

  • एसबीआई बीपीसीएल क्रेडिट कार्ड लेने पर 2000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट पाएं जिनका मूल्य 500 रु. के बराबर है।
  • फ्यूल खरीद के लिए कार्ड का प्रयोग करने पर 4.25% वैल्यूबैक. बीपीसीएल पम्प से फ्यूल खरीदने पर 13 x रिवॉर्ड पॉइंट । 4000 रु. तक का फ्यूल खरीदने पर 1% फ्यूल सरचार्ज माफ़. एक महीने में अधिकतम 100 रु. का सरचार्ज माफ़ । रिटेल खरीदारी के लिए प्रति 100 रु. खर्च पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट पाएं ।
  • कार्ड द्वारा यूटिलिटी बिल भुगतान करें और रिवॉर्ड पॉइंट 5 गुना बढाएं ।
  • डिपार्टमेंटल स्टोर, फिल्म टिकट रेस्टोरेंट में खानपान संबंधित खर्च पर 5 गुना रिवॉर्ड पॉइंट पाएं |                                                                       

एसबीआई बीपीसीएल क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें

  • फिर नए पेज को स्क्रोल करना होगा जहां आपको ट्रेवल और फ्यूल की केटेगरी दिखाई देगी
  • तत्पश्चात आपको SBI BPCL Credit Card के सामने अप्लाई के आप्शन पर क्लिक करना होगा
  • अब नया पेज खुलने के बाद आपको अपनी डिटेल्स भरनी होगी
  • आप SBI CREDIT CRAD Referral Code के आप्शन पर यह कोड डालें
  • इसके बाद आपको अपनी काम की जानकारी इसके अंदर डाल देनी है।
  • इसके बाद आपको बताना है की आप हर साल और हर महीने का कितना कमाते हो।
  • इसके बाद आपकी एप्लीकेशन रिव्यु में चली जाएगी।
  • इसके बाद आपको एसबीआई के तरफ से एक कॉल आएगा।
  • इसके बाद अगर सब कुछ ठीक रहता है तो आपका कार्ड एप्रूव्ड कर दिया जाता है।
  • इसके बाद आपको  21 दिन के अंदर कार्ड आपके घर पर मिल जाएगा।

एसबीआई बीपीसीएल क्रेडिट कार्ड लेने के लिए कौन–कौन आवेदन कर सकता है

  • आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
  • आवेदन कर्ता की आयु कम से कम 18 वर्ष की होनी चाहिए।
  • आवेदन कर्ता की आयु  60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदन कर्ता की आय का एक रेगुलर सोर्स होना चाहिए।
  • आवेदन कर्ता का पिछला क्रेडिट स्कोर और क्रेडिट इतिहास अच्छा होना चाहिए। इसके अतिरिक्त उसे पते, पहचान और आय का प्रमाणपत्र देना पड़ता है ।

ज़रूरी दस्तावेज़

  • प्रूफ ऑफ़ आइडेंटिटी (PAN Card, Aadhar Card, Driver’s License, Passport) इनमे से कोई एक आपको देना पड़ेगा।
  • प्रूफ ऑफ़ एड्रेस (Aadhar Card, Driver’s License, Passport) इनमे से कोई एक आपको देना पड़ेगा। प्रूफ ऑफ़ इनकम (Latest Salary Slip, Last 3 Months Bank Statement) इनमे से कोई एक आपको देना पड़ेगा।

sbi bpcl credit card hindi customer care number

1800-11-2211 (toll-free), 1800-425-3800 (toll-free) or 080-26599990

SBI BPCL Credit Card Benefits In Hindi

बीपीसीएल कार्ड से जुड़े सवाल

क्या मैं एसबीआई बीपीसीएल क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स को कैश में बदल सकता हूं?

जी नहीं आप क्रेडिट कार्ड में अर्जित रीवार्ड प्वाइंट्स को केस में नहीं बदल सकते बल्कि उन पॉइंट की मदद से आप अलग-अलग कूपन जैसे ऐमेज़ॉन का कूपन और अन्य चीजें प्राप्त कर सकते हैं.

निष्कर्ष

इस लेख में हमने एसबीआई बीपीसीएल क्रेडिट कार्ड के सभी लाभों(SBI BPCL Credit Card Benefits In Hindi) को बताने की कोशिश की है. यदि लेख पढ़ने के बाद भी किसी प्रकार का डाउट आपके जेहन में आता है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं.

यह वेबसाइट 2021 में कमल जोशी(Kamal Joshi) के द्वारा बनाई गई है. कमल जोशी पिछले 6 सालों में अलग-अलग मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके हैं. उन्होंने किसानों और फाइनेंस संबधित कई रिपोर्ट्स पर काम किया है साथ ही उनके द्वारा लिखे गए लेख विश्वसनीयता की हर कसौटी पर खरे उतरते हैं.

Leave a Comment